SHAYARI 28-07-2027

आसमां उसका ज़मीं उसकी सितारे उसके !

रौशनी देते हैं आँखों को नज़ारे उसके !!

उसकी मर्ज़ी है डुबो दे के बचा ले मुझको !

कश्तीयां उसकी भँवर उसके कनारे उसके !!

~ नय्यर जलालपुरी

उनको जब बेनक़ाब देखा है !

रात मे आफ़ताब देखा है !!

जब वो आए तो ये हुआ महसूस  !

बज़्म मे माहताब देखा है !!

~ डी सी पांडे नज़र

- - - -

सीने मे तूफान दबाना पड़ता है !

आँखों को अंजान बनाना पड़ता है !!

उनका क्या है निकल पड़े हैं बेपरदा !

हमको तो ईमान बचाना पड़ता है !!

- विजय तिवारी

आपके रूबरू होते ही निखर जाते हैं !

आपको देख के आईने सँवर जाते हैं !!

ये शरारत है, सियासत है कि मजबूरी !

आप हर बात पे हाँ कह के मुकर जाते हैं !!

- विजय तिवारी

तेज़ हो जाता है ख़ुशबू का सफ़र शाम के बाद !

फूल इस शहर मे खिलते हैं मगर शाम के बाद !!

मेरे बारे मे कोई कुछ भी कहे सब मंज़ूर !

मुझको रहती ही नहीं अपनी ख़बर शाम के बाद !!

- कृष्ण बिहारी नूर



Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...