SURGICAL ATTACK OF INDIAN ARMY-भारत ने किया सर्जिकल स्ट्राइक - अंदर घुस कर मारा उरी में आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले के 10 दिन बाद भारतीय सेना ने घर में घुसकर पाकिस्तान को दहशत का ट्रेलर दिखा दिया है. 10 दिनों के दौरान सैकड़ों घंटों तक बंद कमरे में बदमिजाज पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाने के लिए 28-29 सितंबर की दरम्यानी रात चुनी. चार घंटे के इस ट्रेलर में भारत ने यह बता दिया कि यदि पाकिस्तान अब भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो आने वाले दिन उसके लिए और भारी पड़ेंगे. भारतीय सेना ने कल रात पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में घुसकर आतंकियों के लॉन्च पैड तबाह कर दिए. स्पेशल फोर्सेज के कमांडो ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देते हुए आतंकियों के 8 कैंप तबाह कर दिए. करीब 4 घंटे चले इस ऑपरेशन में 38 आतंकी मारे गए. आतंकियों को बचाने के चक्कर में 2 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए. ताजा घटना से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है. दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सरकार और सेना को बधाइयां मिल रही हैं तो पाकिस्तान की फौज इ
Posts
Showing posts from September, 2016
- Get link
- X
- Other Apps
समाज वादी पार्टी का विजय लक्ष २०१७ आज श्री राहुल निगम वारसी, सदस्य, उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी आयोग, उत्तर प्रदेश शासन ने ग़रीब लोगों केलिए ११ बसों में लगभग ७०० जायरीनों को ज़ियारत मई मुफ़्त लाने , ले जाने , नाश्ता , खाना सभी सुविधाएँ देते हुए एक नेक कार्य किया । इस मौके पर माननीय नीलम रोमिला सिंह, रीता बहादुर सिंह, श्री सतीश निगम , शहर क़ाज़ी मौलाना आलम राजा नूरी साहेब तशरीफ़ लाये और काफिले को रवाना किया । पुरे कार्यकृम का संचालन प्रदीप श्रीवास्तव, पूर्व आयकर अधिकारी एवं ग़ज़ल गायक ने किया । सभी ने दिल से श्री राहुल निगम के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
- Get link
- X
- Other Apps
नगर व देशवासियों से अपील ==================== आतंकी कैम्पों का हवाई हमलों में नष्ट होने के बाद तिलमिलाहट में देश में छुपे हुए और आम लोगों में घुले-मिले हुए आतंकी ( sleeper cells ) देश के विभिन्न हिस्सों में विस्फोट आदि करके भारत को चोट पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं। इसलिए जो जहाँ हैं, वहीँ अपने आस पास में संदिग्ध व्यक्तियों और संदिग्ध वस्तुओं के बारे में लोगों को जागरूक करें। भीड़ भाड़ वाली जगहों जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मुख्य बाजार, स्कूल-कॉलेज, मंदिर मसजिद चर्च, गुरुद्वारा, मेला, जलूस आदि पर विशेष नज़र रखें। बच्चों और महिलाओं को खतरे से अच्छी तरह आगाह कर दें ताकि वे भी अपने स्तर पर बचाव करें। फौजें भी देशवासियों की एकता के दम पर लड़ती हैं। अपना ख्याल रखें। जय हिंद
- Get link
- X
- Other Apps
मुख्यमंत्री बनने पर भविष्य में शपथ का प्रारूप ♥ मैं ईश्वर की शपथ लेता हूँ कि मैं सदैव पापा जी का आज्ञाकारी रहूँगा, उनका कहा कभी नहीं टालूँगा । सारे फैसले उनसे पूछकर ही करूंगा । मैं यह भी प्रतिज्ञान करता हूँ कि कभी किसी भी चाचा जी को नाराज नहीं करूँगा, तथा किसी को भी अंकिल जी नहीं कहूंगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में मैं भ्रष्ट मंत्रियों के खिलाफ कभी कोई कार्रवाई नहीं करूँगा और गलती से अगर कोई कार्रवाई कर भी डाली तो पापाजी के कहते ही वह कार्रवाई तुरंत रद्द भी कर दूँगा। मैं पापाजी के प्रति सदैव सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूँगा। परिवार की आड में प्रदेश जाये भाड में
- Get link
- X
- Other Apps
अमृत वचन: कबीरा ते नर अँध है, गुरु को कहते और । हरि रूठे गुरु ठौर है, गुरु रूठे नहीं ठौर ।। अर्थ --- जो लोग गुरु और प्रभु को अलग समझते हैं...वो सच नहीं पहचानते... क्योकीं अगर प्रभु अप्रसन्न हो जाएँ तो हम गुरु की शरण में जा सकते हैं... लेकिन अगर गुरु अप्रसन्न हो जाएँ,,, तो प्रभु भी हमे शरण नहिं देंगे।
पूरबी भाषा में सूफी कलाम
- Get link
- X
- Other Apps
BAS YAAR TUHI BAATYA बस यार तुहीं बाट्या दिलदार तुहीं बाट्या ! हमसे गरीबवन कै संसार तुहीं बाट्या !! का हार फूल लावे का दीप जल चढ़ावे ! जिउ जान हो निछावर अस यार तुहीं बाट्या !! सगरो जगत में महकी ख़ुशबू तोहार बालम ! फूलों में हर चमन के सिंगार तुहीं बाट्या !! ज़िंदा तुम्हारे दर से मंगता तोहार बाटै ! ऐसन रहम करैय्या सरकार तुहीं बाट्या !! पतवार है सलामत मंझधार क्या करेगा ! हे नाव के खेवैय्या पतवार तुहीं बाट्या !! ~ हज़रत शाह मंज़ूर आलम " कलंदर मौजशाही" ( हुज़ूर साहेब-हमारे पीर) GOOLAR KE PHOOL PART ONE TYPED ON 15/09/2016
- Get link
- X
- Other Apps
PEER TORI CHAUKHAT PE BOLE LAAL MUNIYA पीर तोरी चौखट पे बोले लाल मुनिया ! बोले लाल मुनियाँ तो झूमे सारी दुनिया !! मेरे जुनूँ में रंगे वफ़ा है मैं हूँ पुजारी वो देवता है मुझको तो ख़ाली इतना पता है कि उसके ही दर से मुक़द्दर जुड़ा है पीर तोरी चौखट पे बोले लाल मुनिया ! बोले लाल मुनियाँ तो झूमे सारी दुनिया !! हमारी सदा थी सदा कौन सुनता भिखारी की झोली भला कौन भरता नज़र इतनी हमपर कोई भी न करता अगर वो मसीहा न बनकर उतरता पीर तोरी चौखट पे बोले लाल मुनिया ! बोले लाल मुनियाँ तो झूमे सारी दुनिया !! ये दिल और दिल की तमन्ना है तुमसे ख़ुदा हो ख़ुदा और ये बन्दा है तुमसे ये सूरज तुम्हारा ये चन्दा है तुमसे सुनो ये कि जो कुछ है ज़िंदा है तुमसे पीर तोरी चौखट पे बोले लाल मुनिया ! बोले लाल मुनियाँ तो झूमे सारी दुनिया !! ~ हज़रत शाह मंज़ूर आलम " मौजशाही कलंदर " ( - हुज़ूर साहेब , हमारे पीर)
- Get link
- X
- Other Apps
लेगा ख़बरिया कौन हमारी , तुम बिन कौन सुनेगा ! हुज़ूर मेरा कोई नहीं , करना नज़र सरकार ! हुज़ूर मेरा कोई नहीं ! जब ऐ सबा तू तैबा को जाना मेरी तरफ से उनको सुनाना तुम्हारी ख़ुदाई तुम्हारा ज़माना तुम बस नज़र से न अपनी गिराना करना नज़र सरकार ! हुज़ूर मेरा कोई नहीं ! काली कमलिया काँधे तुम्हारे दाता हमारे बीरन हमारे औरों मे क्या है हम क्या बिचारे ये संसार तुम्हारे सहारे करना नज़र सरकार ! हुज़ूर मेरा कोई नहीं ! रंगे जुनूँ की आलम ही न्यारे कश्तिये दिल है तुम्हारे हवाले कैसा मुक़द्दर कैसे सहारे काफ़ी हुई इतना बस तुम हमारे करना नज़र सरकार ! हुज़ूर मेरा कोई नहीं ! ~ हज़रत शाह मंज़ूर आलम " मौजशाही कलंदर" / हुज़ूर साहेब ( हमारे पीर)
CURRENT NEWS~NAGAR NIGAM
- Get link
- X
- Other Apps
ये है कानपुर स्थित मोतीझील जहाँ सैकड़ों लोग सुबह शाम टहलने आते हैं । यहां पर फूलों की वाटिका भी है और फूल तोडना मना है । अब इन महिला को देखिये सुबह आ कर सारे गुलाब के फूल तोड़ने लगी मेरे टोकने पर भी नहीं मानी । और खास बात ये है कि किसी भी व्यक्ति ने साथ नहीं दिया बस लोग देखते हुए निकल जा रहे थे । अगर इनमे से दो चार भी आ जाते तो यह महिला या इस तरह के लोगों के हौसले पस्त हो जाते और आगे से नहीं करते और देखने वाले भी नसीहत लेते और इस तरह का कार्य शायद न करते । मित्रों आपसे निवेदन है कि समाज के प्रति जागरूक बनिए ग़लत बात का किसी भी तरह से समर्थन मत करिये क्यों की आप की खामोशी इन ग़लत लोगों को मौन समर्थन देती है और इनके हौसले बुलंद हो जाते हैं । आईये हम प्रतिज्ञा करें की गलत कार्य को करने वालों को टोंक कर उसे ग़लती का एहसास कराएँगे । समाज के प्रति, शहर के प्रति और देश के प्रति हमारा यह नैतिक कर्तव्य बनता है । आज का दिन आप सभी को शुभ हो । आपका, प्रदीप श्रीवास्तव