
SURGICAL ATTACK OF INDIAN ARMY-भारत ने किया सर्जिकल स्ट्राइक - अंदर घुस कर मारा उरी में आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले के 10 दिन बाद भारतीय सेना ने घर में घुसकर पाकिस्तान को दहशत का ट्रेलर दिखा दिया है. 10 दिनों के दौरान सैकड़ों घंटों तक बंद कमरे में बदमिजाज पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाने के लिए 28-29 सितंबर की दरम्यानी रात चुनी. चार घंटे के इस ट्रेलर में भारत ने यह बता दिया कि यदि पाकिस्तान अब भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो आने वाले दिन उसके लिए और भारी पड़ेंगे. भारतीय सेना ने कल रात पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में घुसकर आतंकियों के लॉन्च पैड तबाह कर दिए. स्पेशल फोर्सेज के कमांडो ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देते हुए आतंकियों के 8 कैंप तबाह कर दिए. करीब 4 घंटे चले इस ऑपरेशन में 38 आतंकी मारे गए. आतंकियों को बचाने के चक्कर में 2 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए. ताजा घटना से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है. दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सरकार और सेना को बधाइयां मिल रही हैं तो पाकिस्तान की फ...