मुख्यमंत्री बनने पर भविष्य में शपथ का प्रारूप ♥
मैं ईश्वर की शपथ लेता हूँ कि मैं सदैव पापा जी का आज्ञाकारी रहूँगा, उनका कहा कभी नहीं टालूँगा । सारे फैसले उनसे पूछकर ही करूंगा ।
मैं यह भी प्रतिज्ञान करता हूँ कि कभी किसी भी चाचा जी को नाराज नहीं करूँगा, तथा किसी को भी अंकिल जी नहीं कहूंगा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में मैं भ्रष्ट मंत्रियों के खिलाफ कभी कोई कार्रवाई नहीं करूँगा और गलती से अगर कोई कार्रवाई कर भी डाली तो पापाजी के कहते ही वह कार्रवाई तुरंत रद्द भी कर दूँगा।
मैं पापाजी के प्रति सदैव सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूँगा।
परिवार की आड में प्रदेश जाये भाड में
मैं ईश्वर की शपथ लेता हूँ कि मैं सदैव पापा जी का आज्ञाकारी रहूँगा, उनका कहा कभी नहीं टालूँगा । सारे फैसले उनसे पूछकर ही करूंगा ।
मैं यह भी प्रतिज्ञान करता हूँ कि कभी किसी भी चाचा जी को नाराज नहीं करूँगा, तथा किसी को भी अंकिल जी नहीं कहूंगा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में मैं भ्रष्ट मंत्रियों के खिलाफ कभी कोई कार्रवाई नहीं करूँगा और गलती से अगर कोई कार्रवाई कर भी डाली तो पापाजी के कहते ही वह कार्रवाई तुरंत रद्द भी कर दूँगा।
मैं पापाजी के प्रति सदैव सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूँगा।
परिवार की आड में प्रदेश जाये भाड में
Comments
Post a Comment