CURRENT NEWS~NAGAR NIGAM

ये है कानपुर स्थित मोतीझील जहाँ सैकड़ों लोग सुबह शाम टहलने आते हैं । यहां पर फूलों की वाटिका भी है और फूल तोडना मना है । अब इन महिला को देखिये सुबह आ कर सारे गुलाब के फूल तोड़ने लगी  मेरे टोकने पर भी नहीं मानी । और खास बात ये है कि किसी भी व्यक्ति ने साथ नहीं दिया बस लोग देखते हुए निकल जा रहे थे । अगर इनमे से दो चार भी आ जाते तो यह महिला या इस तरह के लोगों के हौसले पस्त हो जाते और आगे से नहीं करते और देखने वाले भी नसीहत लेते और इस तरह का कार्य शायद न करते । मित्रों आपसे निवेदन है कि समाज के प्रति जागरूक बनिए ग़लत बात का किसी भी तरह से समर्थन मत करिये क्यों की आप की खामोशी इन ग़लत लोगों को मौन समर्थन देती है और इनके हौसले बुलंद हो जाते हैं ।
आईये हम प्रतिज्ञा करें की गलत कार्य को करने वालों को टोंक कर उसे ग़लती का एहसास कराएँगे । समाज के प्रति, शहर के प्रति और देश के प्रति हमारा यह नैतिक कर्तव्य बनता है । आज का दिन आप  सभी को शुभ हो ।
आपका,
प्रदीप श्रीवास्तव




Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

Kavi Gopal Ji Shukla_Yaad Rahey Patni Do Dhari Talwar Hai_याद रहे पत्नी ...

गुरुदेव मेट्रो स्टेशन,कानपुर से कानपुर यूनिवर्सिटी तक सड़क का बद्द्तर हाल...