मोदी के रिश्तेदार

मोदी के भाई भतीजों के कुछ नाम दे रहा हूँ और उन नामो के आगे उनकी हैसियत भी दर्ज करा रहा हूँ, इस फेहरिस्त पर पहले नज़र डालें....

1) सोमभाई (75 वर्ष) रिटायर्ड स्वास्थ्य अधिकारी , आश्रम में प्रवास 
2)अमृतभाई (72 वर्ष) निजी फैक्ट्री में वर्कर, रिटायर्ड
3)प्रह्लाद  (64 वर्ष) राशन की दूकान
4)पंकज (58  वर्ष) सूचना विभाग में कार्यरत
5)भोगीलाल (67 वर्ष) परचून की दूकान
6)अरविन्द (64 वर्ष) कबाड़ का फुटकर काम
7)भरत  (55 वर्ष) पेट्रोल पंप पर अटेंडेंट
8)अशोक(51 वर्ष) पतंग और परचून की दूकान
9)चंद्रकांत (48  वर्ष) गौशाला में सेवक
10)रमेश (64 वर्ष ) कोई जानकारी नही
11)भार्गव (44 वर्ष) कोई जानकारी नही
12)बिपिन (42 वर्ष ) कोई जानकारी नही

ऊपर के चार व्यक्ति,  प्रधानमंत्री मोदी के सगे भाई है। नंबर 5  से लेकर 9 तक मोदी के सगे चाचा नरसिंहदास मोदी के बेटे है। यानी प्रधानमंत्री के चचेरे भाई। नंबर 10 पर रमेश, जगजीवनदास मोदी के पुत्र है। नंबर 11 पर भार्गव, चाचा कांतिलाल के बेटे हैं..और सबसे अंतिम यानी बिपिन, प्रधानमंत्री मोदी के सबसे छोटे चाचा जयंती लाल मोदी के बेटे है।
मेरी गुजारिश टीवी  के उन क्रांतिकारी पत्रकारों से है, जो एक वक़्त एक नीली वैगन 'आर' कार को दिन रात दिखाकर राजनीति की शुद्धिकरण की दुहाई देते थे।  मेरी गुज़ारिश है कि ज़रा ऊपर दी गयी फेहरिस्त में दर्ज लोगों के पास भी कैमरा लेकर  जाइयेगा। जरा गुजरात जाकर, हमें कबाड़ी वाले अरविन्द और पतंग बेचने वाले अशोक की कहानी भी दिखाएं। प्रधानमंत्री का भाई कबाड़ बेच रहा है और एक भाई पतंग और मांझा 
और हाँ , वाडनगर के लालवाड़ा पेट्रोल पंप पर जाकर ज़रा अपनी टैक्सी में अटेंडेंट , अशोक भाई से तेल भरवाते हुए बाइट ज़रूर लीजियेगा। सब देखेंगे कैसे मोदी का भाई आपकी गाडी में तेल भर रहा है। मौक़ा मिले तो  मोदी के एक और भाई  अरविन्द जी से टीन के पुराने कनस्तर खरीद लाइयेगा। और हाँ वाडनगर के घी कांटा बाजार में मोदी की भाभी आपको एक फूड स्टाल में मिलेंगी ..भाभी जी से खरीदारी करके कुछ न कुछ तो हमारे लिए लाइयेगा।
ऐसे समय में जब राजनीति में व्यक्ति सिर्फ अपना और अपने परिवार का स्वार्थ सिद्ध कर रहा है, ऐसे में मोदी जी सिर्फ और सिर्फ देश के लिए काम कर रहे हैं।

मित्रो! क्या इसे केवल पढ़कर छोड़ देंगे, या दूसरों से शेयर भी करेंगे??

Comments

Popular posts from this blog

GHAZAL LYRIC- झील सी ऑंखें शोख अदाएं - शायर: जौहर कानपुरी

Ye Kahan Aa Gaye Hum_Lyric_Film Silsila_Singer Lata Ji & Amitabh ji

SUFI_ NAMAN KARU MAIN GURU CHARNAN KI_HAZRAT MANZUR ALAM SHAH