Posts

Showing posts from November, 2020

ROOH-E-SHAYARI-01.12.2020

Image
वो आज बच के निकलते हैं मेरे साये से , कि मैंने जिनके लिए ग़म की धूप झेली थी ! चढ़ा रहे हैं वही आज आस्तीं मुझ पर , कि जिनकी पीठ पर कल तक मेरी हथेली थी ! ~ माहिर रतलामी पसीना उम्र भर का उसकी गोद में सूख जाएगा … हमसफ़र क्या चीज है ये बुढ़ापे में समझ आएगा..!! - - - अपनी आँखों पे नाज़ करते हैं तेरी तस्वीर देखने वाले ~ रियाज़ तारिक़ - - - - शुक्रिया  साथ   छोड़ने  वालो तन्हा जीना  सिखा दिया तुमने - असद अजमेरी - - - - हम कहाँ जाँए हमारा नहीं दुनिया मे कोई तुम  जहाँ  जाओगे सब लोग  तुम्हारे होंगें असद अजमेरी - - - - वो मेरी ख़मोशी को समझते नहीं असद कोई उन्हें  बताये के उनसे ख़फ़ा हूँ मै असद अजमेरी - - - -  

ROOHE SHAYARI

Image
  मेरा नग़्मा   सूना था याद होगा , तुम्हे अच्छा लगा था याद होगा , वो सावन का महीना और झूले , तुम्हे कुछ कुछ हुआ था याद होगा , ~ जिगर श्योरपुरी - - - - नज़र आज़माने को जी चाहता है , नए गुल खिलने को जी चाहता है , ज़माना मेरा आज़माया हुआ है , तुझे आज़माने को जी चाहता है ! ~ सिकंदर अली वज्द - - - - ज़िंदगी और मौत में इतना ही अंतर है जिगर ,                        इसमें इंसां रोज़ ही मरता है उसमे एक बार !                                                                  ~ जिगर श्योरपुरी - - - - साथ में भीड़ लगाने की ज़रूरत क्या है , हो यक़ीं ख़ुद पे ज़माने की ज़रूरत क्या है ! सर उठाकर के चलो गरचे गुनहगार न हो , इस तरह नज़रें चुराने की ज़रूरत क्या है ! ~ जिगर श्योरपुरी - - - - ये ज़माना तो मोहब्बत को ख़ता कहता है , अपनी ज़िद ये है हमें ये ही ख़ता करना है ! साक़िया खोल दे इस मयकदे के दरवाज़े , हमको इन मस्त निगाहों से नशा करना है ! ~ जिगर श्योरपुरी

आप चींटी नहीं विवेकपूर्ण इंसान हो।

Image
 यदि आप 100 काली चींटियों और 100 लाल चींटियों को इकट्ठा करते हैं और उन्हें कांच के जार में डालते हैं, तो कुछ भी नहीं होगा, लेकिन अगर आप जार को जोर से हिंसक रुप में हिलाएं और इसे मेज पर छोड़ दें, चींटियां एक दूसरे को मारना शुरू कर देंगी।  रेड्स मानते हैं कि काला दुश्मन है, जबकि ब्लैक का मानना ​​है कि लाल दुश्मन है जब असली दुश्मन वह व्यक्ति है जिसने जार को हिला दिया है।  समाज में भी यही बात लागू होती है।  पुरुष बनाम महिला  हिंदू बनाम मुस्लिम दलित बनाम सवर्ण  वाम बनाम अधिकार  अमीर बनाम गरीब  आस्था बनाम विज्ञान  गपशप, अफवाहें,  आदि ....... आज इसी जार रुपी हमारे भारत देश को कुछ लोगों द्वारा हिलाया जा रहा है और नफ़रत का बीज बोया जा रहा है। इससे पहले कि हम एक-दूसरे से लड़ें, हमें खुद से पूछना चाहिए: जार को किसने हिलाया? विचार करें क्योंकि आप चींटी नहीं विवेकपूर्ण इंसान हो।

आदत और आपका व्यक्तित्व

Image
  आदत और आपका व्यक्तित्व ( कुछ आदतें जीवन की ऐसी हैं जो कहीं न कहीं आपके व्यक्तित्व और भविष्य को बताती हैं | आइये देखते हैं वो कौन सी आदतें है जिनसे इंसानो को बच के रहना चाहिए ) :- आदत नम्बर 1   अगर आपको कहीं पर भी थूकने की आदत है तो यह निश्चित है कि यदि आपको यश , सम्मान मुश्किल से मिल भी जाता है तो कभी टिकेगा ही नहीं.     आदत नम्बर 2...   जिन लोगों को अपनी जूठी थाली या बर्तन खाना खाने वाली जगह पर छोड़कर उठ जाने की आदत होती है उनकी सफलता , कभी भी स्थायी रूप से नहीं मिलती. ऐसे लोगों को बहुत मेहनत करनी पड़ती है.     आदत नम्बर 3...   आपके घर पर जब भी कोई भी बाहर से आये , चाहे मेहमान हो या कोई काम करने वाला , उसे स्वच्छ पानी ज़रुर पिलाएं. ऐसा करने से हम राहु का सम्मान करते हैं जो अचानक आ पड़ने वाले कष्ट-संकट नहीं आने देते.   आदत नम्बर 4...   घर के पौधे आपके अपने परिवार के सदस्यों जैसे ही होते हैं , उन्हें भी प्यार और थोड़ी देखभाल की जरुरत होती है. जो लोग नियमित रूप से पौधों को पानी देते हैं , उन लोगों को Depression या Anxiety जैसी परेशानियाँ नहीं पकड़ पा

वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर चैक कर लें

Image
    आवश्यक सूचना भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा के POLLING बूथों पर जहां आप अपना वोट डालते हैं पर दिनाकं 22-11-2020 रविवार , 28-11-2020 शनिवार ,05-12-2020 शनिवार व 13-12-2020 रविवार तक 10 बजे से 4 बजे तक   फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की जायेगी , जिसे देखकर आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं , कि आपका नाम मतदाता सूची मे है , या नहीं , यदि है तो उसमे कोई गलती तो नहीं है , यदि कोई गलती है , तो आप सुधारने हेतु फार्म भर सकते हैं , इस के अतिरिक्त नए वोटर कार्ड के लिए नए फॉर्म भरा जाएगा। नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए ये कागजात साथ लेकर जाएं।   (1) दो रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो। (2) राशन कार्ड की फ़ोटो कॉपी।या (3) आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी। या (4) जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फ़ोटो कॉपी। 18 वर्ष की होनी चाहिए) (5) घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फ़ोटो कॉपी। साथियों यह सूचना सभी नम्बरों व ग्रुप पर भेजें।   पोलिंग बूथ पर बी.एल.ओ बैठेंगे वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर चैक कर लें , इस भरोसे में न रहें कि पिछले चुनाव में   हमने वोट डाला था , तो हमारा लिस्ट में नाम त

पंडित मदन मोहन मालवीय

Image
#पुण्यतिथि_विशेष #मियां_की_जूती_मियां_के_सर ये कहावत बनी कैसे शायद हममें से बहुत कम लोगो को पता होगा  #चलिए_जानते_है #काशी_हिन्दू_विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए पेशावर से लेकर कन्याकुमारी तक #महामना_मदन_मोहन_मालवीय_जी ने इसके लिए चंदा एकत्र किया था, जो उस समय करीब एक करोड़ 64 लाख रुपए हुआ था #काशी_नरेश ने जमीन दी थी तो #दरभंगा_नरेश ने 25 लाख रुपए से सहायता की थी। वहीं #हैदराबाद के #निजाम ने कहा कि इस विश्वविद्यालय से पहले ‘हिंदू’ शब्द हटाओ फिर दान दूंगा महामना ने मना कर दिया तो निजाम ने कहा कि मेरी जूती ले जाओ महामना उसकी जूती लेकर चले गए और हैदराबाद में #चारमीनार के पास उसकी नीलामी लगा दी निजाम की मां को जब पता चला तो वह बंद बग्घी में पहुंची और करीब 4 लाख रुपए की बोली लगाकर निजाम का जूता खरीद लिया उन्हें लगा कि उनके बेटे की इज्जत बीच शहर में नीलाम हो रही है #मियां_की_जूती_मियां_के_सर’ मुहावरा उसी घटना के बाद से प्रचलित हो गया । #भारत_रत्न_राष्ट्रवाद_के_प्रखर_समर्थक, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक, महान समाज सुधारक, शिक्षाविद् एवं स्वतंत्रता सेनानी #भारत_रत्न #महामना

-:: स्लोगन ::-

Image
  -:: स्लोगन ::1 कल सैलून वाले क़ी दुकान पर एक स्लोगन पढा़ .. " हम दिल का बोझ तो नहीं पर सिर का बोझ जरूर हल्का कर सकते हैं   लाइट क़ी दुकान वाले ने बोर्ड के नीचे लिखवाया .. आपके दिमाग की बत्ती भले ही जले या ना जले , परंतु हमारा बल्ब ज़रूर जलेगा   चाय के होटल वाले ने काउंटर पर लिखवाया .. " मैं भले ही साधारण हूँ , पर चाय स्पेशल बनाता हूँ।"   एक रेस्टोरेंट ने सबसे अलग स्लोगन लिखवाया .. " यहाँ घऱ जैसा खाना नहीं मिलता , आप निश्चिंत होकर अंदर पधारें।"   इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर स्लोगन पढ़ा तो मैं भाव विभोर हो गया .. " अगर आपका कोई फैन नहीं है तो यहाँ से ले जाइए "..   गोलगप्पे के ठेले पर एक स्लोगन लिखा था .. " गोलगप्पे खाने के लिए दिल बड़ा हो ना हो , मुँह बड़ा रखें , पूरा खोलें" ..   फल भंडार वाले ने तो स्लोगन लिखने की हद ही कर दी .. " आप तो बस कर्म करिए , फल हम दे देंगे "..   घड़ी वाले ने एक ग़ज़ब स्लोगन लिखा .. ? " भागते हुए समय को बस में रखें , चाहे दीवार पर टांगें , चाहे हाथ पर बांधें...&qu

-:: सुन्दर व्यवहार जीवन भर याद रहता है ::-

Image
-:: सुन्दर व्यवहार जीवन भर याद रहता है ::- एक सभा में गुरु जी ने प्रवचन के दौरान एक 30 वर्षीय युवक को खडा कर पूछा कि - आप मुम्बई मेँ जुहू चौपाटी पर चल रहे हैं और सामने से एक सुन्दर लडकी आ रही है , तो आप क्या करोगे ? युवक ने कहा - उस पर नजर जायेगी , उसे देखने लगेंगे। गुरु जी ने पूछा - वह लडकी आगे बढ गयी , तो क्या पीछे मुडकर भी देखोगे ? लडके ने कहा - हाँ , अगर धर्मपत्नी साथ नहीं है तो। (सभा में सभी हँस पडे) गुरु जी ने फिर पूछा - जरा यह बताओ वह सुन्दर चेहरा आपको कब तक याद रहेगा ? युवक ने कहा 5 - 10 मिनट तक , जब तक कोई दूसरा सुन्दर चेहरा सामने न आ जाए। गुरु जी ने उस युवक से कहा - अब जरा कल्पना कीजिये.. आप जयपुर से मुम्बई जा रहे हैं और मैंने आपको एक पुस्तकों का पैकेट देते हुए कहा कि मुम्बई में अमुक महानुभाव के यहाँ यह पैकेट पहुँचा देना... आप पैकेट देने मुम्बई में उनके घर गए। उनका घर देखा तो आपको पता चला कि ये तो बडे अरबपति हैं। घर के बाहर 10 गाडियाँ और 5 चौकीदार खडे हैं। उन्हें आपने पैकेट की सूचना अन्दर भिजवाई , तो वे महानुभाव खुद बाहर आए। आप से पैकेट लिया। आप जाने लगे