हमारी मिठाइयां कुछ ना कुछ संदेश देती है जैसे

हमारी मिठाइयां कुछ ना कुछ संदेश देती है जैसे

1️⃣ जलेबी
आकार मायने नहीं रखता,
स्वभाव मायने रखता  है,
जीवन मे उलझने कितनी भी हो,

रसीले और मधुर रहो

2️⃣ रसगुल्ला
कोई फर्क नहीं पड़ता कि,
जीवन आपको कितना निचोड़ता है,

अपना असली रूप सदा बनाये रखें

3️⃣ लड्डू
बूंदी-बूंदी से लड्डू बनता, छोटे-छोटे प्रयास से ही सबकुछ होता हैं!

सकारात्मक प्रयास करते रहे.

4️⃣ सोहन पापड़ी
हर कोई आपको पसंद नहीं कर सकता, लेकिन बनानेवाले ने कभी हिम्मत नहीं हारी।

अपने लक्ष्य पर टिके रहो॰॰

5️⃣ काजू कतली
अपने आप को इतना सस्ता ना रखे,
की राह चलता कोई भी आपका दाम पूछता रहे !

आंतरिक गुणवत्ता हमें सबसे अलग बनाती है

6️⃣ गुलाब जामुन
सॉफ्ट होना कमजोरी नहीं है! ये आपकी खासियत भी है।

नम्रता यह एक विशेष गुण है

7️⃣ बेसन के लड्डू
यदि दबाव में बिखर भी जाय तो, फिरसे बंधकर लड्डु हुआ जा सकता है।

परिवार में एकता बनाए रखें

आप सभीका हर दिन, इन्हीं मिष्ठान्नों की भाँति, मधुर एवं मंगलमय हो l

Comments

Popular posts from this blog

GHAZAL LYRIC- झील सी ऑंखें शोख अदाएं - शायर: जौहर कानपुरी

Ye Kahan Aa Gaye Hum_Lyric_Film Silsila_Singer Lata Ji & Amitabh ji

SUFI_ NAMAN KARU MAIN GURU CHARNAN KI_HAZRAT MANZUR ALAM SHAH