धनतेरस क्या है
धर्म मे छुपी परम्पराओ के विज्ञान को जानो
धनतेरस बर्तन व गहने खरीदने का दिन नही अपितु वैद्म धन्वंतरि जयंती है जिसने दुनिया को आयुर्वेद का ज्ञान दिया कुछ ने धन ऐंठने की नियत से जनता को गुमराह कर धनवंतरी शब्द का अपभ्रंश करके धनतेरस कर दिया
धनतेरस वास्तव में ऋषि धन्वंतरि का जन्मदिन है
जो आयुर्वेद के जनक है, किन्तु गुलामी काल मे हम इस दिन का वास्तविक अर्थ भूल गया और इसे वस्तुएं खरीदने का दिन बना दिया
परम्पराओ के विज्ञान को न समझने में कारण हम न जाने और कितने पाखण्ड में गिरेंगे
ऋषि कहते है आयुर्वेद का पालन करो तो तुम्हारे जीवन मे स्वास्थ्य रूपी धन आएगा
ऋषि धन्वंतरि के जन्मदिन की शुभकामनाये , हमारा जीवन आयुर्वेद के _विरुद्ध_ न , योग मय हो यही मेरी मंगल कामना है💐💐
Comments
Post a Comment