Posts

Showing posts from November, 2021

Mehdi Hassan Sahab explaining the power of swar

Image
Mehdi Hassan Sahab explaining the power of swar

HUZUR SAHEB AMRIT WACHAN_PART 7A_23, DECEMBER, 2000_

Image
पूज्यनीय गुरुवर हज़रत मंज़ूर आलम शाह ' कलंदर मौजशाही ' ' हुज़ूर साहेब ' के अमृतवचन – 7A,23.12.2000 https://youtu.be/vgKXQgbJWOE

Na Samjho Ki Hum Pee Gaye Pite Pite_Cover & Live By Pradeep Srivastava ,...

Image
ग़ज़ल : न समझो के हम पी गए पीते पीते , की थोड़ा सा हम जी गए पीते पीते ! हमे सीधी राहों ने रोक बहुत था , कदम लड़खड़ा ही गए पीते पीते ! गायक- प्रदीप श्रीवास्तव, https://youtu.be/XWzCcX76EAg

SHAYARI

Image
खरा है दर्द का रिश्ता , तो फिर जुदाई क्या , जुदा तो होते हैं वो , खोट जिनकी चाह में है ।। चुप हूँ तो पत्थर न समझ मुझे , दिल पे चोट लगी है किसी अपने की बात से ! शाम दर शाम जलेंगे तेरी यादो के चिराग । नस्ल दर नस्ल तेरा दर्द नुमाया होगा । l गैरों के लिए जिसे धड़कना नहीं आता ! पत्थर न सही पर वो हृदय भी तो नहीं है !! - एहतराम इस्लाम ईश्वर का नाम लेना कहीं छोड़ दे न लोग ! मज़हब को इस क़दर न सियासी बनाइये !! हर क़दम पर आपको भी लग रही हैं ठोकरें ! आपने भी चुन लिया क्या रास्ता आदर्श का !! ~ कमलेश भट्ट उजले तन में काला मन  है , मन में संशय है ! इस युग के इंसानो का यह भी परिचय है !! केवल नज़रों से तय करना काफ़ी मुश्किल है ! असलीपन कितना चेहरों में , कितना अभिनय है !! ~ कमलेश भट्ट  

HUZUR SAHEB AMRIT WACHAN_PART 6A_22, DECEMBER, 2000_हुजूर साहेब के अमृतवचन

Image
पूज्य्नीय गुरुवर हज़रत मंज़ूर आलम शाह ' कलंदर मौजशाही ' ' हुज़ूर साहेब ' के अमृतवचन – 6A,22.12.2000 https://youtu.be/gkKJnbdhsGA

HUZUR SAHEB AMRIT WACHAN_PART 6A_22, DECEMBER, 2000_

Image
" नेकियां करोगे किसी के साथ , सुलूक करोगे तो ज़मीन पे जो अज़ाब उतरते हैं , उतरते रहते हैं उनसे महफ़ूज़ रखे जाओगे |" हुज़ूर साहेब , २२ , दिसंबर २००० अमृतवचन भाग 6 A https://youtu.be/K3lSLIzW9qw

Naiyyar Jalalpuri_Dil Mein Uski Yaad Ka Album Rahta Hai_Kavi Sammelan_Mu...

Image
दिल में उसकी याद का अल्बम रहता ही, मध्यम मध्यम ख्वाब का आलम रहता है ! कड़वी कसीली मीठी निमकौली की तरह, ग़ज़ल में डूब और छाँव का मौसम रहता है ! - नैय्यर जलालपुरी  https://youtu.be/rUUGwJo3IIQ 

HUZUR SAHEB AMRIT WACHAN_PART 5B_22, DECEMBER, 2000_

Image
हुज़ूर साहेब के अमृतवचन भाग 5B, दिसंबर 22, 2000 की रिकॉर्डिंग आपकी ख़िदमत में पेश है: https://youtu.be/e 7 g 3 wSRhTXY

रानी कमलापति

आपने रानी कमलापति नाम सुनकर यदि "ऐसा किया" अर्थात आप भी षड्यंत्र में फँस गये..... भोपाल में बने भारत के सबसे हाईटेक रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति रेलवे स्टेशन हो गया है, पहले इसका नाम हबीबगंज रेलवे स्टेशन हुआ करता था। आज यह रेलवे स्टेशन किसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी मात देता है। लेकिन हम स्टेशन की भव्यता की नहीं बल्कि उसकी दिव्यता की बात करेंगे, और दिव्यता इस रेल्वे स्टेशन के नाम में है।    जब भोपाल के इस स्टेशन का नाम रानी कमलापति के नाम पर रखे जाने का समाचार लोगों ने सुना तो शेष भारत तो छोड़िये, मध्यप्रदेश भी जाने दीजिये, भोपाल के नागरिकों तक को भी आश्चर्य हुआ कि ये रानी कमलापति कौन थी? भोपाल को तो नवाबों ने बसाया है, भोपाल में किसी हिन्दू राजा का नाम अगर सुना वो राजा भोज का सुना, तो फिर ये रानी कमलापति कहां से आ गई ?    और रानी कमलापति कौन है, यदि स्टेशन के नामान्तरण के बाद यह प्रश्न आपके भी मन में उठा हो, तो समझिये पिछले एक शतक के षड्यंत्र के परिणाम आंशिकरूप से आपके मस्तिष्क पर भी हुए हैं। वे हमें हमारी जड़ों से काटना चाहते थे और कुछ भी कहो वे कुछ हद तक सफल तो हुए हैं। 

Zamana Kharab Hai_ Live & Cover By Pradeep Srivastava , Ghazal Singer

Image
‘Niklo Na Benaqab Zamana Kharab Hai’ Live Performance & Cover By Pradeep Srivastava Composer & Singer : Pankaj Udhas Author: Mumtaz Rashid Na-Yaab Vol. 1 ℗ 1985 Universal Music India Pvt. Ltd. Released on: 1985-01-01 https://youtu.be/FKFJAlD9Dco

Tarrnum Kanpuri_Jab Tavajjo Teri Nahi Hoti_Kavi Sammelan_Mushaira

Image
MUSHAIRA:- जब तवज्जो तेरी नहीं होती , ज़िंदगी ज़िंदगी नहीं होती ! आसुओं के चराग़ रौशन हैं , फिर भी क्यों रौशनी नहीं होती ! - तर्रनुम कानपुरी https://youtu.be/oNmWyRhz-wE  

Shoeb Nizam_Kabhi Dil Bana Kar_Kavi Sammelan_Mushaira

Image
कभी दिल बना कर , कभी जान करके , उसी गुल को रखा गुलिस्तान करके ! इस फसले गुल में   दिखा देंगे एक दिन , गरेबान को फिर गरेबान कर के ! - शोएब निज़ाम https://youtu.be/KgHW7XBZbPY

Rashida Baqi ‘Haya’_Tumhi Ne Shart-E-Wafa Ki_Kavi Sammelan-Mushaira

Image
Mushira तुम्ही ने शर्ते वफ़ा की तुम्ही निभा न सके , तुम्ही ने आग लगाईं तुम्ही बुझा न सके ! तेरे फ़िराक़ में ऐसे भी लम्हे गुज़रे हैं , जो मुस्कराना भी चाहा तो मुस्करा न सके ! - रशीदा बाक़ी ' हया ' https://youtu.be/44IFFUgZlBA

RAM PRAKASH 'BEKHUD'_ MERE WAJUD ME PACHAN DO JAHAN KI HAI_मेरे वजूद में...

Image
MUSHIRA_RAM PRAKASH ‘BEKHUD’ मेरे वजूद में पहचान दो जहान की है , बदन ज़मीन का है रूह आसमान की है ! जो पी रही है मुसलसल ज़मीन का पानी , ये धूप धूप नहीं प्यास आसमान की है ! - राम प्रकाश ' बेखुद ' https://youtu.be/BgxRJohoZco

MUKESH ALAM - Mushaira –Zamane ne Hame Samjha Nahi Hai at Saheb Smiriti ...

Image

अब भारत बदल रहा है

Image
💐💐💐💐💐💐 जो लडाकू विमान ऊपर दिख रहा है वह सुखोई 30MKI है। और जो लडाकू विमान नीचे दिख रहा है वह एलसीए तेजस है। यह खास इसलिये है क्योंकि हवा में ही सुखोई द्वारा तेजस में ईँधन भरा जा रहा है। ऐसा प्रर्दशन करने का श्रेय" भारत मे पहली बार तेजस जेट फाईटर को '2018" में प्राप्त हुआ था, अब सुखोई जेट फाइटर को भी प्राप्त हो गया। विमानों में हवा में ही ईंधन भरने को एरियल रीफ्यूलिंग, एयर रीफ्यूलिंग, इन फ्लाइट रीफ्यूलिंग या एयर टू एयर रीफ्यूलिंग कहा जाता है। इसमें दो विमानों की जरुरत' होती है। एक तो वह जिसमें ईंधन भरा जाना है और दूसरा वह जिससे ईंधन भरा जाना है जिसे टैंकर प्लेन कहते हैं। इसके साथ एक प्रोब नाम की नली की जरूरत होती है जिससे ईंधन टैंकर से विमान तक जाता है। इस प्रोब नली के साथ आखिरी में एक बाल्टी जुड़ी होती है जिसे ड्रोग कहते हैं। दोनों को मिला कर इसे 'प्रोब" एंड ड्रोग सिस्टम कहते हैं। पहले प्रोब को ड्रोग के साथ टैंकर विमान" के "विंग पॉड" से छोड़ा जाता है जिससे यह लड़ाकू विमान" तक पहुंच सकते हैं और इसकी दूरी 25 मीटर से ज्यादा होती है। जब

आदि शंकराचार्य जी

आज पुनः शंकर.... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार पुनः ऐसा कार्य कर दिया है जिसका पुण्य कभी समाप्त नहीं होगा। उन्होंने आज विचार और दर्शन की पूजा की है। 2013 की बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए आदी शंकराचार्य के समाधि स्थल का पुनर्निर्माण...13 फीट ऊंची और 35 टन वजनी...एक ही चट्टान से निर्मित आदी शंकर की प्रतिमा का केदारनाथ में अनावरण...क्यों होना चाहिए था ? क्यों किसी प्रधानमंत्री को ही करना था यह ? क्यों शंकर परमवीर यौद्धा हैं भारत की चेतना के ? क्यों देश के हर नगर-गांव में बताया जाना चाहिए कि शंकर कौन थे ?  एक केवल 32 वर्ष का जीवन...संसार में सत्य के लिए क्या कर सकता है शंकर का जीवन उसका पर्याय है...बिना कोई तलवार, तीर, बन्दूक के और बिना रक्त की एक भी बूंद बहाए केवल अपनी वाणी, ज्ञान, विचार और दर्शन के बल पर धर्मयुद्ध लड़ा हो, जिसकी विजय पताका आज भी लहरा रही है...जिसने अपनी वाणी से लोगों को यह समझा दिया हो कि तुम गलत हो या नहीं यह तर्क का विषय है लेकिन मैं सत्य ही हूं... तुम हाथी की सूंड, पांव, पूंछ को छूकर ज्ञान के नाम पर भ्रमित हो आओ भले ही, लेकिन मैं तुम्हें सम्पूर्ण हाथी के दर्शन करा देता

ग़ज़ल

Ghazal  💐💐🍃💐💐 हार अपनो को मेरी प्यारी है  इस लिये जंग मैने हारी है उसके हिस्से में बे क़रारी है मेरे हिस्से में इन्तज़ारी है चाहे महफिल दो या कि तन्हाई ज़िन्दगी मेरी यह तुम्हारी है हर तरफ जश्न हो गया क़ायम  हमने दस्तार जब उतारी है गोया तनहाई भी है महफिल सी  उनकी फुरक़त भी कितनी प्यारी है जब सुना है कि आ रहे हैं वो  तब से साँसों में इन्तशारी है आस्तीनो के साँप ही निकले 'चाँद' जिन जिन पे जाँ ये बारी है - chand adil Barelliy

बुढ़ापे को भी प्यार चाहिए

-:: बुढ़ापे को भी प्यार चाहिए ::- मोहन बेटा ! मैं तुम्हारे काका के घर जा रहा हूँ . क्यों पिताजी ? और आप आजकल काका के घर बहुत जा रहे हो ...? तुम्हारा मन मान रहा हो तो चले जाओ ... पिताजी ! लो ये पैसे रख लो , काम आएंगे ।* *पिताजी का मन भर आया . उन्हें आज अपने बेटे को दिए गए संस्कार लौटते नजर आ रहे थे ।* *जब मोहन स्कूल जाता था ... वह पिताजी से जेब खर्च लेने में हमेशा हिचकता था , क्यों कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी . पिताजी मजदूरी करके बड़ी मुश्किल से घर चला पाते थे ... पर माँ फिर भी उसकी जेब में कुछ सिक्के डाल देती थी ... जबकि वह बार-बार मना करता था ।* *मोहन की पत्नी का स्वभाव भी उसके पिताजी की तरफ कुछ खास अच्छा नहीं था . वह रोज पिताजी की आदतों के बारे में कहासुनी करती थी ... उसे ये बडों से टोका टाकी पसन्द नही थी ... बच्चे भी दादा के कमरे में नहीं जाते , मोहन को भी देर से आने के कारण बात करने का समय नहीं मिलता ।* *एक दिन पिताजी का पीछा किया ... आखिर पिताजी को काका के घर जाने की इतनी जल्दी क्यों रहती है ? वह यह देख कर हैरान रह गया कि पिताजी तो काका के घर जाते ही नहीं हैं ! !!* *वह तो स

अजित पवार की लगभग 1000 करोड़ की संपत्ति जप्त

अजीत पवार से जुड़ी ₹1000 करोड़ की संपत्ति जब्त : गोवा का रिसॉर्ट, दिल्ली का फ्लैट, सतारा का चीनी मिल, मुंबई का टॉवर, 27 जगह जमीन_* *_2 November, 2021_* *_आयकर (IT) विभाग ने महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री और NCP नेता अजीत पवार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है। उनसे जुड़ी 1000 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त कर लिया गया है। उनसे जुड़ी ये संपत्तियाँ महाराष्ट्र, गोवा और दिल्ली में मौजूद हैं। मंगलवार (2 नवंबर, 2021) को ये जानकारी दी गई। अजीत पवार से जुड़ी जिन संपत्तियों को अटैच किया गया है, उनमें उनकी एक कोऑपरेटिव चीनी मिल भी शामिल है। पिछले महीने चलाए गए एक गहन तलाशी अभियान में अजीत पवार की 184 करोड़ रुपए की अवैध कमाई का पता चला था।_* *_इसके बाद ताज़ा कार्रवाई की गई है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के बेनामी विंग ने ये कार्रवाई की है। अभी इस मामले में जाँच जारी है और संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई भी जाँच का ही हिस्सा है। सतारा में स्थित जरांदेश्वर चीनी मिल के अलावा मुंबई स्थित एक परिसर को भी IT विभाग ने अपने नियंत्रण में ले लिया है। गोवा में उनका एक रिसॉर्ट भी है, जो अब आयकर विभाग न अटैच कर लिया है। महार

Mushayra – Musalsal Dhoop Se Pala Pada Hai_Aslam Rasid

Image
उनकी बातें उनका साया रौशनी , रौशनी है वो सरापा रौशनी ! जल रहा है जिस्म उनके हिज्र में , हो रही है बेतहाशा रौशनी ! - असलम राशिद https://youtu.be/Sjg4_cwfZMI