Posts

Showing posts from August, 2022

SHAYARI 27-08-2022

Image
आँधियाँ कुचल देती है मग़रूर दरख़्तों को... शाख़ वही बचती है जो लचक जाया करती है..!! -- मौजों से खेलना तो सागर का शौक है लगती है कितनी चोट किनारे से पूछिए -- रेत पर नाम लिखते ही मिट गया ! जैसे जिम्मेदार होते ही बचपन छिन गया !! -- ये समुंदर सिखा दे मुझे भी यह हुनर, कैसे लड़ते है तूफानों से अंदर ही अंदर ! -- जिन्दगी एक आईना है यहां पर हर कुछ छुपाना पड़ता है ! दिल में हों लाख गम फिर भी महफिल में मुस्कुराना पड़ता है !! -- जिसकी जरूरत होती है, उसी को याद करते है लोग ! बिना मतलब के अब कहां बात करते है लोग !!     

एक तुम ही तो अच्छे हो भैया_EK TUM HI TO ACHCHE HO BHAIYA_LYRIC YDHISTHIR...

Image
यह गीत लगभग 40 वर्ष पुराना है जिसमे मैंने उस समय अपनी बहनों के मन के भावों को लेकर इस गीत की रचना की ! अब सभी की शादी हो गई है और उनके बच्चे भी बड़े हो गए हैं लेकिन मेरे लिए आज भी ये गीत नया लगता है | गीतकार - युधिष्ठिर रखेजा मोबाइल न. 904 4030087 गायक: प्रदीप श्रीवास्तव संगीत संयोजन: हार्दिक मिश्रा स्टूडियो : सुमन डिजीट्रैक, कानपुर   https://youtu.be/SRyDfmkQ-LE

Huzur Saheb Ke Amritwachan_हुज़ूर साहेब के अमृतवचन - 11 October-1982

Image
Huzur Saheb Ke Amritwachan _हुज़ूर साहेब के अमृतवचन - 11 October-1982 वर्ष 1982 में रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं थी लेकिन माई साहिबा जी ( डॉ. इरा मिश्रा ) जी के द्वारा ये अनमोल ख़ज़ाना मुझे मिला उसे मैं आप सबकी ख़िदमत में पेश कर रहा हूँ | ये स्टूडियो रिकॉर्डिंग नहीं है १९८२ में इतनी सुविधा रिकॉर्डिंग की नहीं थी अतः आपको ध्यान से सुनना होगा ! आशा करता हूँ कि आप इसे बार बार सुने और अपने इस अमूल्य जीवन में एक नई ऊर्जा पैदा करें | साहेब स्मृति फाउंडेशन https://youtu.be/5mkojrILK4w

श्री गंगा आरती_GANGA ARTI, RISHIKESH_

Image

Amrit Mahotsav 2022_7th Installation of Rotary Atulya Kanpur

Image
Amrit Mahotsav 2022_7th Installation of Rotary Atulya Kanpur https://youtu.be/Ts6eKj-73Mg   आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व दिनांक 13 अगस्त २०२२ को के.डी.पैलेस, कानपुर में रोटरी क्लब ऑफ अतुल्य कानपुर का ७ वां अधिष्ठापन समारोह मनाया गया जो पूरी तरह से तिरंगा मय दिखा ! पदाधिकारी हो या सदस्य हर कोई तिरंगे को अपने-अपने दिलों   के करीब लगाए था । नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन धीरज डैम्बला व नवनिर्वाचित सचिव रोटेरियन आनंद गुप्ता को पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन पवन शह्दाद्पुरी व सचिव श्री मनीष गुरनानी ने कालर पहना कर रोटरी के महानायक को काशीपुर से पधारे डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन पवन अग्रवाल आगामी गवर्नर रो. विवेक गर्ग, रोटेरियन नीरव निमिश अग्रवाल   व पी.डी.जी. रोटेरियन दिनेश चंद शुक्ला के समक्ष पदभार ग्रहण कराया गया | कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना एवं राष्ट्रगान से हुई डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन पवन अग्रवाल ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए भरोसा जताया कि क्लब से जुड़े सभी सदस्य एवं पदाधिकारी एकजुट होकर समाज सेवा में अपनी सेवाएं देते रहेंगे। सभा स्थल में आजादी के अमृत महोत्सव के थीम

AZADI KA AMRITMAHOTSAV BY ROTARIAN YATINDRA SHUKLA AT VIDHYA SAGAR EDUCA...

Image
AZADI KA AMRITMAHOTSAV BY ROTAR IAN YATINDRA SHUKLA AT VIDHYA SAGAR EDUCATION SENTER, NARWAL, KANPUR आज़ादी का अमृत महोत्सव २०२२ ७५ वें स्वतंत्रता दिवस पर गणेश शंकर विद्यार्थी की कर्म स्थली एवं झंडा गीत रचयिता की भूमि नर्वल जो कि एक ग्रामीण क्षेत्र है पर स्थित विद्या सागर एजुकेशन सेंटर में में स्वाधीनता पर्व धूम धाम से मनाया गया | इस महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में सुविख्यात वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाज सेवी श्री यतीन्द शुक्ल ने राष्ट्रिय तिरंगे को फहराया | अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा की भारत की स्वतंत्रता में शहीदों ने हम सभी को यही शिक्षा दी की सर्व प्रथम देश प्रेम होना ज़रूरी है | उन्होने स्व. मैथली शरण गुप्त जी की रचना का उल्लेख किया जिसको न निज गौरव तथा निज देश का अभिमान है , वह नर नहीं नर पशु निरा और मृतक समान है | श्री यतीन्द्र शुक्ल जी रोटरी अतुल्य क्लब के वरिष्ठ सदस्य है और वहाँ भी समय समय पर अपनी सेवाएँ देते रहते हैं | यह वीडियो रोटरी अतुल्य कानपुर के सहयोग से रोटेरियन प्रदीप श्रीवास्तव ने क्रियेट किया है | https://youtu.be/K- 7 fTVVo 2 fA

MAKHANA

 मखाना के अद्भुत फायदे 〰️〰️🔸〰️〰️🔸〰️〰️ तालाब, झीलों और दलदली क्षेत्र के पानी में उगने वाला मखाना पोषक तत्वों से भरपूर जलीय उत्पाद है। मखाने का इस्तेमाल तरह तरह के व्यंजन बनाने में किया जाता है। खाने में स्वादिष्ट मखाना कई तरह के आवश्यक तत्वों से भरपूर होता है। इसमें एक तरह का ऐसा एंजाइम पाया जाता है जो बुढ़ापे को कम करता है। मखाना प्रोटीन, विटामिन, फाइबर, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, आयरन और जिंक जैसे खनिज और पोषक तत्वों से भरपूर होता है। मखाना तालाब, झील, दलदली क्षेत्र के शांत पानी में उगये जाते। मखाना पोषक तत्वों से भरपुर एक जलीय उत्पाद है। मखाने में 9.7% आसानी से पचनेवाला प्रोटीन, 76% कार्बोहाईड्रेट, 12.8% नमी, 0.1% वसा, 0.5% खनिज लवण, 0.9% फॉस्फोरस एवं प्रति 100g 1.4 mg लौह पदार्थ मौजूद होता है। इसमें औषधीय गुण भी होता है। 1कमजोरी दूर करे👉   मखाना ऊर्जा का अच्छा स्रोत है। इसके सेवन से तुरंत ही ऊर्जा मिलती है। इसके नियमति सेवन शारीरिक दुर्बलता खत्म होती है। 2.पेशाब करने में परेशानी👉 1 से 3 ग्राम मखाने को गर्म पानी के साथ दिन में 3 बार सेवन करने से मूत्रकृच्छ (पेशाब करने में परेशानी) दूर

गणेश वंदना-गोस्तुवामी लसी दास जी और संत सूरदास जी रचित_Ganesh Vandana_Go...

Image
गणेश वन्दना गायक – प्रदीप श्रीवास्तव,   गाइये गणपति जगवंदन l शंकर सुवन भवानी नंदन ll सिद्धी सदन गजवदन विनायक l कृपा सिंधु सुंदर सब लायक ll मोदक प्रिय मृद मंगल दाता l विद्या बारिधि बुद्धि विधाता ll मांगत तुलसीदास कर जोरे l बसहिं रामसिय मानस मोरे ll - गोस्वामी तुलसी दास जी ---- जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा। माता जाकी पार्वती , पिता महादेवा॥ -- एक दन्त दयावंत , चार भुजा धारी। माथे पर तिलक सोहे , मुसे की सवारी॥ पान चढ़े फुल चढ़े , और चढ़े मेवा। माता जाकी पार्वती , पिता महादेवा॥ जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा। -- रिद्धि सिद्धि चरण लागि देव सर झुकाये , ध्यान धरे जो भी प्रथम काज प्रभु बनाएं , लडुअन के भोग लागे संत करें सेवा ! माता जाकी पार्वती , पिता महादेवा॥ जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा। -- अंधन को आँख देत , कोढ़िन को काया। बांझन को पुत्र देत , निर्धन को माया॥ सुर श्याम शरण आये , सफल किजे सेवा। माता जाकी पार्वती , पिता महादेवा॥ जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा। - सूरदास https://youtu.be/ApLOkq5BxIo

AZADI KA AMRITMAHOTSAV BY ROTARY ATULYA AT BLO EDUCATION CENTER, KANPUR

Image
AZADI KA AMRITMAHOTSAV BY ROTARY ATULYA AT BLO EDUCATION CENTER, KANPUR रोटरी अतुल्य कानपुर के द्वारा बी एल ओ एजुकेशन सेंटर, बिरहाना रोड, कानपुर में 15 अगस्त को प्रातः 8.३० पर ७५वां स्वतंत्रता दिवस “आज़ादी का अमृतमहोत्सव” बहुत ही धूम धाम से मनाया गया | जहां रोटरी क्लब अतुल्य के अध्यक्षा धीरज डेम्बला और सचिव आनंद गुप्ता जी, श्री अनिल धूपर, पवन शाह्दाद्पुरी ज्ञान श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे | रोटरी अतुल्य के सदस्य श्री गोविन्द गुप्ता जो बी एल ओ एजुकेशन सेंटर, बिरहाना रोड, कानपुर के प्रबंधक भी हैं उन्होंने व प्रधानाचार्या ने सभी अथितियों का स्वागत किया | इस विद्यालय के छात्रों द्वारा राष्ट्र भावना से ओतप्रोत गीत संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किये | https://youtu.be/RnXsjrZt 6- Q        

Huzur Saheb Ke Amritwachan_हुज़ूर साहेब के अमृतवचन - 10 October-1982

Image
Huzur Saheb Ke Amritwachan _हुज़ूर साहेब के अमृतवचन - 10 October-1982 वर्ष 1982 में रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं थी लेकिन माई साहिबा जी ( डॉ. इरा मिश्रा ) जी के द्वारा ये अनमोल ख़ज़ाना मुझे मिला उसे मैं आप सबकी ख़िदमत में पेश कर रहा हूँ | ये स्टूडियो रिकॉर्डिंग नहीं है १९८२ में इतनी सुविधा रिकॉर्डिंग की नहीं थी अतः आपको ध्यान से सुनना होगा ! आशा करता हूँ कि आप इसे बार बार सुने और अपने इस अमूल्य जीवन में एक नई ऊर्जा पैदा करें | साहेब स्मृति फाउंडेशन https://youtu.be/s14wM9jy3H0

शहीदों का लहू बिखरा पड़ा है

Image
शहीदों का लहू बिखरा पड़ा है यहां हर कदम पे, खुद मिट जाते हैं पर आंच नहीं आने देते वतन पे।  

आजाद है मगर गुलाम किये जाते है

Image
अधिकार मिलते नहीं लिए जाते है आजाद है मगर गुलाम किये जाते है वंदन करो उन सेनानियों का जो मौत को आँचल में लिए जाते है  

हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छीनने नहीं देंगे

Image
हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छीनने नहीं देंगे तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे  

हथेली पर जान रखता हूं l

Image
सच्ची है देश भक्ति और मैं वतन पर ईमान रखता हूं, तिरंगे की शान के खातिर हथेली पर जान रखता हूं l  

ना पूछो जमाने को कि क्या हमारी कहानी है

Image
ना पूछो जमाने को कि क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो सिर्फ यह है कि हम हिंदुस्तानी है।  

देशभक्तों से ही देश की शान है,

Image
देशभक्तों से ही देश की शान है, देशभक्तों से ही देश का मान है, हम उस देश के फूल हैं यारों, जिस देश का नाम हिंदुस्तान है  

मुबारक हो आप को ये खूबसूरत सवेरा

Image
नयी नयी भोर रुपहली और नया  सवेरा, सूरज की किरणों के संग हवाओं का बसेरा, ऊँचे आकाश मेें चमके सूरज का चेहरा, मुबारक हो आप को ये खूबसूरत सवेरा।   - राकेश नमित  

देश भक्ति ग़ज़ल।। मेरा ये दिल है लिख देना तू मेरी जान लिख देना

Image
देश भक्ति ग़ज़ल।। मेरा ये दिल है लिख देना तू मेरी जान लिख देना  कफ़न के हर सिरे पर मेरे हिंदुस्तान लिख देना  नहीं महदूद तुम करना हमें हिंदू-मुसलमान तक  यहां पर मिलके रहते हैं सभी इंसान लिख देना  हमें मतलब नहीं कोई किसी की ज़ातो-मज़हब से  फ़क़त इंसानियत हम सब की है पहचान लिख देना  हमारे देश के दुश्मन को जो पैग़ाम तुम भेजो  ज़मीने-हिंद के बच्चे भी हैं बलवान लिख देना मेरी हो रुख़्सती जिस दम जहां से उस घड़ी यारो  मेरे दिल पर हमारे देश का तुम गान लिख देना  हमें काशी से उल्फ़त है हमें का'बे से निस्बत है  सभी पर है निछावर ये हमारी जान लिख देना  भगत सिंह हो, के बिस्मिल हो, के हो अशफ़ाक़ सा ग़ाज़ी लुटाई है वतन पर सब ने अपनी जान लिख देना वतन की शान में जब भी तराना तुमको लिखना हो  बहुत प्यारा है अपना मुल्क हिंदुस्तान लिख देना  तिरंगा है हमें प्यारा मुहाफ़िज़ हम तिरंगे के हमारे दिल में है इसका बड़ा सम्मान लिख देना ये गांधीजी का भारत है ये है आज़ाद की भूमी यहीं पैदा हुए हैं तुलसी-ओ-रसख़ान लिख देना   हुआ पैदा दिलों में जोश 'क़ासिम' ने कहा जिस दम  'मिटाना हक परस्तों को नहीं आसान लिख द

नभ से ऊंची उड़ान भारत की

Image
नभ  से ऊंची  उड़ान  भारत  की कम न  होगी ये शान  भारत  की वक़्त  आया   तो  जान  भी  देंगे  है अमानत  ये  जान, भारत  की  छू  न  पायेगा  अब  कोई  सरहद जीते जी इस  महान भारत    की  ख़ूने दिल से  लिखेंगे हम  आसी दिलरुबा  दास्तान   भारत    की  _______ आसी यूसुफपुरी  

जिसका हरेक गोशा बे हद है प्यारा प्यारा वो है वतन हमारा, वो है वतन हमारा, --

Image
                                 जिसका हरेक गोशा बे हद है प्यारा प्यारा वो है वतन हमारा , वो है वतन हमारा , -- हिन्दू हों  या  मुसलमाँ रहते हैं साथ मिलकर अम्नो अमाँ के ख़्वाहाँ रहते हैं साथ मिलकर दुनिया में है कहीं पर क्या ऐसा भाई चारा -- शाम-ओ-सहर यही बस हम मशग़ला करेंगे जब तक जियेंगे उनका हम तज़किरा करेंगे पुर्खों ने खून दे कर सींचा है हिंद सारा -- नहरू ने भी कहा है गाँधी ने भी कहा है जो आशिक़े वतन है उस ने यही कहा है जय हिंद दोस्तो है अपना तो एक नारा -- चाहे कहीं भी पहुँचें  हिन्दोस्तान वाले रखते  हैं  जुस्तजू में हिन्दोस्तान वाले है आरज़ू तिरंगा बस हो कफ़न हमारा -- वल्लाह ये हमारा कितना हसीं चमन है जिसको सलाम करती सूरज की हर किरन है करता है रश्क़ इसपर अम्बर का हर सितारा -- गन्दी निगाह डाली जिस ने वतन पे मेरे ये चाँद फिर तो उसके कर  देगा टुकड़े टुकड़े हो जाए चाहे छलनी मेरा बदन ये सारा -- - चाँद आदिल बरेली  

KAVITA - TIRANGA - AVINISH DIXIT

Image
तिरंगा आन बान और शान तिरंगा भारत का अभिमान तिरंगा जाने हिंदुस्तान इसे सच माने हिंदुस्तान तिरंगा गाते हैं जब 'झंडा ऊंचा' सुनता है यह गान तिरंगा भारतवालों का दिल इसमें भारत भर की जान तिरंगा दुनिया भर के अपने ध्वज हैं भारत की पहचान तिरंगा दिखलाए अपनी हरियाली सिखलाए बलिदान तिरंगा फहराता है ऊंचे उठकर  ऐसा है तूफ़ान तिरंगा 'दिव्य' कभी जो जंग हुई तो  मारेगा मैदान तिरंगा       अवनीशकुमार दीक्षित 'दिव्य  

SHAYARI

Image
बस तुम ज़रा सी उम्मीद जगा दो मुलाकात की , इंतेज़ार तो हम सारी उम्र  कर लेंगे...!! -- बहुत देर से हिचकी नहीं आयी, भूलने वालों की खुदा खैर करे। --  

SHAYARI 06.08.2022

Image
  काग़ज़ की वो कश्ती थी दरिया का किनारा था। उस डूबने वाले को तिनके का सहारा था ।। अब टूटे हुए दिल के ज़ख़्मों को भरें क्या हम। हर तीर-ए-सितम उनका हमें जान से प्यारा था।। - अरुण सरकारी - - -- तुमसे मिलकर भूल जाना आसान नहीं है , तुमसे हटकर मेरा कोई भी जहान नहीं है , इक बार तो अपना बनाकर  देखिए हमको , ताउम्र का रिश्ता है ये दो दिन का मेहमान नही है। - राकेश नमित -- ---  दिल में तमन्नाओं को दबाना सीख लिया है मैंने गमों को आँखों में छिपाना सीख लिया है मैंने मेरे चेहरे से कोई बात जाहिर ना हो जाए कहीं इसलिए फूलों से मुस्कुराना सीख लिया है मैंने - राकेश नमित --- ---  हर एक बज़म परेशाँ है उनके आने से। उसे पसंद बहुत है ये खेल मक़तल का। - मोहम्मद अफ़रोज़ खान अफ़रोज़ -- --  सूरज ने हर तरफ किया है उजाला , पंक्षियों ने भी छेड़ा है संगीत निराला , फूलों से निकली है सुगंधित बयार , खुश होकर नाचनें लगा मन मतवाला। - राकेश नमित सुबह सुबह कोयल की कूक बहुत सुहाती है , सूरज की किरण हर तरफ रौशनी फैलाती है , रंग बिरंगे फूलों से लहराया है धरा का आंचल , सुगंधित पवन जीवन में खुशियाँ फ

SHAYARI

Image
 शक का कोई इलाज़ नहीं चरित्र का कोई प्रमाण नहीं, मौन से बेहतर साधन नहीं और शब्द से तीखे बाण नहीं ! आईनों का दुश्मन है संगदिल जहां फिर भी,  आप हैं  कि  पत्थर  को  आईना  बनाते  हैं।   -- -- तुम चुप रहे पयाम ए मोहब्बत यही तो है... आंखें झुकी नज़र की कयामत यही तो है... महफिल में लोग चौंक पड़े मेरे नाम पर... तुम मुस्कुरा दिए मिरी कीमत यही तो है...  -- -- आंख के आंसुओं को यूँ न बहाया कीजिए, ये तो मोती हैं इन्हें यूँ न लुटाया कीजिए, कद्र करते हैं जो तुम्हारे इन आंसुओं की, उनकी बातों पर जरा गौर फरमाया कीजिए। - राकेश नमित

Huzur Saheb Ke Amritwachan_हुज़ूर साहेब के अमृतवचन - 9 October-1982

Image
Huzur Saheb Ke Amritwachan _हुज़ूर साहेब के अमृतवचन - 9 October-1982 वर्ष 1982 में रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं थी लेकिन माई साहिबा जी ( डॉ. इरा मिश्रा ) जी के द्वारा ये अनमोल ख़ज़ाना मुझे मिला उसे मैं आप सबकी ख़िदमत में पेश कर रहा हूँ | ये स्टूडियो रिकॉर्डिंग नहीं है १९८२ में इतनी सुविधा रिकॉर्डिंग की नहीं थी अतः आपको ध्यान से सुनना होगा ! आशा करता हूँ कि आप इसे बार बार सुने और अपने इस अमूल्य जीवन में एक नई ऊर्जा पैदा करें | साहेब स्मृति फाउंडेशन https://youtu.be/oHLDvG9HoDY

14 TERE ALAWA KOI ZAHEER KANPURI 18 06 2022

Image
Tere Alawa Koi Paikare Jamal Nahi_ तेरे अलावा कोई पैकरे जमाल नहीं_ज़हीर कानपुरी_ 18-06-2022_Mushaira साहेब स्मृति फाउंडेशन द्वारा दसवीं प्रस्तुति कानपुर के सितारे ( कवि सम्मलेन व मुशायरा ) 18.06.2022 स्टॉक एक्सचेंज प्रेक्षागार, कानपुर संस्थापिका व अध्यक्षा : डॉ. इरा मिश्रा ग़ज़ल: तेरे अलावा कोई पैकरे जमाल नहीं, तू बेमिसाल है तेरी कोई मिसाल नहीं ! तरह तरह के ख़यालात दिल में रहते हैं, तेरे ख़याल से बेहतर कोई ख़याल नहीं ! - ज़हीर कानपुरी https://youtu.e/RSMm-BaB 8 sg

Huzur Saheb Ke Amritwachan_हुज़ूर साहेब के अमृतवचन -5-7-8 October-1982

Image
Huzur Saheb Ke Amritwachan _हुज़ूर साहेब के अमृतवचन -5-7-8 October-1982 वर्ष 1982 में रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं थी लेकिन माई साहिबा जी ( डॉ. इरा मिश्रा ) जी के द्वारा ये अनमोल ख़ज़ाना मुझे मिला उसे मैं आप सबकी ख़िदमत में पेश कर रहा हूँ | ये स्टूडियो रिकॉर्डिंग नहीं है १९८२ में इतनी सुविधा रिकॉर्डिंग की नहीं थी अतः आपको ध्यान से सुनना होगा ! आशा करता हूँ कि आप इसे बार बार सुने और अपने इस अमूल्य जीवन में एक नई ऊर्जा पैदा करें | साहेब स्मृति फाउंडेशन https://youtu.be/r_7yfec8E2w