SHAYARI

 शक का कोई इलाज़ नहीं चरित्र का कोई प्रमाण नहीं,

मौन से बेहतर साधन नहीं और शब्द से तीखे बाण नहीं !

आईनों का दुश्मन है संगदिल जहां फिर भी, 
आप हैं  कि  पत्थर  को  आईना  बनाते  हैं।  
-- --
तुम चुप रहे पयाम ए मोहब्बत यही तो है...
आंखें झुकी नज़र की कयामत यही तो है...
महफिल में लोग चौंक पड़े मेरे नाम पर...
तुम मुस्कुरा दिए मिरी कीमत यही तो है... 
-- --
आंख के आंसुओं को यूँ न बहाया कीजिए,
ये तो मोती हैं इन्हें यूँ न लुटाया कीजिए,
कद्र करते हैं जो तुम्हारे इन आंसुओं की,
उनकी बातों पर जरा गौर फरमाया कीजिए।
- राकेश नमित


Comments

Popular posts from this blog

GHAZAL LYRIC- झील सी ऑंखें शोख अदाएं - शायर: जौहर कानपुरी

Ye Kahan Aa Gaye Hum_Lyric_Film Silsila_Singer Lata Ji & Amitabh ji

SUFI_ NAMAN KARU MAIN GURU CHARNAN KI_HAZRAT MANZUR ALAM SHAH