Amrit Mahotsav 2022_7th Installation of Rotary Atulya Kanpur

Amrit Mahotsav 2022_7th Installation of Rotary Atulya Kanpur

https://youtu.be/Ts6eKj-73Mg

 

आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व दिनांक 13 अगस्त २०२२ को के.डी.पैलेस, कानपुर में रोटरी क्लब ऑफ अतुल्य कानपुर का ७ वां अधिष्ठापन समारोह मनाया गया जो पूरी तरह से तिरंगा मय दिखा ! पदाधिकारी हो या सदस्य हर कोई तिरंगे को अपने-अपने दिलों  के करीब लगाए था । नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन धीरज डैम्बला व नवनिर्वाचित सचिव रोटेरियन आनंद गुप्ता को पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन पवन शह्दाद्पुरी व सचिव श्री मनीष गुरनानी ने कालर पहना कर रोटरी के महानायक को काशीपुर से पधारे डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन पवन अग्रवाल आगामी गवर्नर रो. विवेक गर्ग, रोटेरियन नीरव निमिश अग्रवाल  व पी.डी.जी. रोटेरियन दिनेश चंद शुक्ला के समक्ष पदभार ग्रहण कराया गया | कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना एवं राष्ट्रगान से हुई डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन पवन अग्रवाल ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए भरोसा जताया कि क्लब से जुड़े सभी सदस्य एवं पदाधिकारी एकजुट होकर समाज सेवा में अपनी सेवाएं देते रहेंगे। सभा स्थल में आजादी के अमृत महोत्सव के थीम के अनुसार सज्जा की गई है और उस में आए हुए समस्त रोटेरियन नायकों ने एवं अतिथियों ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत क्लब द्वारा तिरंगे प्रदान किए तत्पश्चात शहर के प्रमुख कलाकारों द्वारा उसमें बैंड के साथ देशभक्ति से सराबोर संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर नए सदस्यों रो. गोविन्द गुप्ता, रो. संजय टंडन, डॉ. एस.डी.सिंह परिहार, रो.हरजीत सिंह वासु को रोटेरियन पिन और स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए | इस मौके पर रोटरी अतुल्य के सभी सदस्य सपत्नीक उपस्थित रहे जिसमे रो. अनिल धूपर, रो. श्री आत्माराम खत्री, रो. ज्ञान श्रीवास्तव, रो. अमित जैन, रो.आनंद गुप्ता, रो. धीरज डैम्बला, रो. पवन शह्दादपुरी, रो. मनीष गुरनानी, रो. विवेक अग्रवाल, रो. अंकित जुनेजा, रो. रितेश गुप्ता, रो. अमित अगरवाल, रो. गुरजीत सिंह, रो. मनीष अगरवाल, रो. विनय गुप्ता, रो. विनय तिवारी, रो. विवेक मिश्र, रो. उमा शंकर अवस्थी, वरिष्ठ अधिवक्ता रो. यतिन्द्र शुक्ल, रो. योगेश अरोरा, रो. रमण भाटिया, रो. हितेश गुप्ता, रो. एस. के श्रीवास्तव, रो. सुनील शाह, रो. विपुल भट्टाचार्य, रो. राजेश गुप्ता, रो. सुधीर जैसवाल, विनीत खंडेलवाल, रो. विकास मिश्र, डॉ. अजय नारंग, रो. प्रदीप श्रीवास्तव (ग़ज़ल गायक) आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

रोटरी अतुल्य के प्रत्येक रोटेरियन और उनकी धर्मपत्नी Ann. को उनके अथक प्रयास और सहयोग एवं एक सफल कार्यक्रम के लिए हार्दिक हार्दिक बधाई |

इस वीडियो में मेरा प्रयत्न रहा है की जिसकी भी फोटो या चित्र मेरे पास है उसे दिखाया जाय लेकिन फिर भी अगर कहीं किसी की फोटो छूट गई हो तो उसे बोनाफाइड मिस्टेक (अनजानी गलती) समझ कर माफ़ करियेगा |

आपका

रो. प्रदीप श्रीवास्तव

(ग़ज़ल गायक )

+91 9140886598   

 


Comments

Popular posts from this blog

GHAZAL LYRIC- झील सी ऑंखें शोख अदाएं - शायर: जौहर कानपुरी

Ye Kahan Aa Gaye Hum_Lyric_Film Silsila_Singer Lata Ji & Amitabh ji

SUFI_ NAMAN KARU MAIN GURU CHARNAN KI_HAZRAT MANZUR ALAM SHAH