AZADI KA AMRITMAHOTSAV BY ROTARIAN YATINDRA SHUKLA AT VIDHYA SAGAR EDUCA...

AZADI KA AMRITMAHOTSAV BY ROTARIAN YATINDRA SHUKLA AT VIDHYA SAGAR EDUCATION SENTER, NARWAL, KANPUR

आज़ादी का अमृत महोत्सव २०२२ ७५ वें स्वतंत्रता दिवस पर गणेश शंकर विद्यार्थी की कर्म स्थली एवं झंडा गीत रचयिता की भूमि नर्वल जो कि एक ग्रामीण क्षेत्र है पर स्थित विद्या सागर एजुकेशन सेंटर में में स्वाधीनता पर्व धूम धाम से मनाया गया | इस महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में सुविख्यात वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाज सेवी श्री यतीन्द शुक्ल ने राष्ट्रिय तिरंगे को फहराया | अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा की भारत की स्वतंत्रता में शहीदों ने हम सभी को यही शिक्षा दी की सर्व प्रथम देश प्रेम होना ज़रूरी है | उन्होने स्व. मैथली शरण गुप्त जी की रचना का उल्लेख किया जिसको न निज गौरव तथा निज देश का अभिमान है,वह नर नहीं नर पशु निरा और मृतक समान है | श्री यतीन्द्र शुक्ल जी रोटरी अतुल्य क्लब के वरिष्ठ सदस्य है और वहाँ भी समय समय पर अपनी सेवाएँ देते रहते हैं | यह वीडियो रोटरी अतुल्य कानपुर के सहयोग से रोटेरियन प्रदीप श्रीवास्तव ने क्रियेट किया है |

https://youtu.be/K-7fTVVo2fA


Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...