SHAYARI 03-06-2023

खुश रहना सीखिए बाकी सब तो चलता रहेगा !

कोई अपना बिछडता रहेगा और कोई पराया मिलता रहेगा !!

कभी अहसास भी तो पढ़ लिया करो ना !

हर बात को लफ्जों मे कहना मुमकिन तो नही होता !!

तुम ज़रा कस के थाम लो हथेली को मेरी !

लकीरों को अच्छा लगेगा लकीरों से मिलना !!

साज़िशें लाखो बनती हें मेरी हस्ती मिटाने की !

बस दुआयें आप लोगों की उन्हें मुकम्मल नही होने देती !!

जिन्दगी बस यूं ही खत्म होती रही !

जरूरतें सुलगी ख्वाहिशें धुँआ होती रहीं !!

तुमने ही बदले हैं सिलसिले अपनी वफाओं के !

वरना मुझे तो आज भी तुमसे अजीज कोई नही !!

--

लग चुकी है तलब मंजिल की खुद को आग में झोंक देंगे !

ठोकरें कहती है मारा जाएगा हौसले कहते हैं देख लेंगे !!


मुस्कुराहट एक कमाल की पहेली है !

जितना बताती है उससे कहीं ज्यादा छुपाती है !!

--

जो अब तक ना हुआ हम वो कमाल करने  वाले है !

शहर भी देगा दाद जिसकी हम वो मिसाल बनने वाले है !!













 

Comments

Popular posts from this blog

GHAZAL LYRIC- झील सी ऑंखें शोख अदाएं - शायर: जौहर कानपुरी

Ye Kahan Aa Gaye Hum_Lyric_Film Silsila_Singer Lata Ji & Amitabh ji

SUFI_ NAMAN KARU MAIN GURU CHARNAN KI_HAZRAT MANZUR ALAM SHAH