Posts

Showing posts from August, 2018

GHAZAL - ASHAAR MERE YUN TO ZAMANE KE LIYE HAIN - JAA NISAAR AKHTAR

Image
जानिसार अखतर पूरा नाम : जानिसार अहमद 14.02.1914 – 19.08.1976 अशआर मेरे यूं तो जमाने के लिए हैं ! कुछ शेर फ़क़त उनको सुनाने के लिए हैं !! आँखों मे जो भर लोगे तो कांटे से चुभेंगे ! ये ख़्वाब तो पलकों पे सजाने के लिए हैं !! अब ये भी नहीं ठीक की हर दर्द मिटा दें ! कुछ दर्द कलेजे से लगाने के लिए हैं !! सोचो तो बड़ी चीज़ है तहज़ीब बदन की ! वरना तो बदन आग बुझाने के लिए हैं ! ये इल्म का सौदा ये रिसाले ये किताबें ! इक शख़्स की यादों को भुलाने के लिए हैं !! अश आर – शेर , फ़क़त – केवल , तहज़ीब – सभ्यता इल्म का सौदा – ज्ञान का उन्माद 

Learn how to paint clouds in the sky/ beginners tutorial for clouds/ sea...

Image

GHAZAL - SAAF ZAHIR HAI NIGAHON SE KI HAM MARTE HAIN - AKHTAR ANSARI,ABDAYUN

अख्तर अंसारी बदायूं साफ़ ज़ाहिर है निगाहों से , कि हम मरते हैं ! मुंह से कहते हुये ये बात , मगर डरते हैं !! एक तस्वीरे मोहब्बत है जवानी गोया ! जिसमे रंगों के इवज़ खूने जिगर भरते हैं !! इशरते रफ़्ता ने जाकर न किया याद हमे ! इशरते रफ़्ता को हम याद किया करते हैं !! आस्माँ से कभी देखि न गई अपनी ख़ुशी ! अब ये हालत है कि हम हँसते हुये डरते हैं !! शेर कहते हो बहुत ख़ूब तुम अख़्तर लेकिन ! अच्छे शायर ये सुना है , कि जवां मरते हैं !! (इशरते रफ़्ता – अतीत के सुख भोग ने)

Ghazal - Bahut Khubsurat Ho Tum - shayar Tahir Faraza

Image
बहुत खूबसूरत हो तुम , बहुत खूबसूरत हो तुम कभी मैं जो कह दूँ , मोहब्बत है तुमसे , तो मुझको खुदरा ग़लत मत समझना की मेरी ज़रूरत हो तुम बहुत खूबसूरत हो तुम ........ है फूलों की डाली , ये बाहें तुम्हारी ! है ख़ामोश जादू निगाहें तुम्हारी ! जो कांटे हो सब अपने , दामन में रख लूँ सजाऊँ मैं कलियों से राहें तुम्हारी नज़र से ज़माने की ख़ुद से बचाना   किसी और से देखो दिल न लगाना की मेरी अमानत हो बहुत खूबसूरत हो तुम है चेहरा तुम्हारा , की दिन है सुनहरा , और उसपर ये काली घटाओं का पहरा , गुलाबों से नाज़ुक , महकता बदन है ये लब है तुम्हारे , की खिलता चमन है बिखेरो जो ज़ुल्फ़ें तो शरमाये बादल ये ज़ाहिद भी देखे तो हो जाए पागल वो पाकीज़ा मूरत हो तुम बहुत खूबसूरत हो तुम जो बन के कली मुस्कराती है अक्सर शबे हिज्र में जो रुलाती है अक्सर जो लम्हो ही लम्हों में दुनिया बदल दे जो शायर को दे जाए पहलू ग़ज़ल के छुपाना जो चाहे छुपाई न जाए भुलाना जो चाहे भुलाई न जाए वो पहली मोहब्बत हो तुम बहुत खूबसूरत हो तुम ~  ताहिर फ़रा ज़

Suraj Re Jalte Rahna - Live & Cover by Pradeep Srivastava on Youtube on ...

Image

AYE MERE WATAN KE LOGON - SINGER LATA MANGESHKAR - LYRIC - PREM DHAWAN

Song Title: Aye Mere Watan Ke Logo Lyrics Singer:  Lata Mangeshkar Lyrics: Kavi Pradeep Music: C. Ramchandra Year: 1963 Music label: Saregama ऐ मेरे वतन के लोगों..तुम खूब लगा लो नारा ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए कुछ याद उन्हें भी कर लो.. कुछ याद उन्हें भी कर लो.. ( जो लौट के घर न आए) x 2 ( ऐ मेरे वतन के लोगों ज़रा आँख में भर लो पानी जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो क़ुरबानी) x 2 जब घायल हुआ हिमालय खतरे में पड़ी आज़ादी ( जब तक थी साँस लड़े वो) x 2 फिर अपनी लाश बिछा दी संगीन पे धर कर माथा सो गये अमर बलिदानी जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो क़ुरबानी जब देश में थी दीवाली वो खेल रहे थे होली ( जब हम बैठे थे घरों में) x 2 वो झेल रहे थे गोली थे धन्य जवान वो अपने थी धन्य वो उनकी जवानी जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो क़ुरबानी ( कोई सिख कोई जाट मराठा) x 2 ( कोई गुरखा कोई मदरासी) x 2 सरहद पर मरनेवाला.. सरहद पर मरनेवाला हर वीर था भारतवासी जो खून गिरा पर्वत पर वो खून था हिंदुस्तानी जो

DESH GAAN - AYE MERE PYARE WATAN - COVER BY MOHAMMAD SHARIQ LIVE ON JMD ...

Image

AYE MERE PYARE WATAN - FILM QABULIWALA

Movie/Album: काबुलीवाला ( 1961) Music By: सलिल चौधरी Lyrics By: प्रेम धवन Performed By: मन्ना डे ऐ मेरे प्यारे वतन , ऐ मेरे बिछड़े चमन तुझपे दिल क़ुरबान तू ही मेरी आरज़ू , तू ही मेरी आबरू तू ही मेरी जान तेरे दामन से जो आए , उन हवाओं को सलाम चूम लूँ मैं उस ज़ुबाँ को , जिसपे आए तेरा नाम सबसे प्यारी सुबह तेरी , सबसे रंगीं तेरी शाम तुझपे दिल... माँ का दिल बन के कभी , सीने से लग जाता है तू और कभी नन्हीं सी बेटी , बन के याद आता है तू जितना याद आता है मुझको , उतना तड़पाता है तू तुझपे दिल... छोड़ कर तेरी ज़मीं को , दूर आ पहुँचे हैं हम फिर भी है ये ही तमन्ना , तेरे ज़र्रों की क़सम हम जहाँ पैदा हुए , उस जगह ही निकले दम तुझपे दिल...

DESH GAAN - MERA DESH MAHAN HAI - PRADEEP SRIVASTAVA - LYRIC- QAIF AKARAMI

Image
DESH GAAN – Mera Desh Mahan Hai - LIVE ON JMD CHANNEL , KANPUR ON 15TH AUGUST, 2018 # +91 9984555545 मेरा देश महान है, जिसपे मुझे अभिमान है ! वो मेरा हिंदुस्तान है बढ़ गई खेतों की हरियाली , उगले मोती हर एक डाली झूम रही है डाली डाली, खुश हर एक किसान है मेरा देश महान है, जिसपे मुझे अभिमान है ! वो मेरा हिंदुस्तान है एक है मस्जिद और शिवालय एक है गिरजा और गुरुद्वारे बन गए सब एक कुनबेवाले एकता पर ईमान है मेरा देश महान है जिसपे मुझे अभिमान है, वो मेरा हिंदुस्तान है ~ कैफ अकरमी

NA TUM HAME JANO - FILM - SOLWAN SAWAN - HEMANT KUMAR

NA TUM HAME JANO FILM: BAAT EK RAAT KI – HEMANT AND SUMAN KALYANPURI LYRIC: MAZROOH SULTANPUR & MUSIC : HEMANT KUMAR हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ    हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ                मगर लगता , है कुछ ऐसा , हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ - मिल गया ss न तुम हमें जानो , न हम तुम्हें जानें मगर लगता है कुछ ऐसा , मेरा हमदम मिल गया ss ---- ये मौसम ये रात चुप है , ये होंठों की बात चुप है } खामोशी सुनाने लगी , है दास्तां } - २ नज़र बन गई है , दिल की ज़ुबां न तुम हमें जानो , न हम तुम्हें जानें मगर लगता है कुछ ऐसा , मेरा हमदम मिल गया ss ---- मुहब्बत के मोड़ पे हम , मिले सबको छोड़ के हम धड़कते दिलों का लेके , ये कारवां }   - २ चले आज दोनो , जाने कहाँ न तुम हमें जानो , न हम तुम्हें जानें मगर लगता है कुछ ऐसा , मेरा हमदम मिल गया ss ----