DESH GAAN - MERA DESH MAHAN HAI - PRADEEP SRIVASTAVA - LYRIC- QAIF AKARAMI



DESH GAAN – Mera Desh Mahan Hai - LIVE ON JMD CHANNEL , KANPUR ON 15TH AUGUST, 2018

# +91 9984555545

मेरा देश महान है,

जिसपे मुझे अभिमान है !

वो मेरा हिंदुस्तान है



बढ़ गई खेतों की हरियाली ,

उगले मोती हर एक डाली

झूम रही है डाली डाली,

खुश हर एक किसान है

मेरा देश महान है,

जिसपे मुझे अभिमान है !

वो मेरा हिंदुस्तान है



एक है मस्जिद और शिवालय

एक है गिरजा और गुरुद्वारे

बन गए सब एक कुनबेवाले

एकता पर ईमान है

मेरा देश महान है

जिसपे मुझे अभिमान है,

वो मेरा हिंदुस्तान है



~ कैफ अकरमी


Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...