AYE MERE WATAN KE LOGON - SINGER LATA MANGESHKAR - LYRIC - PREM DHAWAN


Song Title: Aye Mere Watan Ke Logo Lyrics
Singer: Lata Mangeshkar
Lyrics: Kavi Pradeep
Music: C. Ramchandra
Year: 1963
Music label: Saregama

ऐ मेरे वतन के लोगों..तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का
लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो..
कुछ याद उन्हें भी कर लो..
(
जो लौट के घर न आए) x 2
(ऐ मेरे वतन के लोगों
ज़रा आँख में भर लो पानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी) x 2
जब घायल हुआ हिमालय
खतरे में पड़ी आज़ादी
(
जब तक थी साँस लड़े वो) x 2
फिर अपनी लाश बिछा दी
संगीन पे धर कर माथा
सो गये अमर बलिदानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी
जब देश में थी दीवाली
वो खेल रहे थे होली
(
जब हम बैठे थे घरों में) x 2
वो झेल रहे थे गोली
थे धन्य जवान वो अपने
थी धन्य वो उनकी जवानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी
(कोई सिख कोई जाट मराठा) x 2
(
कोई गुरखा कोई मदरासी) x 2
सरहद पर मरनेवाला..
सरहद पर मरनेवाला
हर वीर था भारतवासी
जो खून गिरा पर्वत पर
वो खून था हिंदुस्तानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी
थी खून से लथ-पथ काया
फिर भी बन्दूक उठाके
दस-दस को एक ने मारा
फिर गिर गये होश गँवा के
(जब अन्त-समय आया तो
कह गए के अब मरते हैं) x 2
खुश रहना देश के प्यारों..
खुश रहना देश के प्यारों
(
अब हम तो सफ़र करते हैं) x 2


क्या लोग थे वो दीवाने
क्या लोग थे वो अभिमानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी
तुम भूल न जाओ उनको
इस लिये कही ये कहानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी
(जय हिन्द जय हिन्द
जय हिन्द की सेना ) x 2
जय हिन्द जय हिन्द जय हिन्द


Comments

Popular posts from this blog

GHAZAL LYRIC- झील सी ऑंखें शोख अदाएं - शायर: जौहर कानपुरी

Ye Kahan Aa Gaye Hum_Lyric_Film Silsila_Singer Lata Ji & Amitabh ji

SUFI_ NAMAN KARU MAIN GURU CHARNAN KI_HAZRAT MANZUR ALAM SHAH