GHAZAL - HANGAMA HAI KYUN BARPA - AKBAR ALLAHABADI


HANGAM HAI KYUN BARPA
हंगामा है क्यों बरपा, थोड़ी सी जो पी ली है !डाका तो नहीं डाला चोरी तो नहीं की है !! ना तजरुबा-कारी से, वाइज़ की ये बाते हैं !इस रंग को क्या जाने, पूछो तो कभी पी है !! उस मय से नहीं मतलब दिल जिससे है बेगाना !मक़सद है उस मय से, दिल ही में जो खिंचती है !! वां दिल में, कि सदमे दो, यां  जी में, कि सब सह लो !उनका भी अजब दिल है, मेरा भी अजब दिल है !! हर ज़र्रा चमकता है अनवारे ईलाही से !हर सांस ये कहती है, हम हैं तो ख़ुदा भी है !! सूरज में लगे धब्बा, फ़ितरत  के करिश्मे हैं !बूत हमको कहे काफ़िर अल्लाह की मर्ज़ी है !!


अकबर अलाहाबादीनाम : सैयद अकबर हुसैनजन्म : १६नवंबर १९४६इलाहबादरचना : कुलियाते अकबर


Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

Kavi Gopal Ji Shukla_Yaad Rahey Patni Do Dhari Talwar Hai_याद रहे पत्नी ...

गुरुदेव मेट्रो स्टेशन,कानपुर से कानपुर यूनिवर्सिटी तक सड़क का बद्द्तर हाल...