Posts

Showing posts from September, 2018

Shayari

मेरा दिल ज़ोर  से धड़का, मेरे लब  थर थराये थे ! बहुत नज़दीक से होकर मेरे  गुज़रा था कल कोई !! ~असद अजमेरी

Shayari

तेरी यादों से महक जाता है वजूद मेरा ! फ़क़त ये इश्क नहीं कोई जादू है तेरा !!

Shayari

कहीं फिसल ना जाओ ज़रा संभल के रहना ! मौसम बारिश का भी है और मुहब्बत का भी !!

शायरी

एक ख़ूबसूरत शेर आपको: ख़ुदा का शुक्र है कि अब मेरी कोई तमन्ना ही नही ! मगर फिर क्या बात है ये दिल कहीं लगता ही नही !!

QATEEL SHEFAI – PARESHAN RAAT SAARI HAI

Image
QATEEL SHEFAI – PARESHAN RAAT SAARI HAI SINGER – JAGJIT SINGH परीशां रात सारी है , सितारों तुम तो सो जाओ ! सुकुते-मर्ग तारी है सितारों तुम तो सो जाओ !! हंसो और हँसते हँसते डूबते जाओ खलाओं मे ! हमे ये रात भारी है , सितारों तुम तो सो जाओ !! हमे तो आज की शब पौ फटे तक जागना होगा ! यही क़िस्मत हमारी है , सितारों तुम तो सो जाओ !! तुम्हें क्या , आज भी कोई अगर मिलने नहीं आया ! ये बाज़ी हमने हारी है , सितारों तुम तो सो जाओ !! कहे जाते हो रो रो कर , हमारा हाल दुनिया से ! ये कैसी राज़दारी है , सितारों तुम तो सो जाओ !! हमे भी नींद आ जाएगी , हम भी सो ही जाएँगे ! अभी कुछ बेक़रारी   है , सितारों तुम तो सो जाओ !! ~ क़तील शिफ़ाई ( औरंगजेब खाँ)

International call

अगर आपके पास कोई अंतरराष्ट्रीय कॉल आई है, जिसमें दर्शाया गया नंबर भारतीय है या कोई भी नंबर नहीं दर्शाया गया है, तो कृप्या इसकी जानकारी टोल फ्री नंबर 1800110420/1963 पर दें।

सत्य वचन

धर्म की जय हो । अधर्म का नाश हो । प्राणियों में सद्भावना हो । विश्व का कल्याण हो

Shayri

मेरी बाकी उँगलियाँ भी उस ऊँगली से जलती है ! जिस ऊँगली को पकड़ कर मेरी जान चलती है !!

MERA RANG DE BASANT CHOLA - Pradeep Srivastava , Ghazal Singer

Image

LAZZATE GHAM BADHA DIJIYE - COVER BY SUMAN SINGH

Image

GORE GORE O BANKE CHOREY - COVER BY PRADEEP SRIVASTAVA & SUMAN SINGH

Image

BHAJAN - GAIYE GANPATI JAG VANDAN - LIVE BY PRADEEP SRIVASTAVA

Image

Bhajan - Duniya Mein Dev Hazaron Hain - Suman Singh

Image

ग़ज़ल AAPKO DEKH KAR DEKHTA RAH GAYA - COVER & LIVE PRADEEP SRIVASTAVA

Image

BHAJAN - SANG BHAWANI KE SHIV BHOLA - LIVE PRADEEP SRIVASTAVA

Image

CHITHHI AAI HAI - COVER & LIVE ON MY FACEBOOK PAGE - PRADEEP SRIVASTAVA

Image

Aye Malik Tere Bande Ham - Cover & Live performance of Suman Singh

Image

Aa Laut Ke Aaja Mere Meet - Cover & live performance on Facebook 18.09.2018

Image

ShaYri

ग़म नहीं वो, बिछड़  गया  मुझसे ! है ख़ुशी दिल तो भर गया उसका !! ~असद अजमेरी 18/09/2018

ROTARY CLUB OF ATULYA KANPUR PRESENT SARV SHIKSHA PARV

Image

ROTARY CLUB OF ATULYA KANPUR PRESENT SARV SHIKSHA PARV

Image

GANGA AARTI -ROTARY CLUB OF ATULY KANPUR ON 16.09.2018

Image

GANGA AARTI -ROTARY CLUB OF ATULY KANPUR ON 16.09.2018

Image

Kah Rahi Hai Hashr Mein Wo Ankh Sharmaai Hui - Ameer Minai

Image
KAH RAHI HAI HASHR ME WO AANKH SHARMAI HUI – AMIIR MINAAI कह रही है हश्र मे वो आँख शरमाई हुई ! हाय कैसी इस भरी महफिल मे रुसवाई हुई !! आईने मे हर अदा को देख कर कहते हैं वो ! आज देखा चाहिए किस किस की है आई हुई !! कैफ़े मस्ती मे भी रहता है ये जोबन का लिहाज़ ! उनको अंगड़ाई भी आती है तो शर्माई हुई !! वस्ल मे खाली हुई अगियार से महफिल तो क्या ! श्रम भी आए तो मैं जानू कि तनहाई हुई !! मैं तो राज़े दिल छुपाऊँ पर छुपा रहने भी दे ! जान कि दुश्मन ये ज़ालिम आँख ललचाई हुई !! गर्द उडी आशिक्की तुरबत से तो झुँझला कर कहा ! वाह सर चढ़ने लगी पाँव कि ठुकराई हुई !! ~ अमीर मीनाई पूरा नाम – मुंशी अमीर अहमद जन्म – 1828 , लखनऊ मृत्यु : 1900 , हैदराबाद

SHAYRI

Image
ऐसे माहौल में दवा क्या है दुआ क्या है; जहां कातिल ही खुद पूछे कि हुआ क्या है

SHAM-E-GHAZAL- Gham Ka Khazana - Lata ji & Jagjit ji-Pradeep Srivastava ...

Image
GHAM KA KHAZANA TEREA BHI HAI MERA BHI ALBUM- SAJDA SINGER- LATA MANGESHKAR & JAGJIT SINGH LYRIC: SHAHID KABEER AUDIO : HMV , SAREGAMA ANCHOR: PRADEEP SRIVASTAVA गम का खजाना तेरा भी है मेरा भी , ये नजराना , तेरा भी है मेरा भी... अपने गम को गीत बना के गा लेना , राग पुराना , तेरा भी है मेरा भी... तू मुझको और मैं तुझको समझाऊं क्या , दिल दीवाना , तेरा भी है मेरा भी... शहरों शहरों गलियों मॆं जिस का चर्चा है , वो अफसाना तेरा भी है मेरा भी... मैख़ाने की बात ना कर वाइज़ मुझसे , आना-जाना , तेरा भी है मेरा भी... https://youtu.be/tKEWgTzIReY

HAM TERE SHAHAR ME AAYE HAIN MUSAFIR KI TARAH - SINGER GULAM ALI - ANCHO...

Image
Hum Tere Sheher Mein Aaye Hain (Ghulam Ali) Lyrics: कैसर उल जाफ़री Singer: गुलाम अली हम तेरे शहर में आए हैं मुसाफिर की तरह सिर्फ़ इक बार मुलाक़ात का मौका दे दे हम तेरे शहर में... मेरी मंजिल है , कहाँ मेरा ठिकाना है कहाँ सुबह तक तुझसे बिछड़ कर मुझे जाना है कहाँ सोचने के लिए इक रात का मौका दे दे हम तेरे शहर में... अपनी आंखों में छुपा रक्खे हैं जुगनू मैंने अपनी पलकों पे सजा रक्खे हैं आंसू मैंने मेरी आंखों को भी बरसात का मौका दे दे हम तेरे शहर में... आज की रात मेरा दर्द-ऐ-मोहब्बत सुन ले कंप-कंपाते हुए होठों की शिकायत सुन ले आज इज़हार-ऐ-खयालात का मौका दे दे हम तेरे शहर में... भूलना ही था तो ये इकरार किया ही क्यूँ था बेवफा तुने मुझे प्यार किया ही क्यूँ था सिर्फ़ दो चार सवालात का मौका दे दे हम तेरे शहर में... https://youtu.be/eje2XDH4Y3E

Shayri

Image
शिद्दते दर्द से शर्मिंदा नही मेरी वफ़ा ग़ालिब ! जिनसे रिश्ते गहरे हो वो ज़ख्म भी गहरे देते है !!

Shayri

Image
इल्मो अदब के सारे खज़ाने गुज़र गए ! क्या खूब थे वो लोग पुराने गुज़र गए !! बाकी है जमीं पे फ़कत आदमी की भीड़ ! इन्सां को मरे हुए तो ज़माने गुज़र गए !!

ISHQ ME JAAN SE GUZARTE HAIN GUZARNE WAALE इश्क़ मे जां से गुजरते हैं गुज़रने वाले !

Image
ISHQ ME JAAN SE GUZARTE HAIN GUZARNE WAALE इश्क़ मे जां से गुजरते हैं गुज़रने वाले ! शायर – अमीर मीनाई पूरा नाम – मुंशी अमीर अहमद जन्म – 1828 लखनऊ मृत्यु – 1900 , हैदराबाद उस्ताद – असीर लखहनवी इश्क़ मे जां से गुजरते हैं गुज़रने वाले ! मौत की राह नहीं देखते मरने वाले !! आख़िरी वक़्त   भी पूरा न किया वादा ए वस्ल ! आप आते ही रहे , मर गए मरने वाले !! उठे और कूचए-महबूब मे पहुंचे आशिक़ ! ये मुसाफिर नहीं रास्ते मे ठहरने वाले !! जान   देने को कहा मैंने , तो हंस कर बोले ! तुम सलामत रहो , रोज़ के मरने वाले !! आस्माँ पे जो सितारे नज़र आए अमीर ! याद आए मुझे दाग़ अपने उभरने वाले !!

GHAZAL - DER LAGI AANE ME TUMKO - ANDLEEB SHADANI

Image
शायर - अंदलीब शादानी पूरा नाम – वज़ाहत हुसैन जन्म – 1902 , संभल , मुरादाबाद मृत्यु – 1969 , ढाका ( बंगला देश ) देर लगी आने मे तुमको , शुक्र है फिर भी आए तो ! आस ने दिल का साथ न छोड़ा , !वैसे हम घबराए तो !! शफ़क़ , धनक , महताब घटाएँ , तारे नग्मे बिजली फूल ! उस दामन मे क्या क्या कुछ है , वो दामन हाथ मे आए तो !! चाहत के बदले मे हम तो , बेच दें अपनी मर्ज़ी तक ! कोई मिले तो दिल का गाहक , कोई हमे अपनाए तो !! झूठ है सब तारीक़ हमेशा , अपने को दोहराती है ! अच्छा मेरा ख्वाबे जवानी , थोड़ा सा दोहराए तो !! शायर = अंदलीब शादानी

GHAZAL - PHOOLON KI TAHNIYON PE NASHHEMAN BANAIYE – ADAM ABDUL HAMEED

Image
PHOOLON KI TAHNIYON PE NASHHEMAN BANAIYE – ADAM ABDUL HAMEED फूलों की टहनियों पे निशेमन बनाइये ! बिजली गिरे तो जसने चिरागां   मनाइए !! कलियों के अंग अंग मे मीठा सा दर्द है ! बीमार नकहतों को ज़रा गुदगुदाइए !! कब से सुलग रही है जवानी की गर्म रात ! ज़ुल्फें बिखेर कर मेरे पहलू मे आइये !! बहकी हुई सियाह घटाओं के साथ साथ ! जो चाहता है शामे अबद तक तो जाइए !! सुनकर जिसे हवास मे ठंडक सी आ बसे ! ऐसी कोई उदास कहानी सुनाइए !! रस्ते मे हर क़दम जपे खराबात है अदम ! ये हाल हो तो किस टीआरएच दामन बचाइए !! ~ अदम नाम : अब्दुल हमीद     जन्म: 1909 , तलवंडी ( पाकिस्तान )

GHAZAL - DOOR KOI RAAT BHAR GAATA RAHA _ AKHTAR

Image
GHAZAL SINGER PRADEEP SRIVASTAVA **** ~ अख़्तर पूरा नाम : हरीचंद जन्म: अप्रैल १९०१ , होशियारपुर मृत्यु : १ , जनवरी , १९५८ , दिल्ली ***** ग़ज़ल दूर कोई रात भर गाता रहा ! तेरा मिलना मुझको याद आता रहा ! इस तरह कुछ उसने छेड़ा दिल का साज़ ! देर तक हर तार थर्राता रहा !! हुस्न पर तासीरे-ग़म होती रही ! इक शिगूफ्ता फूल कुम्हलाता रहा !! हम भी ज़ब्ते-दर्दे-ग़म करते रहे ! वो भी अपने दिल को समझता रहा !! हम न आये फिर चमन में लौट कर ! मौसमे गुल बार बार आता रहा !! अब तो अख़्तर लुत्फ़े ग़म भी मिट गया ! अब तो वो आराम भी जाता रहा !! ~ अख़्तर

Shayri

शतरंज का शौकीन नहीं था इसलिए धोखा खा गया  ! वो मोहरे चल रहे थे मैं दोस्ती समझ रहा था !!

DIL-O-DIMAG KO RO LOONGA AAH KAR LOONGA - AKHTAR SHEERANI

Image
DIL-O-DIMAG KO RO LOONGA AAH KAR LOONGA दिलो दिमाग़ को रो लूँगा , आह कर लूँगा   ! तुम्हारे इश्क़ मे सब कुछ तबाह कर लूँगा !! अगर मुझे न मिली तुम , तुम्हारे सर की क़सम ! मैं अपनी सारी जवानी तबाह कर लूंगा !! मुझे जो दैरो हरम मे कहीं जगह न मिली ! तिरे   ख़्याल ही को सिज्दागाह कर लूँगा !! जो तुमसे कर दिया महरूम आसमां ने मुझे ! मैं अपनी जिंदगी सर्फ़े गुनाह कर लूँगा !! रक़ीब से भी मिलुंगा तुम्हारे हुक्म पे मैं ! जो अब तलक न किया था , अब आह कर लूँगा !! तुम्हारी याद मे मैं काट दूँगा हश्र के दिन ! तुम्हारे   हिज्र मे रातें सियाह कर लूँगा !! किसी हसीना के मासूम इश्क़ मे अख़्तर ! जवानी क्या है , मैं सब कुछ तबाह कर लूँगा !! शायर- अख़्तर शीरानी पूरा नाम : मोहम्मद दाऊद ख़ान   दैरो हरम – मंदिर मस्जिद , सिजदगाह-पुजयनीय स्थल , महरूम – वंचित , आसमां – भाग्य , सर्फ़े गुनाह-पापों को समर्पित , हश्र-प्रलय      

CHANAN CHANAN BAJE RADHA KI PAYALIYA, KRISHNA BHAJAN BY PRADEEP SRIVASTAVA

Image

ROOH E SHAYARI

Image
दूरियों की ना परवाह कीजिये , दिल जब भी पुकारे बुला लीजिये , कहीं दूर नहीं हैं हम आपसे , बस अपनी पलकों को आँखों से मिला लीजिये।

TUMHE YAAD HOGA - HEMANT - SATTA BAZAR 1959

Image
Movie सट्टा बाज़ार ( 1959) Music : कल्याणजी-आनंदजी / Lyrics: गुलशन बावरा हेमंत कुमार , लता मंगेशकर M –         तुम्हें याद होगा कभी हम मिले थे - 2               मोहब्बत की राहों में मिल के चले थे F-             भुला दो मोहब्बत में हम-तुम मिले थे                सपना ही समझो के मिल के चले थे M-           डूबा हूँ ग़म की गहराईयों में       ]               सहारा है यादों का तन्हाईयों में   ]-2               सहारा है यादों का तन्हाईयों में   F-             भुला दो मोहब्बत में हम-तुम मिले थे F-             कहीं और दिल की दुनिया बसा लो               क़सम है तुम्हें वो क़सम तोड़ डालो ]- क़सम है तुम्हें वो क़सम तोड़ डालो M-           तुम्हें याद होगा कभी हम मिले थे M-           नई दिल की दुनिया बसा न सकूँगा               जो भूले हो तुम वो भुला न सकूँगा    ]-2              जो भूले हो तुम वो भुला न सकूँगा F-             भुला दो मोहब्बत में हम-तुम मिले थे F-             अगर ज़िन्दगी हो अपने ही बस में               तुम्हारी क़सम हम न भूलें वो क़समें तुम्हारी क