SHAYARI 22-04-2022

 सुप्रसिद्ध समाजसेवी आदरणीय श्री बद्री नारायण तिवारी ( शिवाला मंदिर वाले ) की पौत्री के विवाह के अवसर पर शानदार संगीत की महफ़िल जमी |

इस अवसर पर विधायक श्री अमिताभ बाजपेई जी

कोई जंजीर नहीं मगर फिर भी गिरफ्तार हूं,

क्या खबर थी तुझे ये हुनर भी आता है !

किसी को ये ख़ौफ़, कि ख़ुदा देख न ले,

किसी की ये आरज़ू,कि ख़ुदा देखता रहे !!

सुप्रसिद्ध समाजसेवी आदरणीय श्री बद्री नारायण तिवारी ( शिवाला मंदिर वाले ) की पौत्री के विवाह के अवसर पर शानदार संगीत की महफ़िल जमी |

इस अवसर पर प्रेस क्लब के संयोजक श्री सरस बाजपेई जी के साथ एक यादगार लम्हा |

तुम आ जाओ मेरी कलम की स्याही बनकर ,

मैं तुम्हें अपनी ज़िंदगी के हर पन्ने में उतार दूँ !

सुप्रसिद्ध समाजसेवी आदरणीय श्री बद्री नारायण तिवारी ( शिवाला मंदिर वाले ) की पौत्री के विवाह के अवसर पर शानदार संगीत की महफ़िल जमी |

इस अवसर पर सुप्रसिद्ध ध्रुपद गायक श्री विनोद द्विवेदी, श्री आयुष द्विवेदी, सुप्रसिद्ध गायिका श्रीमती कविता सिंह और प्रवीण सिंह संगीत का आनंद उठाते हुए



---

तुम ही तुम नजर आती हो हम जिधर जिधर जाते हैं,

हम ठहर से जाते हैं पर तुम हो जो गुजर जाती हो !

सुप्रसिद्ध समाजसेवी आदरणीय श्री बद्री नारायण तिवारी ( शिवाला मंदिर वाले ) की पौत्री के विवाह के अवसर पर शानदार संगीत की महफ़िल जमी |

इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय ख्यतिप्राप्ति शायरा शबीना अदीब और जौहर कानपुरी प्रदीप श्रीवास्तव की ग़ज़लों का लुत्फ़ उठाते हुए 


तुम कहीं वक़्त की बातों में न आ जाना,

यह कभी मुझसे भी कहता था मैं तेरा हूँ !

सुप्रसिद्ध समाजसेवी आदरणीय श्री बद्री नारायण तिवारी ( शिवाला मंदिर वाले ) की पौत्री के विवाह के अवसर पर शानदार संगीत की महफ़िल जमी |

इस अवसर पर श्री यतीन्द्र बाजपेई और एडवोकेट श्री रविंद्र शर्मा जी श्री मुकुल तिवारी जी के साथ |


कितने दूर निकल गये रिश्तों को निभाते निभाते,
खुद को हमने खो  दिया अपनों को पाते  पाते

सुप्रसिद्ध समाजसेवी आदरणीय श्री बद्री नारायण तिवारी ( शिवाला मंदिर वाले ) की पौत्री के विवाह के अवसर पर शानदार संगीत की महफ़िल जमी |
इस अवसर पर जाने माने गायक श्री प्रवीण सिंह, श्रीमती कविता सिंह उनकी बेटी , चरणजीत सिंह , दिनेश सिंह  के साथ | 
ज़िंदा हो तब तक रिश्तों को वक़्त दो,
ताजमहल को दुनिया ने देखा है, मुमताज ने नहीं.

सुप्रसिद्ध समाजसेवी आदरणीय श्री बद्री नारायण तिवारी ( शिवाला मंदिर वाले ) की पौत्री के विवाह के अवसर पर शानदार संगीत की महफ़िल जमी |
इस अवसर पर जाने माने तबला नवाज़ श्री अखिलेश सोनी की भाव भंगिमाएं 

हम वो हैं जो ख़ुदा को भूल गए,
तू मेरी जान, किस ग़ुमान में है ।

सुप्रसिद्ध समाजसेवी आदरणीय श्री बद्री नारायण तिवारी ( शिवाला मंदिर  की पौत्री के विवाह के अवसर पर शानदार संगीत की महफ़िल जमी |
इस अवसर पर नैनीताल से आये श्री यतीन्द्र बाजपेई के साथ | 

मैं चाहता हूँ परिंदे रिहा किए जाएँ
मैं चाहता हूँ तिरे होंठ से हँसी निकले

सुप्रसिद्ध समाजसेवी आदरणीय श्री बद्री नारायण तिवारी ( शिवाला मंदिर  की पौत्री के विवाह के अवसर पर शानदार संगीत की महफ़िल जमी |
इस अवसर पर गायक श्री दिनेश सिंह जी, 
मिल जाता है दो पल का सुकून बंद आँखों की बंदगी में,
वरना थोड़ा-थोड़ा परेशां तो हर शख़्स है अपनी जिंदगी में !!

सुप्रसिद्ध समाजसेवी आदरणीय श्री बद्री नारायण तिवारी ( शिवाला मंदिर  की पौत्री के विवाह के अवसर पर शानदार संगीत की महफ़िल जमी |
इस अवसर पर गायिका सुमन सिंह गीत प्रस्तुत करते हुए साथ में तबले पर श्री अखिलेश सोनी !






 







 






Comments

Popular posts from this blog

GHAZAL LYRIC- झील सी ऑंखें शोख अदाएं - शायर: जौहर कानपुरी

Ye Kahan Aa Gaye Hum_Lyric_Film Silsila_Singer Lata Ji & Amitabh ji

SUFI_ NAMAN KARU MAIN GURU CHARNAN KI_HAZRAT MANZUR ALAM SHAH