Dr. Paripurna Nanad Verma Punya Tithi_डॉ. परिपूर्णा नन्द वर्मा पुन्य तिथ...
डॉ.
परिपूर्णा नन्द वर्मा मेमोरियल सोसाइटी, कानपुर एवं राष्ट्रिय कायस्थ महापरिषद
जयपुर (कानपुर चैप्टर) के सयुंक्त तत्वाधान में स्व. डॉ. परिपूर्णा नन्द वर्मा की
पुन्य तिथि पर भजन एवं संगीत संध्या का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य आकर्षण
सुप्रसिद्ध ग़ज़ल गायक प्रदीप श्रीवास्तव थे | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे
कानपुर शहर के वरिष्ठ नाट्य कर्मी एवं सुप्रसिद्ध फिल्म और सीरियल के कलाकार श्री
रतन राठौर जी | इस कार्यक्रम में शहर की गणमान्य हस्तियाँ उपस्थित थी | जिनमे श्री
बलराम नरूला, श्री गुलशन धूपर, श्री पंकज श्रीवास्तव, डॉ. कमल मुसद्दी, श्री आर.
के. सक्सेना, श्री शेख्रानंद वर्मा, श्री प्रदीप दीक्षित (उत्कर्ष अकादमी), श्री
प्रदीप मोहन चौधरी, श्री विवेक श्रीवास्तव, श्री अतुल सक्सेना, श्री नरेश चन्द्र
श्रीवास्तव, श्री राज नाथ मिश्र (एडवोकेट), श्री अजय सिंह भदौरिया (अधिवक्ता) आदि
प्रमुख थे |
कार्यक्रम
के आरम्भ में हिमानी श्रीवास्तव जी ने संस्था के विषय में कार्यक्रम के बारे में
विस्तृत जानकारी दी | प्रस्तुत है प्रारम्भ के कार्यक्रम की एक झलक |
प्रदीप
श्रीवास्तव
Comments
Post a Comment