LYRIC- AAO MERI SAKHIYON - BHAJAN
AAO MERI SAKHIYON
आओ मेरी सखियो मुझे मेहँदी लगा दो,
मेहँदी लगा दो, मुझे
सुन्दर सजा दो ,
मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो ,
सतसंग मे मेरी बात चलायी ,
सतगुरु ने मेरी किन्ही रे सगाई ,
उनको बुलवा के हथलेवा तो करा दो,
मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो
ऐसी पह्नु चूड़ी जो कबहूँ न टूटे,
ऐसा वरु दूल्हा जो कबहू न छूटे,
अटल सुहाग की बिंदिया लगा दो,
मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो,
ऐसी ओढूँ चुनरी के रंग नाही छूटे,
प्रीत का धागा कबहूँ न टूटे,
आज मेरी मोतियों से मांग भरा दो,
मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो,
भक्ति का सुरमा मैं आँख मे लगाउंगी |
दुनिया से नाता तोड़ मैं उनकी हो
जाउंगी |
सखियों को बुला के डोली तो सजवा दो,
मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो ||
बाँध के घुंघरू मै उनको रिझाउँगी,
ले के इक तारा मै श्याम श्याम गाऊँगी |
सतगुरु को बुला के बिदा तो करा दो,
मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो ||
Comments
Post a Comment