Posts

Showing posts from April, 2017

BHARAT AYE MERE WATAN-GHAZAL

भारत ऐ मेरे वतन, तुझे हर रंग में सजाया जाए !  तुझ को राम राज का इंद्र धनुष बनाया जाए ! जीकर तेरे आग़ोश में,एक खुशबु मिली हमको ! ज़िन्दगी हुई मु-अत्तर, तेरा शुक्र बजाया जाए !! ऐ  खाके -ऐ-वतन, तेरे  पाक ज़र्रों से हुए  पैदा  ख्वाहिश  है मेरी, तेरे आग़ोश  में  दफनाया  जाए  मालूम   भी   है  तुझको , ये    फख्र  भी  है  हमको  तारीख़  है अज़ीम  तेरी ,अब तेरा मुस्तक़बिल बनाया जाए   ये  कौन  है  जो  किसी से , उसका मज़हब  पूछता  है  मज़हब की कलियों से  मुल्क का गुलदस्ता  सजाया  जाए  चमन है ये अगर ,फूल अलग होंगे , खुशबु  अलग  होगी   एक  ही  रंग   के  ईंटों से तो क्यों  दीवार  उठाया  जाए  मुखातिब  तुझ  से   हूँ , दर्दमंद  इल्तेजा  सब  से  है  सब   साथ   आएं , इस मुल्क में इन्साफ  बसाया  जाए  नाउम्मीदी  कुफ्र  है   'राशिद', सब्र  का दामन थाम ले  अँधेरे  बढ़  जा ये तो ,उम्मीद  का चिराग़  जलाया  जाए ~ राशिद 

SHAYRI

आज के दौर का शेर :  भर कर मुठ्ठी में नमक, भोंक कर पीठ में ख़ंजर ! उस पर मचले हैं कि दोस्ती का दम देखेंगे !!  कैसा लगा सच बताना सही है या नहीं    

SHAYRI

Image
करो  मत  मुझे  रौशनी  के हवाले  ये   हैं  बेवफ़ा,  बेमुरव्वत  उजाले भरी बज्म में  मैं ग़ज़ल पढ़ रहा हूँ  कहीं दिख न जाएँ मेरे दिल के छाले

कैप्टेन आयुष यादव

कैप्टेन आयुष यादव का शव 10.30 श्रीनगर से सेना के जहाज से डायरेक्ट चकेरी एयरपोर्ट 1.30 मिनट पर पहुँचेगा.... चकेरी एयरपोर्ट से 2,15 पर आयुष यादव के घर डिफेन्स कालोनी, जाजमऊ,कानपुर  आर्मी की गाड़ियों से लाया जाएगा ..... और फिर घर पर अंतिम दर्शन के बाद 3,15 पर सिद्धनाथ घाट के लिया जायेगा 3,30 बजे घाट पर आर्मी कंपनी के द्वारा सलामी और 4 बजे मुख अग्नि दी जायेगी।

TERRORIST ATTACK - REACTION OF AN IDNIAN

Image
अब समय आ गया है, कश्मीर में सब्सिडी तुरंत बंद करके, धारा 370 खत्म कर देना चाहिए । कुत्ते तो भौकेंगे ही, इनके भौकने से कुछ नहीं होगा । कश्मीरी पंडितों को जिस तरह से वहाँ मार के भगाया वैसे ही पकिस्तान को समर्थन देने वाले कश्मीरियों को मार के भगाया जाए ।

:: एक IAS और चार विभाग - बहुत नाइन्साफ़ी है ये ::

:: एक IAS और चार विभाग - बहुत नाइन्साफ़ी है ये ::  जी हाँ ये ये विभाग है उत्तर प्रदेश लघु उद्द्योग निगम लिमिटेड,  कानपुर,  उद्द्योग निदेशालय, कानपुर और यू.पी.एस.आई.डी.सी., कानपुर जहाँ अभी तक कोई भी प्रबंध निदेशक स्वतंत्र रूप से कार्य नहीं कर रहा है |   ये उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण विभाग है और इनमे विगत काफ़ी समय से नियमित रूप से कोई भी प्रबंध निदेशक की पोस्टिंग नहीं हुई है |  जिसकी वजह से जहाँ एक तरफ़ राजस्व के साथ साथ कार्य पेंडिंग पड़े हैं, कर्मचारी व अधिकारी लापरवाह हो गए हैं भ्रष्टाचार में बढ़ोत्तरी हो रही है और जनता परेशान है | वर्तमान में श्री रणवीर प्रसाद, आईएयस जो केस्को, कानपुर के प्रबंध निदेशक है उनके पास उपरोक्त चारो महत्वपूर्ण विभाग के चार्ज है और वो पूर्ण समय अन्य विभाग में नहीं दे पा रहे हैं | पूर्व में श्री अमित कुमार घोष जी, आईएएस की भी यही स्थित थी जिसकी वजह सभी कार्य पेंडिंग के साथ साथ निर्णय लेने के लिए पड़े हैं  |  उत्तर प्रदेश सरकार को शीघ्र इन जगहों  पर स्वतंत्र रूप से एक एक आईएएस प्रबंध निदेशक के रूप में पोस्टिंग करना चाहिए राजस्व के साथ जनता को भी बहुत परेश

फिदाइन हमले में भारतीय फ़ौज के एक कप्तान और दो जवान शहीद

Image
आज सुबह ५. १५ पर जम्मू काश्मीर की एल ओ सी सीमा के पास कुपवारा के पंजिगन क्षेत्र में आतंकवादियों के फिदाइन हमले में भारतीय फ़ौज के एक कप्तान और दो जवान शहीद हो गए | दोनों तरफ से चली भयंकर गोलाबारी में दो आतंकवादी को गोलियों से भून दिया गया | बताया जाता है की आर्मी कैम्प के में गेट पर आतंकवादियों ने अंधाधुन्द फायरिंग की | जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के पंजगाम सेक्टर में आर्मी कैंप पर आतंकी हमला हुआ है. आत्मघाती आतंकी हमले में एक कैप्टन, एक जेसीओ और एक जवान शहीद हो गए. सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में दो आतंकी भी मारे गए. ये हमला सेना के आर्टीलरी बेस पर हुआ है. ये आर्मी कैंप एलओसी से 5 किलोमीटर दूर कुपवाड़ा में स्थित है.| आतंकियों ने सुबह 5.15 बजे के आसपास एलओसी के पास कुपवाड़ा के पंजगाम में आर्मी कैंप में घुसने की कोशिश की. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया और दो आतंकियों को मार गिराया. इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. कैंप के अंदर और बाहर तलाशी अभियान जारी है. लगातार दोनों ओर से फायरिंग हो रही है. घायल जवानों को एयरलिफ्ट किया गया इस आतंकी हमले में कैप

उप्र लघु उद्धयोग निगम,कानपुर के पीड़ित को न्याय कब मिलेगा

माननीय मुख्य मंत्री जी, उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ विनम्र निवेदन है कि UPSIC, कानपुर में 22 वर्षों से न्याय की आशा में भटकते पीड़ित शरद श्रीवास्तव को न्याय दिलवाने की कृपा करें । पीड़ित का न.7499607177

अभी अभी

अभी अभी ब्रेकिंग न्यूज़ कुपवाड़ा के पंजगाम, कश्मीर में अभी अभी सेना पर फिदायीन हमला । भारतीय सेना ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया ।

Reg. Police FIR

थाने पर घायल व्यक्ति के आने पर उसे तत्काल अस्पताल भेजा जाय और एफ़आईआर लिखने की प्रतीक्षा ना की जाये ।इसका पालन ना हो हमें सूचित करें #DGPUP

NEWS

आज छत्तीसगढ़ में नक्सली  हमले में शहीद हुए 24 भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि ।

२२ वर्षों से न्याय के लिए भटकता उत्तर प्रदेश लघु उद्द्योग निगम का कर्मी

Image
परमपूज्य श्री योगी आदित्यनाथ जी,                                               24/04/2017 मुख्य मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, ५, कालिदास मार्ग, लखनऊ २२ वर्षों से  न्याय के लिए भटकता उत्तर प्रदेश लघु उद्द्योग निगम का कर्मी  माननीय महोदय, आपके समक्ष मैं श्री शरद श्रीवास्तव, दैनिक वेतन भोगी कर्मी, उत्तर प्रदेश लघु उद्द्योग निगम, कानपुर के प्रार्थना पत्र को संलग्न कर रहा हूँ | विगत लगभग २२ वर्षों से न्याय के लिए भटकते हुए इनका परिवार भुखमरी के कगार पर आ गया है और इनके साथ न्याय नहीं हुआ | वर्ष २०१५  में तत्कालीन मुख्य मंत्री जी को पत्र लिखा उसे आधार पर माननीय मुख्य मंत्री जी ने एक कमेटी कमेटी के द्वारा जांच करवाई | जांच कमेटी की की रिपोर्ट  दिनांक १२ अगस्त २०१५ में स्पष्ट लिखा है कि  प्रार्थी के साथ न्याय नहीं हुआ उसे न्याय दिया जाए |  लेकिन  कार्मिक विभाग और सम्बन्धित अधिकारी ने श्रीमान प्रबंध निदेशक के समक्ष समय से उक्त जांच रिपोर्ट को  प्रस्तुत नहीं किया जिसकी वज़ह से प्रार्थी को आज तक न्याय नहीं मिल पाया |  यहाँ तक कि माननीय प्रधान मंत्री, भारत सरकार, नई दिल्ली के पत्र को भी का

MEHFIL-E-GHAZAL ON 25TH MARRIAGE ANNVERSERY

Image
दुनिया से टकराएंगे हम तुम , कब तक आख़िर , आख़िर कब तक ! शीशों का पत्थर से तसादुम ,  कब तक आख़िर , आख़िर कब तक !! ~ कृष्ण बिहारी नूर दोस्तों , विगत दिवस कानपुर के सुप्रसिद्ध उद्योगपति श्री राजीव जैन की शादी की पचीसवीं सालगिरह पर बहुत ही सुरीली संगीत की महफ़िल सजी | उस महफ़िल के कुछ यादगार क्षण | # 9984555545 , Email: pradeep.ghazal@gmail.com

Our New DGP

Image
इसे कहते है जनता का ज़मीनी रक्षक।। यूपी वालों अब न कहना कि डीजीपी बड़े ठाठ में रहते है।। असलियत ये है उनके पैतृक निवास की 💐💐

खुश रहना

वक्त की एक आदत बहुत अच्छी है। जैसा भी हो,  गुजर जाता है। कामयाब इंसान खुश रहे ना रहे। खुश रहने वाला इंसान कामयाब जरूर हो जाता है।,

GHAZAL-PT. SHASHIDHAR BAJPAI , AZAD

Image
कानपुर शहर के बुज़ुर्ग शायर जो हमारे बीच में नहीं है उनकी एक बेहतरीन ग़ज़ल जो हमारे पीर हज़रत शाह मंज़ूर आलम शाह की संस्था "रसखान" के मुशायरे में वर्ष २००८ में पढ़ी थी : ** वह आये और चले गए *** दीदार की हविश में जो दीदा-वरी गयी ! चश्मे-ख़ुदाई रह गयी, चश्मे-ख़ुदी गयी !! रंगत तो उनमे आ गयी, ख़ुश्बू चली गयी !! सुर्ख़ी अता जो काग़ज़ी फूलों को की गयी ! क्या शक्ल हिज्र ही में थी शक्ल-विसाले-यार वह मौत जिसके साथ मेरी ज़िंदगी गयी!! कुछ ऐसे नक़्श ख़ाक में बनते चले गए ! सहरा निगाह से गया , दीवानगी गयी !! हालत मेरे जुनूं की बिगड़ती चली गयी !! हद्दे नज़र ही तक है तमाशाये आशिक़ी वह आये और चले गए, ये तो ख़ता न थी ~ पंडित शशिधर बाजपेई   मेरी ख़ता थी मुझसे ख़ता भी न की गयी ||

Pakistan

एयर इंडियपाकिस्तान एक पारिवारिक देश है.. वहाँ के लोग निकाह से लेकर हत्या तक के काम परिवार में ही निपटा लेते है..

2ND RASHTRIY KAVI & MUSHAYRA ORGANIZED BY "SAHEB SMRITI FOUNDATION "

Image
कानपुर , दिनांक १५  अप्रैल २०१७ को "साहेब स्मृति फाउंडेशन" द्वारा सुप्रसिद्ध विश्वविख्यात सूफ़ी संत हज़रत शाह मंज़ूर आलम शाह "  हुज़ूर साहेब की मधुर स्मृति में द्वितीय राष्ट्रिय कवि सम्मलेन एवं मुशायरा   का आयोजन स्थानीय स्टॉक एक्सचेंज प्रेक्षागार में किया गया | इस कवि सम्मेलन एवं मुशायरे की सदारत जनाब नईम राशिद और निज़ामत जनाब मोईन शादाब ने की | साहेब स्मृति संस्थान की संस्थापिका एवं अध्यक्षा डाक्टर ईरा मिश्रा ने बताया कि साहेब स्मृति फाउंडेशन की स्थापना अपने पीर हुज़ूर साहेब के बताये हुए पाक रास्तों पर चलते हुए इस संसार में इबादत के साथ ऐसी राहों पर चलो की अपने पीछे नेक सलाहितों की खुशबू बिखेरते जाये | हमारा काम है निर्मल हृदय से अक़ीदत से ज़िंदगी को जीना और अपने पीर के बताये हुए रास्तों पर उनके सारे आशिक़ जी रहे हैं और चल रहे है  | कार्यक्रम का आगाज़ आली  आली जनाब ज़ियाउल हसन साहेब ने शमा रौशन करके किया