2ND RASHTRIY KAVI & MUSHAYRA ORGANIZED BY "SAHEB SMRITI FOUNDATION "


कानपुर, दिनांक १५  अप्रैल २०१७ को "साहेब स्मृति फाउंडेशन" द्वारा सुप्रसिद्ध विश्वविख्यात सूफ़ी संत हज़रत शाह मंज़ूर आलम शाह "  हुज़ूर साहेब की मधुर स्मृति में द्वितीय राष्ट्रिय कवि सम्मलेन एवं मुशायरा  का आयोजन स्थानीय स्टॉक एक्सचेंज प्रेक्षागार में किया गया |
इस कवि सम्मेलन एवं मुशायरे की सदारत जनाब नईम राशिद और निज़ामत जनाब मोईन शादाब ने की | साहेब स्मृति संस्थान की संस्थापिका एवं अध्यक्षा डाक्टर ईरा मिश्रा ने बताया कि साहेब स्मृति फाउंडेशन की स्थापना अपने पीर हुज़ूर साहेब के बताये हुए पाक रास्तों पर चलते हुए इस संसार में इबादत के साथ ऐसी राहों पर चलो की अपने पीछे नेक सलाहितों की खुशबू बिखेरते जाये | हमारा काम है निर्मल हृदय से अक़ीदत से ज़िंदगी को जीना और अपने पीर के बताये हुए रास्तों पर उनके सारे आशिक़ जी रहे हैं और चल रहे है  |
कार्यक्रम का आगाज़ आली  आली जनाब ज़ियाउल हसन साहेब ने शमा रौशन करके किया 


































































































































































Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

Kavi Gopal Ji Shukla_Yaad Rahey Patni Do Dhari Talwar Hai_याद रहे पत्नी ...

गुरुदेव मेट्रो स्टेशन,कानपुर से कानपुर यूनिवर्सिटी तक सड़क का बद्द्तर हाल...