२२ वर्षों से न्याय के लिए भटकता उत्तर प्रदेश लघु उद्द्योग निगम का कर्मी
परमपूज्य श्री योगी आदित्यनाथ जी, 24/04/2017
मुख्य मंत्री,
उत्तर प्रदेश सरकार,
५, कालिदास मार्ग,
लखनऊ
२२ वर्षों से न्याय के लिए भटकता उत्तर प्रदेश लघु उद्द्योग निगम का कर्मी
माननीय महोदय,
आपके समक्ष मैं श्री शरद श्रीवास्तव, दैनिक वेतन भोगी कर्मी, उत्तर प्रदेश लघु उद्द्योग निगम, कानपुर के प्रार्थना पत्र को संलग्न कर रहा हूँ | विगत लगभग २२ वर्षों से न्याय के लिए भटकते हुए इनका परिवार भुखमरी के कगार पर आ गया है और इनके साथ न्याय नहीं हुआ | वर्ष २०१५ में तत्कालीन मुख्य मंत्री जी को पत्र लिखा उसे आधार पर माननीय मुख्य मंत्री जी ने एक कमेटी कमेटी के द्वारा जांच करवाई | जांच कमेटी की की रिपोर्ट दिनांक १२ अगस्त २०१५ में स्पष्ट लिखा है कि प्रार्थी के साथ न्याय नहीं हुआ उसे न्याय दिया जाए | लेकिन कार्मिक विभाग और सम्बन्धित अधिकारी ने श्रीमान प्रबंध निदेशक के समक्ष समय से उक्त जांच रिपोर्ट को प्रस्तुत नहीं किया जिसकी वज़ह से प्रार्थी को आज तक न्याय नहीं मिल पाया | यहाँ तक कि माननीय प्रधान मंत्री, भारत सरकार, नई दिल्ली के पत्र को भी कार्मिक विभाग के कर्मियों और इंचार्ज ने दबा दिया |
आपसे निवेदन है कि हमें जांच कमेटी के रिपोर्ट के आधार पर जो की सत्य है प्रार्थी को न्याय दिलवाने की कृपा करें |
हमें आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि आप इस गरीब आदमी को इंसाफ़ दिलवाने की कृपा करेंगे |
धन्यवाद |
भवदीय
प्रदीप श्रीवास्तव,
पूर्व:आयकर अधिकारी,
आजन्म सदस्य: कानपुर बार एसोसिएशन
ग़ज़ल/भजन गायक,
कानपुर
# 9984555545
Email: pradeep.ghazal@gmail.com
शरद श्रीवास्तव,
दैनिक वेतन भोगी
उ प्र लघु उद्द्योग निगम
मोबाईल नंबर 7499607177
104A /293A , राम बाग़,
कानपुर-२०८०१२
.......................................................................................................................................
मुख्य मंत्री,
उत्तर प्रदेश सरकार,
५, कालिदास मार्ग,
लखनऊ
२२ वर्षों से न्याय के लिए भटकता उत्तर प्रदेश लघु उद्द्योग निगम का कर्मी
माननीय महोदय,
आपके समक्ष मैं श्री शरद श्रीवास्तव, दैनिक वेतन भोगी कर्मी, उत्तर प्रदेश लघु उद्द्योग निगम, कानपुर के प्रार्थना पत्र को संलग्न कर रहा हूँ | विगत लगभग २२ वर्षों से न्याय के लिए भटकते हुए इनका परिवार भुखमरी के कगार पर आ गया है और इनके साथ न्याय नहीं हुआ | वर्ष २०१५ में तत्कालीन मुख्य मंत्री जी को पत्र लिखा उसे आधार पर माननीय मुख्य मंत्री जी ने एक कमेटी कमेटी के द्वारा जांच करवाई | जांच कमेटी की की रिपोर्ट दिनांक १२ अगस्त २०१५ में स्पष्ट लिखा है कि प्रार्थी के साथ न्याय नहीं हुआ उसे न्याय दिया जाए | लेकिन कार्मिक विभाग और सम्बन्धित अधिकारी ने श्रीमान प्रबंध निदेशक के समक्ष समय से उक्त जांच रिपोर्ट को प्रस्तुत नहीं किया जिसकी वज़ह से प्रार्थी को आज तक न्याय नहीं मिल पाया | यहाँ तक कि माननीय प्रधान मंत्री, भारत सरकार, नई दिल्ली के पत्र को भी कार्मिक विभाग के कर्मियों और इंचार्ज ने दबा दिया |
आपसे निवेदन है कि हमें जांच कमेटी के रिपोर्ट के आधार पर जो की सत्य है प्रार्थी को न्याय दिलवाने की कृपा करें |
हमें आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि आप इस गरीब आदमी को इंसाफ़ दिलवाने की कृपा करेंगे |
धन्यवाद |
भवदीय
प्रदीप श्रीवास्तव,
पूर्व:आयकर अधिकारी,
आजन्म सदस्य: कानपुर बार एसोसिएशन
ग़ज़ल/भजन गायक,
कानपुर
# 9984555545
Email: pradeep.ghazal@gmail.com
शरद श्रीवास्तव,
दैनिक वेतन भोगी
उ प्र लघु उद्द्योग निगम
मोबाईल नंबर 7499607177
104A /293A , राम बाग़,
कानपुर-२०८०१२
.......................................................................................................................................
Comments
Post a Comment