बुजुर्ग लोगों को हल्के में ना लें
एक 81 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने बिस्तर पर लेटते हुए अपने 83 वर्षीय बुजुर्ग पति से कहा :
"सुनो .. मैंने अभी खिड़की से बाहर देखा और मुझे लगा कि गैरेज की लाइट जल रही है। क्या आप जाकर गैरेज की लाइट बंद कर देंगे?"😁
बुज़ुर्ग बड़ी मुश्किल से बिस्तर से उठे, दरवाज़ा खोला और बाहर आए तो देखा कि पाँच-छह चोर उनके गैरेज का दरवाज़ा तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।😐
.
बुजुर्ग पति ने वहीं से करीबी थाने को फोन किया।
"देखो ... मेरा पता लिखो। हम घर पर केवल दो बुजुर्ग पति-पत्नी हैं। अभी पांच या छह चोर मेरे गैरेज में घुस आये हैं और मेरे गैरेज का दरवाज़ा तोड़ रहे हैं। जल्दी से कोई पुलिस टीम भेजें"🥲
.
दूसरी तरफ से पुलिस की आवाज आई:
"हमने आपका पता लिख दिया है। चिंता न करें। अभी हमारी कोई टीम फ़्री नहीं है। जैसे ही किसी टीम से हमारा संपर्क हो जाता है मैं उन्हें आप के घर भेज दूंगा।"😀
.
ये सुन कर वो बुजुर्ग मानो खून का घूंट पी कर रह गए। उधर चोर अभी भी उनके गैरेज का ताला तोड़ने में लगे हुए थे।
दो मिनट बाद, उस बुजुर्ग ने फिर से पुलिस स्टेशन फोन किया:
"सुनो ... अब किसी को भेजने की जरूरत नहीं है। मैंने उन सभी पांचों चोरों को गोली मार दी है..."😎😎
.
दुबारा थाने में बुजुर्ग का फ़ोन आते ही अफरातफरी मच गई। पांच मिनट के भीतर पुलिस की एक टीम, एक पैरामेडिक, दो डॉक्टर और दो एंबुलेंस के साथ उन बुजुर्ग के घर पर पहुँच गई। उन चोरों पर जल्द ही काबू पा कर पाँचों चोरों को गिरफ़्तार कर लिया गया। बाद में पुलिस टीम का प्रभारी बुजुर्ग के पास पहुँचा और बोला:
"आपने तो कहा था कि आपने उन पाँचों चोरों को गोली मार दी है, लेकिन हम ने तो उन्हें ज़िंदा गिरफ़्तार किया है?"😳😳
.
बुजुर्ग ने जवाब दिया : "और आपने भी तो कहा कि अभी आपकी कोई भी टीम फ्री नहीं है।"😂😂
संदेश##
बुजुर्ग लोगों को हल्के में ना लें 😂😂
Comments
Post a Comment