ROOH-E-SHAYAR 29.12.2021

न होने का एहसास , सभी को है ,,
साथ होने की कद्र, किसी को नहीं ,

कुछ लोग किस्मत की तरह होते है जो दुआ से मिलते है !

और कुछ लोग दुआ की तरह होते है जो किस्मत बदल देते है !!

# +91 9140886598

जिंदगी के सारे महंगे सबक,

सस्ते लोगों से ही सीखे जाते हैं l

# +91 9140886598

साफ़ दामन का दौर तो कब का खत्म हुआ,

अब तो लोग अपने धब्बों पर गुरूर करने लगे हैं !

# +91 9140886598

यकीन ना आए तो एक बार पूँछकर देखो,

जो हँस रहा है वो जख्मों से चूर निकलेगा !

# +91 9140886598

दुनियां को झूठे लोग ही पसंद आते हैं !

थोड़ी सी सच्चाई कह देने से, आजकल अपने ही रूठ जाते हैं !!

# +91 9140886598

धागा ही समझिये, आप अपनी दुआओं का मुझे,

तेरी दुआओं के मुकम्मल होने का दस्तूर हूँ मैं !

+91 9140886598

चाहे आप कितने भी बड़े आदमी क्यों ना हो !

पर बेटी के खिलौनों में चाय पीनी ही पड़ती है !!

+91 9140886598

Ghazal Singer

वक्त के फैंसले कभी गलत नहीं होते,

बस सही साबित होने में वक्त लगता है !!

+91 9140886598

अगर पाना है मंजिलतो अपना रहनुमा खुद बनो,

वो अक्सर भटक जाते हैं जिन्हें सहारा मिल जाता है !

# +91 9140886598



















 

Comments

Popular posts from this blog

GHAZAL LYRIC- झील सी ऑंखें शोख अदाएं - शायर: जौहर कानपुरी

Ye Kahan Aa Gaye Hum_Lyric_Film Silsila_Singer Lata Ji & Amitabh ji

SUFI_ NAMAN KARU MAIN GURU CHARNAN KI_HAZRAT MANZUR ALAM SHAH