शादी के लिए नई शर्तें
👉शादियों के इस दौर में वर- वधु के लिए आवश्यक सूचना:
वर की विचित्र मांगों से आश्चर्यचकित हुआ वधु परिवार
विवाह पूर्व एक लड़के की विचित्र मांगों से लड़की वाले हैरान हैं। लड़के की मांगों की चर्चा पूरे शहर में हो रही है. यह मांगें दहेज को लेकर नहीं बल्कि विवाह संपन्न कराने को लेकर हैं.
👇मांगें इस प्रकार से हैं -
🔸 कोई प्री वैडिंग शूट नहीं होगा.
🔸 दुल्हन शादी में लहंगे की बजाय साड़ी पहनेगी.
🔸 जयमाला के समय में भगवान श्री राम के जैसा झुक करके दोनों वरमाला को ग्रहण करेंगे
🔸 मैरिज लॉन में ऊल-जुलूल कानफोड़ू संगीत की बजाय हल्का इंस्ट्रूमेंटल संगीत बजेगा.
🔸 वरमाला के समय केवल दूल्हा दुल्हन ही स्टेज पर रहेंगे.
🔸 वरमाला के समय दूल्हे या दुल्हन को उठाकर उचकाने वालों* को विवाह से निष्कासित कर दिया जायेगा.
🔸 पंडितजी द्वारा विवाह प्रक्रिया शुरू कर देने के बाद कोई उन्हें रोके टोकेगा नहीं.
🔸कैमरामैन फेरों आदि के चित्र दूर से लेगा* न कि बार बार पंडितजी को टोक कर.
🔸दूल्हा दुल्हन द्वारा कैमरामैन के कहने पर उल्टे सीधे पोज नहीं बनाये जायेंगे.
🔸दूल्हा दुल्हन को सबके सामने किस या आलिंगन के लिए कहने वाले को तुरंत विवाह से निष्कासित कर दिया जायेगा.
🔸 ज्ञात हुआ है लड़की वालों ने लड़के की सभी मांगे सहर्ष मान ली हैं.......
👍समाज सुधार करने के लिए जरूरी हैं।
🙏आप सभी से निवेदन है कि यह सुझाव अच्छा लगता है तो सभी भविष्यम्भावी दुल्हा दुल्हनो को यह सुझाव प्रेषित कर प्रेरित किया जाए।
Comments
Post a Comment