SHAYARI 24-01-2024-2

 

पता लगा है कि आम के पेड़ पर बौर आने लगा है,

यह जान कर दिल खुद को बहलाने लगा है  !!

--

टेक देती है घुटने मंज़िलें भी आकर फिर !

हौसले जिगर में जब भी जवान होते हैं !!

--

दिल को छू जाती है, यूँ रात की आवाज़ कभी !

चौंक उठती हूँ, कहीं तू ने  पुकारा  तो नहीं  !!

--

हकीक़त थी ख्वाब था या तुम थे !

जो भी था हम तो उसी में गुम थे !

--

जीना चाहा तो जिंदगी से दूर थे हम......!

मरना चाहा तो जीने को मजबूर थे हम......!!

--

होश मे दर्द है, याद है, तड़प है यारों  !

और ही लुत्फ है कुछ पी के बहक जाने मे


Best Musical Group for Wedding-Pre-Wedding Functions,

Cocktail, Marriage Anniversary, Birthday, Lady Sangeet,

Corporate show.

PRADEEP SRIVASTAVA (GHAZAL SINGER) # +91 9140886598

Comments

Popular posts from this blog

GHAZAL LYRIC- झील सी ऑंखें शोख अदाएं - शायर: जौहर कानपुरी

Ye Kahan Aa Gaye Hum_Lyric_Film Silsila_Singer Lata Ji & Amitabh ji

SUFI_ NAMAN KARU MAIN GURU CHARNAN KI_HAZRAT MANZUR ALAM SHAH