Ghazal- Suna Tha Ki Wo Ayenge Anjuman Mein | Singer & Video Editor | Co...

https://youtu.be/DmA4Vcgb2-M

सुना था के वो आयेंगे अंजुमन में,
सुना था के उनसे मुलाकात होगी
हमे क्या पता था, हमे क्या खबर थी,
ना ये बात होगी, ना वो बात होगी

मैं कहता हूँ इस दिल को दिल में बसा लो,
वो कहते हैं हमसे, निगाहे मिला लो
निगाहों को मालूम क्या दिल की हालत,
निगाहों- निगाहों में क्या बात होगी

हमे खींचकर इश्क़ लाया हे तेरा,
तेरे दर पे हमने लगाया हे डेरा
हमे होगा जब-तक ना दीदार तेरा,
यहीं सुबह होगीयहीं रात होगी

मुहब्बत का जब हमने छेड़ा फ़साना,
तो गोरे से मुखड़े पे आया पसीना
जो निकले थे घर से, तो क्या जानते थे,
के यूँ धूप में आज बरसात होगी

ख़फ़ा हमसे होके वो बैठे हुए हैं,
रक़ीबों में घिर के वो बैठे हुए हैं
ना वो देखते हैं,ना हम देखते हैं,
यहाँ बात होगी, तो क्या बात होगी
-
क़मर जलालाबादी

Singer : Pradeep Srivastava


Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...