SHAYARI 27-01-2024

 

नक्श पानी पे बना हो जैसे,ज़िंदगी मौजे बला हो जैसे  !

मुझसे बच बच के चली दुनिया , मेरे नज़दीक ख़ुदा हो जैसे  !!

- अमीर क़जलबख्श

 --

रोके कटती है हंस के कटती है, ज़िन्दगी हर तरह से कटती है,

या कटे याद मे ख़ुदा की ये, या किसी बुत के दर पे कटतीहै  !

--

जिंदगी की उलझनों ने मेरी शरारती कम कर दी,

और लोग समझते हैं कि मैं समझदार हो गया !

--

बेवजह घर से निकलने की ज़रूरत क्या है ?

मौत से आंख मिलाने की ज़रूरत क्या है ?

सबको मालूम है बाहर की हवा है क़ातिल,

यूँ ही क़ातिल से उलझने की ज़रूरत क्या है ?

--

हम तो पागल है जो शायरी में ही दिल की बात कह देते हैं !

लोग तो गीता पे हाथ रख के भी सच नहीं बोल पाते !!

--

जिन्दगी सिर्फ मुहब्बत नहीं, कुछ और भी है !

ज़ुल्फे रुखसार की जन्नत नहीं, कुछ और भी है !!

भूख और प्यास की मारी इस दुनियां में,

इश्क ही एक हकीक़त नहीं, कुछ और भी है !

--

यूं ना समझ उम्र छीन लेगी खूबसूरती तेरी,

मखमल में सिलवटें भी बड़ी दिलकश लगती हैं

--

हमारे दरमियाँ चाहे इश्क़ हो, अश्क़ हो, रश्क हो !

शर्त बस इतनी है जो भी हो सच हो !!

 

Best Musical Group for Wedding-Pre-Wedding Functions,

Cocktail, Marriage Anniversary, Birthday, Lady Sangeet,

Corporate show.

PRADEEP SRIVASTAVA (GHAZAL SINGER) # +91 9140886598


Comments

Popular posts from this blog

GHAZAL LYRIC- झील सी ऑंखें शोख अदाएं - शायर: जौहर कानपुरी

Ye Kahan Aa Gaye Hum_Lyric_Film Silsila_Singer Lata Ji & Amitabh ji

SUFI_ NAMAN KARU MAIN GURU CHARNAN KI_HAZRAT MANZUR ALAM SHAH