Posts

Showing posts from January, 2025

SUFI SHAYARI 01-02-2025

Image
                                                        आपकी बारगाह में जिसको पनाह मिल गई | उसकी तमाम ज़िन्दगी खुशबुओं में ढल गई || कैसे बताएं ज़िन्दगी ज़िन्दगी न थी मगर | उनके दस्ते नाज़ ने   छू लिया सम्हल गयी || - हज़रत शाह मंज़ूर आलम , कानपूर  

SHAYARI 30-01-2025

Image
वो लोग जो ज़िंदा हैं वो मर जाएँगे इक दिन  ! इक रात के राही हैं गुज़र जाएँगे इक दिन  !! - साक़ी फ़ारुक़ी -- दिल से अगर दे तो नफरत भी कबूल है ! खैरात में तो तेरी मोहब्बत भी मंजूर नहीं , -- हमको मालूम है जन्नत की हक़ीक़त लेकिन  ! दिल के ख़ुश रखने को ' ग़ालिब ' ये ख़याल अच्छा है  !! - मिर्ज़ा ग़ालिब -- मरने के बाद भी ठगे जाओगे साफ दामन वालो , कफ़न उन्हें भी सफेद मिलेगा जो शख्स दागदार हैं । -- बदलते इंसानों की बात हमसे ना पूछो , हमने अपने हमदर्द को , हमारा दर्द बनते देखा है ! --  

Ye Chamak Ye Dhamak_Pradeep Srivastava_Live in Dr.Paripurnanand Verma Pu...

Image
YE CHAMAK YE DAMAK ये चमक ये दमक फुलवन मा महक सब कुछ सरकार तुम्हई है इठला के पवन चूमे सैयां के चरण बगियन मा बहार तुम्हई से है   तू ही मोरा सजन मैं हूं तोरी} अब लाज बलम राखियो मोरी }-२ चाहे इत जाऊं चाहे उत जाऊं मेरे दिल को प्यार तुम्हई से है सब कुछ सरकार तुम्हई से है   कहे जोगन थाम तोरी बहियां } तुम जानत हो सब कुछ सैयां }-२ तोरी प्रीत में रूप दिखा ही लिया – २ ये बनाव-श्रृंगार तुम्हई से है, सब कुछ सरकार तुम्हई है -- मैं तो भूल गई कुछ भी कहना, तोरी प्रीत में रोवत हैं नैना,-२ रग-रग में बसी है प्रीत तोरी-2 अंखियन मा खुमार तुम्हई से है सब कुछ सरकार तुम्हई से   है -- मेरा दिल ले लो मेरी जां ले लो} मेरा तन ले लो मेरा मन ले लो }-२ मेरे इश्क को निस्बत है तुमसे – २ मेरा हार श्रृंगार तुम्हई से है सब कुछ सरकार तुम्हई से है   ये चमक ये दमक फुलवन मा महक सब कुछ सरकार तुम्हई है – २ इठला के पवन चूमे सैयां के चरण बगियन मा बहार तुम्हई से है -२ सब कुछ सरकार तुम्हई है – ३   https://youtu.be/hOFDPaHz 6 LI

Kahey Ko Piratiya Lagaye_काहे को पिरातिया_Lyric Hazrat Manzur Aalam Shah...

Image
काहे के पिरितिया लगायो , अकेले जिया रहलौ न जाए , Lyric: Hazrat Manzoor Aalam Saheb Singer: Pradeep Srivastava   https://youtu.be/I6hsjDfjXJc

Ye Sham Mastani Madhosh Kiye Jaye¬_Cover_Pradeep Srivastava At Receiptio...

Image
किशोर कुमार - कटी पतंग हे sss हे sss , हूँ sss हूँ sss हूँ ये शाम मस्तानी , मदहोश किये जाये          } मुझे डोर कोई खींचे , तेरी और लिए जाये           }- २ ..................................................... दूर रहती है तू , मेरे पास आती नहीं होटों पे तेरे , कभी प्यास आती नहीं ऐसा लगे , जैसे के तू हंस के ज़हर कोई पिए जाये शाम मस्तानी , मदहोश किये जाये     मुझे डोर कोई खींचे , तेरी और लिए जाये ..................................................... बात जब मैं करूँ , मुझे रोक देती है क्यूँ तेरी मीठी नज़र मुझे , टोक देती है क्यूँ तेरी हया तेरी शरम तेरी क़सम , मेरे होंट सिये जाये    शाम मस्तानी , मदहोश किये जाये     मुझे डोर कोई खींचे , तेरी और लिए जाये ..................................................... एक रूठी हुई तक़दीर जैसे कोई ख़ामोश ऐसे है तू , तस्वीर जैसे कोई तेरी नज़र बन के जुबां लेकिन तेरे पैगाम दिए जाये शाम मस्तानी , मदहो...

Ghazal_Ashaar Mere Yun Tow Zamane Ke Liye Hain_Lyric_JaanNisar AkhatrSin...

Image
अशआर मेरे यूं तो जमाने के लिए हैं ! कुछ शेर फ़क़त उनको सुनाने के लिए हैं !! आँखों मे जो भर लोगे तो कांटे से चुभेंगे ! ये ख़्वाब तो पलकों पे सजाने के लिए हैं !! Singer: Pradeep Srivastava   https://youtu.be/xGzx5-BAxoI

Ajnabi Kaun Ho Tum_अजनबी कौन हो तुम_Cover Anjali Shukla_Sweekar Kiya Maine

Image
अजनबी कौन हो तुम, जब से तुम्हे देखा है Ajnabi Kaun Ho Tum Jab Se Tumhe Dekha Hai Lata Mangeshkar Cover: Anjali Shukla https://youtu.be/wQukMIiSIe4

Nadeem Siddiqui (Mumbai)_Puch Kar Usne Khairyat Meri_पूछ कर उसने खैरियत ...

Image
MUSHAIRA: पूछ कर उसने खैरियत मेरी, और भी कर दिया उदास मुझे ! एक निदा रोज़ सुन रहा हूँ ‘नदीम’, कर सको तो करो क्रास मुझे ! -नदीम सिद्दीक़ी (मुंबई)   https://youtu.be/gyWOfdlMz-A

चदरिया झीनी रे झीनी_कबीर दास_प्रदीप श्रीवास्तव_Chadariya Jhinii Re Jhiin...

Image
CHADARIYA JHINI RE JHINI_KABEER DAAS   चदरिया झीनी रे झीनी , राम नाम रस भीनी। चदरिया झीनी रे झीनी ---- अष्ट कमल का चरखा बनाया , पाँच तत्व की पूनी। नौ दस मास बुनन को लागे , मूरख मैली कीनी। १ ---- जब मोरे चादर बन घर आई , रंगरेज को दीनी। ऐसा रंग रंगा रंगरेज ने , लालों लाल कर दीनी। २ ---- चादर ओढ़ शंका मत करियो , दो दिन तुमको दीनी। मूरख लोग भेद नहिं जाने , दिन दिन मैली कीनी। ३ ---- ध्रुव प्रह्लाद सुदामा ने ओढ़ी , शुकदेव ने निर्मल कीनी। दास कबीर ने ऐसी ओढ़ी , ज्यों की त्यों धरि दीनी। ४ ---- - कबीर दास   https://youtu.be/-bWVJFjMMyg

SHAYARI 12.01.2025

Image
सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है, उधर ही ले चलो कश्ती जहां तूफान आया है।  

Tumne To Mujhko Deed Ke Qabil Bana_तुमने तो मुझको_Pradeep Srivastava Rau...

Image
तुमने तो मुझको दीद के काबिल बना दिया | आँखों पे जो पड़ा था वो पर्दा उठा दिया || कान्हा ने दिखाया था जो अर्जुन को वो सभी | तुमने भी मुझे अपनी नज़र से दिखा दिया || - प्रदीप श्रीवास्तव “ रौनक़ ”   https://youtu.be/hqnX 8 KxQ-E 0

SHAYARI 09-01-2025

Image
मुट्ठी भर ही सही... इश्क़ सभी को है.. न ढूंढ मेरा "किरदार"....दुनिया की भीड़ में.......! " वफादार" तो हमेशा...."तन्हा" ही मिलते हैं.......!!    कोई ज़ख्म दे तो उसे माफ़ी देने का जिगर रखना , इस जहां में अपने दिल में एक प्रेम का घर रखना , कश्ती भले टूटी ही मिल जाए उफनते दरिया में , मगर हौसले से जारी ये जिन्दगी का सफ़र रखना।     ए...उम्र...माना की तू बड़ी "हस्ती" है.......! 🌳 * जब चाहे...मेरा "बचपन"...छीन सकती है.......!! 🌳🌳 पर "गुरूर" मत कर....अपनी "हस्ती" पर......! 🌳 मुझे भी नाज़ है....अपनी "मस्ती" पर.......!! 🌳🌳 गर दम है...तो...कर इतनी सी "खता".......! 🌳 बचपन तो छीन लिया... "बचपना" छीन कर बता......!! 🌳🌳    महकते गुलशन में आएँगे पंछी हजारों हर पल , बिगड़े वक्त में कोई नया दोस्त बन जाए तो बताना ! दर्द थम जाएगा , ज़ख़्म भर जाएगा , वक़्त अच्छा - बुरा सब गुज़र जाएगा  ! जाना चाहे अगर वो तो जाने दे तू , वो है तेरा तो फ़िर लौट कर आएगा  ! - अल्फ़ाज़     

Hey Dukh Bhanjan Archna Pandey 01 12 2024

Image
HE DUKH BHANJA MARUTI NANDAN   हे दुःख भन्जन , मारुती नंदन , सुन लो मेरी पुकार । पवनसुत विनती बारम्बार | -- अष्ट सिद्धि , नव निद्दी के दाता , दुखिओं के तुम भाग्यविदाता । सियाराम के काज सवारे , मेरा करो उधार ॥ पवनसुत विनती बारम्बार । हे दुःख भन्जन , मारुती नंदन , सुन लो मेरी पुकार । पवनसुत विनती बारम्बार | ---- अपरम्पार है शक्ति तुम्हारी , तुम पर रीझे अवधबिहारी । भक्ति भाव से ध्याऊं तुम्हे , कर दुखों से पार ॥ पवनसुत विनती बारम्बार । हे दुःख भन्जन , मारुती नंदन , सुन लो मेरी पुकार । पवनसुत विनती बारम्बार | ---- जपूं निरंतर नाम तिहरा , अब नहीं छोडूं तेरा द्वारा । राम भक्त मोहे शरण मे लीजे , भाव सागर से तार ॥ पवनसुत विनती बारम्बार । हे दुःख भन्जन , मारुती नंदन , सुन लो मेरी पुकार । पवनसुत विनती बारम्बार ॥   https://youtu.be/-kal1Xplcvc

shayari 07-01-2025

Image
हमें भी नींद आ जाएगी हम भी सो ही जाएँगे , अभी कुछ बे - क़रारी है सितारो तुम तो सो जाओ ! ~ क़तील शिफ़ाई कितना मुश्किल है मोहब्बत की कहानी लिखना , जैसे पानी पे पानी से पानी लिखना ! ये मत कहो कि हम ओल्ड हो गए ये कहो की तप के गोल्ड हो गए जो जाहिर हो जाए वो दर्द कैसा , और जो महसूस न कर सका वो हमदर्द कैसा ! शामें किसी को मांगती हैं आज भी फ़िराक़ , गो ज़िंदगी में यूं मुझे कोई कमी नहीं ! - फ़िराक़ गोरखपुरी मेरी मुस्कराहट से तुम क्यूँ फरेब खा गए ! जिंन्दगी में तब्दीलियाँ यूँ ही नहीं होती !! माथे पर तिलक भी लगाता हूं तो तेरी आँखों में देखकर ! मेरे इरादे मेरी तकदीर बदलने को काफी है !!