SHAYARI 30-01-2025
वो लोग जो
ज़िंदा हैं वो मर जाएँगे इक दिन !
इक रात के
राही हैं गुज़र जाएँगे इक दिन !!
- साक़ी फ़ारुक़ी
--
दिल से अगर दे तो नफरत भी कबूल है !
खैरात में तो तेरी मोहब्बत भी मंजूर नहीं,
--
हमको मालूम है जन्नत की हक़ीक़त लेकिन !
दिल के ख़ुश रखने को 'ग़ालिब' ये ख़याल
अच्छा है !!
- मिर्ज़ा ग़ालिब
--
मरने के बाद भी ठगे जाओगे साफ दामन वालो,
कफ़न उन्हें भी सफेद मिलेगा जो शख्स दागदार हैं ।
--
बदलते इंसानों की बात हमसे ना पूछो,
हमने अपने हमदर्द को, हमारा दर्द
बनते देखा है !
--
Comments
Post a Comment