Dohey_दोहे_Dr. Paripurna Nanad Verma Punya Tithi__Singer_Pradeep Srivast...
डॉ. परिपूर्णा नन्द वर्मा मेमोरियल सोसाइटी, कानपुर एवं राष्ट्रिय कायस्थ महापरिषद जयपुर (कानपुर चैप्टर) के सयुंक्त तत्वाधान में उनके पुत्र श्री शेखरानंद वर्मा जी के संरक्षण में स्व. डॉ. परिपूर्णा नन्द वर्मा की पुन्य तिथि पर भजन एवं संगीत संध्या का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य आकर्षण सुप्रसिद्ध ग़ज़ल गायक प्रदीप श्रीवास्तव थे |
श्री सुशील कानपुरी ने डॉ. परिपूर्ण नन्द वर्मा जी की जीवनी को दोहों के माध्यम से लिखा और प्रदीप श्रीवास्तव ने इसे बखूबी स्वर दिया | | जिनमे श्री बलराम नरूला, श्री गुलशन धूपर, श्री पंकज श्रीवास्तव, डॉ. कमल मुसद्दी, श्री आर. के. सक्सेना, श्री शेख्रानंद वर्मा, श्री प्रदीप दीक्षित (उत्कर्ष अकादमी), श्री प्रदीप मोहन चौधरी, श्री विवेक श्रीवास्तव, श्री अतुल सक्सेना, श्री नरेश चन्द्र श्रीवास्तव, श्री राज नाथ मिश्र (एडवोकेट), श्री अजय सिंह भदौरिया (अधिवक्ता), राजेश श्रीवास्तव (पनकी) आदि प्रमुख थे |
कार्यक्रम के आरम्भ में हिमानी श्रीवास्तव जी ने संस्था के विषय में कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी और अंत में श्री शेखरानंद वर्मा जी ने सभी अतिथियों को धन्यवाद के साथ कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की | प्रस्तुत है कार्यक्रम की एक झलक |
प्रदीप श्रीवास्तव +91 9140886598
गीतकार: सुशील कानपुरी
गायक: प्रदीप श्रीवास्तव
सह गायक: दिनेश सिंह
तबला: अखिलेश सोनी
की.बोर्ड: अभिनव श्रीवास्तव
पैड: अनिल कुमार साउंड:
बाला जी साउंड (सोनू)
https://youtu.be/yhlsSzLzEzw
Comments
Post a Comment