Tumne To Mujhko Deed Ke Qabil Bana_तुमने तो मुझको_Pradeep Srivastava Rau...
तुमने तो मुझको दीद के काबिल बना दिया |
आँखों पे जो पड़ा था वो पर्दा उठा दिया ||
कान्हा ने दिखाया था जो अर्जुन को वो सभी |
तुमने भी मुझे अपनी नज़र से दिखा दिया ||
- प्रदीप
श्रीवास्तव “रौनक़”
Comments
Post a Comment