Ye Chamak Ye Dhamak_Pradeep Srivastava_Live in Dr.Paripurnanand Verma Pu...

YE CHAMAK YE DAMAK

ये चमक ये दमक फुलवन मा महक

सब कुछ सरकार तुम्हई है

इठला के पवन चूमे सैयां के चरण

बगियन मा बहार तुम्हई से है

 

तू ही मोरा सजन मैं हूं तोरी}

अब लाज बलम राखियो मोरी }-२

चाहे इत जाऊं चाहे उत जाऊं

मेरे दिल को प्यार तुम्हई से है

सब कुछ सरकार तुम्हई से है

 

कहे जोगन थाम तोरी बहियां }

तुम जानत हो सब कुछ सैयां }-२

तोरी प्रीत में रूप दिखा ही लिया – २

ये बनाव-श्रृंगार तुम्हई से है,

सब कुछ सरकार तुम्हई है

--

मैं तो भूल गई कुछ भी कहना,

तोरी प्रीत में रोवत हैं नैना,-२

रग-रग में बसी है प्रीत तोरी-2

अंखियन मा खुमार तुम्हई से है

सब कुछ सरकार तुम्हई से  है

--

मेरा दिल ले लो मेरी जां ले लो}

मेरा तन ले लो मेरा मन ले लो }-२

मेरे इश्क को निस्बत है तुमसे – २

मेरा हार श्रृंगार तुम्हई से है

सब कुछ सरकार तुम्हई से है

 

ये चमक ये दमक फुलवन मा महक

सब कुछ सरकार तुम्हई है – २

इठला के पवन चूमे सैयां के चरण

बगियन मा बहार तुम्हई से है -२

सब कुछ सरकार तुम्हई है – ३

 

https://youtu.be/hOFDPaHz6LI


Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...