Ye Chamak Ye Dhamak_Pradeep Srivastava_Live in Dr.Paripurnanand Verma Pu...
YE CHAMAK YE DAMAK
ये चमक ये दमक फुलवन मा महक
सब कुछ सरकार तुम्हई है
इठला के पवन चूमे सैयां के चरण
बगियन मा बहार तुम्हई से है
तू ही मोरा सजन मैं हूं तोरी}
अब लाज बलम राखियो मोरी }-२
चाहे इत जाऊं चाहे उत जाऊं
मेरे दिल को प्यार तुम्हई से है
सब कुछ सरकार तुम्हई से है
कहे जोगन थाम तोरी बहियां }
तुम जानत हो सब कुछ सैयां }-२
तोरी प्रीत में रूप दिखा ही लिया – २
ये बनाव-श्रृंगार तुम्हई से है,
सब कुछ सरकार तुम्हई है
--
मैं तो भूल गई कुछ भी कहना,
तोरी प्रीत में रोवत हैं नैना,-२
रग-रग में बसी है प्रीत तोरी-2
अंखियन मा खुमार तुम्हई से है
सब कुछ सरकार तुम्हई से है
--
मेरा दिल ले लो मेरी जां ले लो}
मेरा तन ले लो मेरा मन ले लो }-२
मेरे इश्क को निस्बत है तुमसे – २
मेरा हार श्रृंगार तुम्हई से है
सब कुछ सरकार तुम्हई से है
ये चमक ये दमक फुलवन मा महक
सब कुछ सरकार तुम्हई है – २
इठला के पवन चूमे सैयां के चरण
बगियन मा बहार तुम्हई से है -२
सब कुछ सरकार तुम्हई है – ३
Comments
Post a Comment