FILM LYRIC-YARI HAI IMAN MERA YAR MERI ZINDGI

YARI HAI IMAN MERA – ZANJEER ( MANNA DEY )
KALYAN JI ANAND JI / GULSHAN BAWRA 

आssआss ग़र ख़ुदा मुझसे कहे 
ग़र ख़ुदा मुझसे कहे - २  कुछ माँग ऐ बंदे मेरे
मैं ये माँगूँss  
मैं ये माँगूँ, महफ़िलों के दौर यूँ चलते रहेंss
हम प्याला हो, हमनवाला हो, हमसफ़र हमराज़ हों
ताss-क़यामत   ...
ताssक़यामत जो चिराग़ों की तरहss जलते रहें

यारी है ईमाssन मेरा यार मेरी ज़िंदगी-
अरे! यारी है ईमाssन मेरा यार मेरी ज़िंदगी
प्यार हो बंदों से येss, ओ ओ
प्यार हो बंदों से ये, सब से बड़ी है बंदगी
यारी हैss यारी है ईमाssन मेरा यार मेरी ज़िंदगी – 2 

साज़-ए-दिल छेड़ो जहाँ मेंss ए ए ए-2
साज़-ए-दिल छेड़ो जहाँ में प्यार की गूँजे सदा
एइ, साज़-ए-दिल छेड़ो जहाँ में प्यार की गूँजे सदा
जिन दिलों में प्यार है उनपे बहारें हों फ़िदाss
प्यार लेके नूर आयाss -.
प्यार लेके नूर आया प्यार लेके सादगी
यारी हैss- अरे यारी है ईमान मेरा यार मेरी ज़िंदगी

अरे जान भी जाए अगरss
जान भी जाए अगर, यारी में यारों ग़म नहीं -२
अपने होते यार हो, ग़मगीन मतलब हम नहीं
हम जहाँ हैंss उस जगह   ...
हम जहाँ हैं उस जगह, झूमेगी नाचेगी ख़ुशी
यारी हैss अरे यारी है ईमान मेरा यार मेरी ज़िंदगी-2

आssआss गुल-ए-गुलज़ार क्यों बेज़ार नज़र आता है -२
चश्म-ए-बद का शिकार यार नज़र आता है
छुपा न हमसे, ज़रा हाल-ए-दिल सुना दे तू
तेरी हँसी की क़ीमत क्या है, ये बता दे तू -२

कहे तो आसमाँ से चाँद-तारे ले आऊँ
हसीं जवान और दिलकश नज़ारे ले आऊँss M
ओएss ओएss क़ुर्बान
तेरा ममनून हूँss-2 तूने निभाया याराना
तेरी हँसी है आज सबसे बड़ा नज़राना -२
यार के हँसते हीss   .
यार के हँसते ही महफ़िल में जवानी छा गई छा गई 
यारी है ईमान मेरा   ... -३

दोस्तों क़ुर्बान! क़ुर्बान ss

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...