GHAZAL-AAYE HAIN SAMJHANE LOG-KUNWAR MAHENDRA SINGH

ग़ज़ल- AAYE HAIN SAMJHANE LOG
………………………………………………………

आये हैं समझाने लोग !
हैं कितने दीवाने लोग !!
दैरो हरम में चैन जो मिलता !
क्यूँ जाते मैखाने लोग !!
जान के सब कुछ कुछ भी ना जाने !
हैं कितने अनजाने लोग !!
वक़्त पे काम नहीं आते हैं !
ये जाने पहचाने लोग !!
अब जब मुझको होश नहीं है !
आये हैं समझाने लोग !!
~ कुंवर महेंद्र सिंह

गायक-
जगजीत सिंह और चित्र सिंह

Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...