शायरी

लीजिये साहेबान एक बेहद असरदार और गहरा  शेर :
"ये तो ज़र्फ़ ज़र्फ़ की बात है, कि ज़रा सी पी और उबल गए !
वो तो हम हैं साहिबे मैकदा, कि नशे में और सम्हल गए !!"
पसे पर्दा उनका जमाल था तो ये अंजुमन थी बुझी बुझी !
जहां रुख़ से उनके नक़ाब उठी, वहीं सौ चराग़ से जल गए !"

Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...