Posts

Showing posts from 2021

HUZUR SAHEB AMRIT WACHAN_4A_18.12.1998

Image
HUZUR SAHEB AMRIT WACHAN_4A_18.12.1998 अंग्रेजी के नए साल पर आप सभी को बधाइयाँ हुजुर साहेब का आशीर्वाद आप सभी पर बना रहे | https://youtu.be/ 1 fx 5 pvX-gUM

Sufi_ Jhumat Awat Nand Ke Lala_Hazrat Manzur Alam 'Kalandar Maujshaahi'

Image
झूमत आवैं नन्द के लाला , गलियों में नजरिया लगि जइहै ! बंसुरिया कि मन मोह डारेयो , छवि वो ऐसी कि बौरी बनायो , देखत उनको समझ यही आयो , कि जियरा निकासि के उन पर वारेयो , झूमत आवैं नन्द के लाला , गलियों में नजरिया लगि जइहै ! https://youtu.be/Tzgv3QfFUK0

ROOH-E-SHAYAR 29.12.2021

Image
न होने का एहसास , सभी को है ,, साथ होने की कद्र, किसी को नहीं , कुछ लोग किस्मत की तरह होते है जो दुआ से मिलते है ! और कुछ लोग दुआ की तरह होते है जो किस्मत बदल देते है !! # +91 9140886598 जिंदगी के सारे महंगे सबक , सस्ते लोगों से ही सीखे जाते हैं l # +91 9140886598 साफ़ दामन का दौर तो कब का खत्म हुआ , अब तो लोग अपने धब्बों पर गुरूर करने लगे हैं ! # +91 9140886598 यकीन ना आए तो एक बार पूँछकर देखो , जो हँस रहा है वो जख्मों से चूर निकलेगा ! # +91 9140886598 दुनियां को झूठे लोग ही पसंद आते हैं ! थोड़ी सी सच्चाई कह देने से , आजकल अपने ही रूठ जाते हैं !! # +91 9140886598 धागा ही समझिये , आप अपनी दुआओं का मुझे , तेरी दुआओं के मुकम्मल होने का दस्तूर हूँ मैं ! +91 9140886598 चाहे आप कितने भी बड़े आदमी क्यों ना हो ! पर बेटी के खिलौनों में चाय पीनी ही पड़ती है !! +91 9140886598 Ghazal Singer वक्त के फैंसले कभी गलत नहीं होते , बस सही साबित होने में वक्त लगता है !! +91 9140886598 अगर पाना है मंजिल ,  तो अपना रहनुमा खुद बनो , वो अक्सर भटक जाते हैं जिन्हें सहारा

Agar Mil Gai Mujhko Rahe Madeena Live By Pradeep Srivastava , Ghazal Si...

Image
अगर मिल गई मुझको राहू राहे मदीना , मोहम्मद का नक़्शे क़दम चूम लूँगा ! गायक: प्रदीप श्रीवास्तव https://youtu.be/sQ8fY-14tDk

HUZUR SAHEB AMRIT WACHAN_3B_17.12.1998_ हुज़ूर साहेब के अमृतवचन 17.12.1998

Image
HUZUR SAHEB AMRIT WACHAN_3B_17.12.1998_ हुज़ूर साहेब के अमृतवचन 17.12.1998 https://youtu.be/htvxXb4bydM

SHAYARI

Image
जिम्मेदारियां वक्त देखकर नहीं आती, पर कंधे जरूर मजबूत कर जाती है ! लोग जल जाते हैं मेरी मुस्कान पर क्योंकि,  मैंने कभी दर्द की नुमाइश नहीं की  ! जिंदगी से जो मिला कबूल किया,  किसी चीज की फरमाइश नहीं की ! मुश्किल है समझ पाना मुझे क्योंकि, जीने के अलग है अंदाज मेरे ! जब जहां जो मिला अपना लिया,  ना मिला उसकी ख्वाहिश नहीं की। माना कि औरों के  मुकाबले कुछ ज्यादा पाया नहीं मैंने, पर खुश हूं कि खुद को गिरा कर कुछ उठाया नही मैंने !  

HUZUR SAHEB AMRIT WACHAN_3A_17.12.1998_ हुज़ूर साहेब के अमृतवचन 17.12.1998

Image
HUZUR SAHEB AMRIT WACHAN_3A_17.12.1998_ हुज़ूर साहेब के अमृतवचन 17.12.1998 https://youtu.be/ANF1qx-LmUU

ई श्रम कार्ड बनवाए

*ई-श्रम कार्ड बनवाइए* *2 लाख रुपये का मुफ्त बीमा पाइये* अपने घर की कामवाली बाई / नौकर, आपकी दुक़ान और आसपास के दुकानों में काम करने वाले नौकर/सेल्सगर्ल/सेल्सबॉय, रिक्शा चालक आदि सभी को 2 लाख रुपये का मुफ्त बीमा है तथा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज है। *कौन पात्र है*  वे सभी व्यक्ति जिनकी उम्र 16 से 59 साल के बीच है  *कौन पात्र नहीं है*  जो इनकम टैक्स जमा करता है  जो CPS/NPS/EPFO/ESIC का सदस्य है  *कैसे करें आवेदन*  पंजीयन आपके आसपास के किसी भी चॉइस सेंटर / लोक सेवा केंद्र (LSK)/CSC/ पोस्ट ऑफिस में हो सकता है। eshram.gov.in साइट से खुद भी पंजीयन कर सकते हैं  *आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज* केवल आधार नंबर, मोबाईल नंबर और बैंक का खाता नंबर चाहिए  *क्या फायदा होगा*  - 2 लाख रुपये का मुफ्त बीमा - श्रम विभाग की सभी योजनाओं का लाभ जैसे बच्चों को छात्रवृत्ति, मुफ्त सायकल , मुफ्त सिलाई मशीन, अपने काम के लिए मुफ्त उपकरण आदि - भविष्य में राशन कार्ड को इससे लिंक किया जायेगा जिससे देश के किसी भी राशन दुक़ान से राशन मिल जायेगा   *वास्तव में आपके आसपास दिखने वाले प्रत्येक कामगार का यह कार्ड बन सकता है।*

शादी के लिए नई शर्तें

👉शादियों के इस दौर में वर- वधु के लिए आवश्यक सूचना: वर की विचित्र मांगों से आश्चर्यचकित हुआ वधु परिवार विवाह पूर्व एक लड़के की विचित्र मांगों से लड़की वाले हैरान हैं। लड़के की मांगों की चर्चा पूरे शहर में हो रही है. यह मांगें दहेज को लेकर नहीं बल्कि विवाह संपन्न कराने को लेकर हैं. 👇मांगें इस प्रकार से हैं - 🔸 कोई प्री वैडिंग शूट नहीं होगा. 🔸 दुल्हन शादी में लहंगे की बजाय साड़ी पहनेगी. 🔸 जयमाला के समय में भगवान श्री राम के जैसा झुक करके दोनों वरमाला को ग्रहण करेंगे 🔸 मैरिज लॉन में ऊल-जुलूल कानफोड़ू संगीत की बजाय हल्का इंस्ट्रूमेंटल संगीत बजेगा. 🔸 वरमाला के समय केवल दूल्हा दुल्हन ही स्टेज पर रहेंगे. 🔸 वरमाला के समय दूल्हे या दुल्हन को उठाकर उचकाने वालों* को विवाह से निष्कासित कर दिया जायेगा. 🔸  पंडितजी द्वारा विवाह प्रक्रिया शुरू कर देने के बाद कोई उन्हें रोके टोकेगा नहीं. 🔸कैमरामैन फेरों आदि के चित्र दूर से लेगा* न कि बार बार पंडितजी को टोक कर. 🔸दूल्हा दुल्हन द्वारा कैमरामैन के कहने पर उल्टे सीधे पोज नहीं बनाये जायेंगे. 🔸दूल्हा दुल्हन को सबके सामने किस या आलिंगन के ल

उत्तर प्रदेश में चुनाव की तिथि

लखनऊ उत्तर प्रदेश में , सात चरणों में चुनाव ... 4 फरवरी, 8 फरवरी, 11 फरवरी, 15 फरवरी, 19 फरवरी, 23 फरवरी व 28 फरवरी। पहला चरण- 4 फरवरी (विधानसभा क्षेत्र 60) नजीबाबाद, नगीना, बढ़ापुर, धामपुर, नहटौर, बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद देहात, मुरादाबाद शहर, कुंदरकी, बिलारी, चंदौसी, असमौली, सम्भल, स्वार, चमरौआ, बिलासपुर, रामपुर, मिलक, धनौरा, नवगवान सदात, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली, सहसवान, बिल्सी, बदायूं, शेखूपुर, दातागंज, बहेड़ी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर, बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंट, आंवला, पीलीभीत, बरखेड़ा, पुरनपुर, बीसलपुर, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुआयां, शाहजहांपुर, ददरौल, पलिया, निघासन, गोला, श्रीनगर, धौरहरा, लखीमपुर, कास्ता व मोहम्मदी। दूसरा चरण-8 फरवरी  (विधानसभा क्षेत्र 55) महोली, सीतापुर, हरगांव, लहरपुर, बिसवां, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली, मिश्रिख, कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर, दरियाबाद, रूदौली, हैदरगढ़, मिल्कीपुर, बीकापुर, अयोध्या, गोसाईगंज, कटेहरी, टांडा, अलापुर, जलालपुर, अकबरपुर, बलहा, नानपारा, मतेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, भिंगा,

2- HUZUR SAHEB AMRIT WACHAN_2B_17.12.1998_ हुज़ूर साहेब के अमृतवचन 17.12...

Image
HUZUR SAHEB AMRIT WACHAN_2B_17.12.1998_ हुज़ूर साहेब के अमृतवचन 17.12.1998 https://youtu.be/POq7rrKJ0Yw  

Main Hun Banda-E-Mohabbat_Qalam_Hazrat Manzoor Alam Shah_Singer_Pradeep ...

Image
SUFI KALAM: मैं हूँ बन्दये महब्बत तू ख़ुदाये दिलबरी है, तुझे भूल जाऊं कैसे तू ही मेरी ज़िन्दगी है ! मेरे दिल में दर्द बनकर तेरी याद बस गई है, मैं जहां कहीं रहा हूँ मेरे साथ ही रही है ! - हज़रत मंज़ूर आलम शाह ‘कलंदर मौजशाही ’ गायक: प्रदीप श्रीवास्तव     https://youtu.be/F702KQhY1_0

HUZUR SAHEB AMRIT WACHAN_2A_17.12.1998_ हुज़ूर साहेब के अमृतवचन

Image
रूहानी ज़िंदगी उसी के काम की है जो लोगों से जुड़ता है | यानि उसमे जुड़ने की सिफ़त मौजूद है ! जो तोड़ता है , हर एक से अलगाव रखता है , ये पहचनवा देता है कि यह शख़्स रूहानी ज़िंदगी के लायक नहीं है और ऐसे शख्स को न ग़ैब मुख़ातिब हो के फ़ैज़ देता है और न पीर | और जिस शख़्स के अंदर यह सिफ़त देख लता है कि इसको न किसी से कोई शिकवा पैदा होता है न शिकायत पैदा होती है | या जो भी आये जिस तरह का भी शख़्स हो उससे जोड़ लेता है और खुश हो के हर काम अंजाम देता है वो रूहें रूहानी फ़ैज़ पाने के लायक होती हैं | ~ हज़रत मंज़ूर आलम शाह ' कलंदर मौजशाही ' 17/12/1998 https://youtu.be/Bd282figouc

बुजुर्ग लोगों को हल्के में ना लें

 एक 81 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने बिस्तर पर लेटते हुए अपने 83 वर्षीय बुजुर्ग पति से कहा : "सुनो .. मैंने अभी खिड़की से बाहर देखा और मुझे लगा कि गैरेज की लाइट जल रही है। क्या आप जाकर गैरेज की लाइट बंद कर देंगे?"😁 बुज़ुर्ग बड़ी मुश्किल से बिस्तर से उठे, दरवाज़ा खोला और बाहर आए तो देखा कि पाँच-छह चोर उनके गैरेज का दरवाज़ा तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।😐 .  बुजुर्ग पति ने वहीं से करीबी थाने को फोन किया। "देखो ... मेरा पता लिखो। हम घर पर केवल दो बुजुर्ग पति-पत्नी हैं। अभी पांच या छह चोर मेरे गैरेज में घुस आये हैं  और  मेरे गैरेज का दरवाज़ा तोड़ रहे हैं। जल्दी से कोई पुलिस टीम भेजें"🥲 . दूसरी तरफ से पुलिस की आवाज आई: "हमने आपका पता लिख ​​दिया है। चिंता न करें। अभी हमारी कोई टीम फ़्री नहीं है। जैसे ही किसी टीम से हमारा संपर्क हो जाता है मैं उन्हें आप के घर भेज दूंगा।"😀 . ये सुन कर वो बुजुर्ग मानो खून का घूंट पी कर रह गए। उधर चोर अभी भी उनके गैरेज का ताला तोड़ने में लगे हुए थे। दो मिनट बाद, उस बुजुर्ग ने फिर से पुलिस स्टेशन फोन किया: "सुनो ... अब किसी को भेजने

ग़ज़ल

*ग़ज़ल* दूर जाकर, बच-बचाकर, छुप-छुपाकर देखना। कर  गया  जादू  तेरा  आँखें  झुकाकर देखना॥ हो कोई शिकवा, शिकायत या कि हो नाराज़गी, मुझको जब भी देखना बस मुस्कुराकर देखना। इश्क  करने  का  हुनर  भी आ ही जाएगा तुझे, दिल लगाना हो तो मुझसे दिल लगाकर देखना। तेरी  तस्वीरों  से   ही  कमरा   मेरा   रंगीन   है, देखना चाहो तो  आओ खुद ही आकर देखना। आज  भी  वो  सीन  मेरे  मन पे है छाया हुआ, चोरी-चोरी   वो  तेरा  घूँघट   उठाकर   देखना। *-जितेन्द्र कुमार*    *(आज़मगढ़)*

Hamid Bhusawali_Kahani Ko Koi Tow Mod Do Na_Hai_Kavi Sammelan_Mushaira

Image
साहेब स्मृति फाउंडेशन के द्वारा दिनांक १६ अक्टूबर २०२१ को कानपूर के स्टॉक एक्सचेंज प्रेक्षागार में 'जश्ने मौजशाही' के अंतर्गत नवम राष्ट्रिय कवि सम्मलेन व मुशायरे' का आयोजन किया गया जिसमे बेहतरीन निज़ामत के साथ साथ खूबसरूत  शेरो शायरी से महाराष्ट्र से तशरीफ़ लाये शायर हामिद भुसावली ने महफ़िल में वाह वही लूटी | इस  शानदार प्रस्तुति की रिकार्डिंग आप के लिए | साहेब स्मृति फाउंडेशन https://youtu.be/JsdLuUKGMbQ

HUZUR SAHEB AMRIT WACHAN_PART 8A_23, DECEMBER, 2000_

Image
HUZUR SAHEB AMRIT WACHAN_PART 8A_23, DECEMBER, 2000_ https://youtu.be/_tAyRhjgaGw 

Mehdi Hassan Sahab explaining the power of swar

Image
Mehdi Hassan Sahab explaining the power of swar

HUZUR SAHEB AMRIT WACHAN_PART 7A_23, DECEMBER, 2000_

Image
पूज्यनीय गुरुवर हज़रत मंज़ूर आलम शाह ' कलंदर मौजशाही ' ' हुज़ूर साहेब ' के अमृतवचन – 7A,23.12.2000 https://youtu.be/vgKXQgbJWOE

Na Samjho Ki Hum Pee Gaye Pite Pite_Cover & Live By Pradeep Srivastava ,...

Image
ग़ज़ल : न समझो के हम पी गए पीते पीते , की थोड़ा सा हम जी गए पीते पीते ! हमे सीधी राहों ने रोक बहुत था , कदम लड़खड़ा ही गए पीते पीते ! गायक- प्रदीप श्रीवास्तव, https://youtu.be/XWzCcX76EAg

SHAYARI

Image
खरा है दर्द का रिश्ता , तो फिर जुदाई क्या , जुदा तो होते हैं वो , खोट जिनकी चाह में है ।। चुप हूँ तो पत्थर न समझ मुझे , दिल पे चोट लगी है किसी अपने की बात से ! शाम दर शाम जलेंगे तेरी यादो के चिराग । नस्ल दर नस्ल तेरा दर्द नुमाया होगा । l गैरों के लिए जिसे धड़कना नहीं आता ! पत्थर न सही पर वो हृदय भी तो नहीं है !! - एहतराम इस्लाम ईश्वर का नाम लेना कहीं छोड़ दे न लोग ! मज़हब को इस क़दर न सियासी बनाइये !! हर क़दम पर आपको भी लग रही हैं ठोकरें ! आपने भी चुन लिया क्या रास्ता आदर्श का !! ~ कमलेश भट्ट उजले तन में काला मन  है , मन में संशय है ! इस युग के इंसानो का यह भी परिचय है !! केवल नज़रों से तय करना काफ़ी मुश्किल है ! असलीपन कितना चेहरों में , कितना अभिनय है !! ~ कमलेश भट्ट  

HUZUR SAHEB AMRIT WACHAN_PART 6A_22, DECEMBER, 2000_हुजूर साहेब के अमृतवचन

Image
पूज्य्नीय गुरुवर हज़रत मंज़ूर आलम शाह ' कलंदर मौजशाही ' ' हुज़ूर साहेब ' के अमृतवचन – 6A,22.12.2000 https://youtu.be/gkKJnbdhsGA

HUZUR SAHEB AMRIT WACHAN_PART 6A_22, DECEMBER, 2000_

Image
" नेकियां करोगे किसी के साथ , सुलूक करोगे तो ज़मीन पे जो अज़ाब उतरते हैं , उतरते रहते हैं उनसे महफ़ूज़ रखे जाओगे |" हुज़ूर साहेब , २२ , दिसंबर २००० अमृतवचन भाग 6 A https://youtu.be/K3lSLIzW9qw

Naiyyar Jalalpuri_Dil Mein Uski Yaad Ka Album Rahta Hai_Kavi Sammelan_Mu...

Image
दिल में उसकी याद का अल्बम रहता ही, मध्यम मध्यम ख्वाब का आलम रहता है ! कड़वी कसीली मीठी निमकौली की तरह, ग़ज़ल में डूब और छाँव का मौसम रहता है ! - नैय्यर जलालपुरी  https://youtu.be/rUUGwJo3IIQ 

HUZUR SAHEB AMRIT WACHAN_PART 5B_22, DECEMBER, 2000_

Image
हुज़ूर साहेब के अमृतवचन भाग 5B, दिसंबर 22, 2000 की रिकॉर्डिंग आपकी ख़िदमत में पेश है: https://youtu.be/e 7 g 3 wSRhTXY