Posts

Showing posts from 2024

SHAYARI 31-12-2024

Image
सितारों आसमाँ को जगमगा दो रौशनी से दिसम्बर आज मिलने जा रहा है जनवरी से -भास्कर शुक्ला  

Shree Hanuman Chalisa In New Composition_Singer_Pradeep Srivastava_Live ...

Image
वर्ष २०२४ के अंतिम मंगलवार को श्री हनुमान चालीसा को नई धुन में सुनकर | प्रभु में लीन हो कर मनचाहा फल प्राप्त करें |   जय हनुमान ज्ञान गुन सागर, जय कपीस तिहुँ लोक उजागर !   स्वर – प्रदीप श्रीवास्तव स्थान: कांचवाला हनुमान मंदिर, दर्शन पुरवा,कानपुर       https://youtu.be/EC 7 Zxp 390 jI

Mushaira_Sageer Noori_Rubaiyan_ Ghazal_चुप रहते हैं होटों__Chup Rahte Ha...

Image
चुप रहते हैं होटों को सी लेते हैं, हर दौर हर एक हाल में जी लेते हैं, वो लोग बहक जाएँ कहाँ मुमकिन, जो लोग तेरे नाम की पी लेते हैं ! - सगीर नूरी https://youtu.be/Rk9hBlaVtxo

LYRIC_ SARASWATI VANDNA_MAAT KRIPA ITNI KAR DENA_ANSAR QAMBARI

Image
                                                        MAT KRIPA ITNI KAR DENA   मातु कृपा इतनी कर देना अपनी वीणा के मीठे स्वर अधरों पर धर देना   गीतों की रस धार तुम्हीं हो ग़ज़लों का श्रृंगार तुम्हीं हो दोहा हो या छंद रुबाई कविता का आधार तुम्हीं हो मेरी रचनाओं में मैया जन-जन का स्वर देना   शब्द-शब्द संधान करूँ मैं सच के लिए विषपान करूँ मैं मेरा मान बढ़े कविता से पर न कभी अभिमान करूँ   मैं   खर पंछी अम्बर छू लें मुझको वो पर देना   गीत जहाँ संगीत जहाँ हो काव्य-कला की रीत जहाँ हो द्वेष-दम्भ से दूर रहें सब मानवता हो प्रीत जहाँ हो जिसमे तेरा वास हो मैया मुझको वो घर देना - डा. अंसार क़म्बरी DHA RE MA_  

Dr. Paripurna Nanad Verma Punya Tithi_डॉ. परिपूर्णा नन्द वर्मा पुन्य तिथ...

Image
डॉ. परिपूर्णा नन्द वर्मा मेमोरियल सोसाइटी, कानपुर एवं राष्ट्रिय कायस्थ महापरिषद जयपुर (कानपुर चैप्टर) के सयुंक्त तत्वाधान में स्व. डॉ. परिपूर्णा नन्द वर्मा की पुन्य तिथि पर भजन एवं संगीत संध्या का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य आकर्षण सुप्रसिद्ध ग़ज़ल गायक प्रदीप श्रीवास्तव थे | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे कानपुर शहर के वरिष्ठ नाट्य कर्मी एवं सुप्रसिद्ध फिल्म और सीरियल के कलाकार श्री रतन राठौर जी | इस कार्यक्रम में शहर की गणमान्य हस्तियाँ उपस्थित थी | जिनमे श्री बलराम नरूला, श्री गुलशन धूपर, श्री पंकज श्रीवास्तव, डॉ. कमल मुसद्दी, श्री आर. के. सक्सेना, श्री शेख्रानंद वर्मा, श्री प्रदीप दीक्षित (उत्कर्ष अकादमी), श्री प्रदीप मोहन चौधरी, श्री विवेक श्रीवास्तव, श्री अतुल सक्सेना, श्री नरेश चन्द्र श्रीवास्तव, श्री राज नाथ मिश्र (एडवोकेट), श्री अजय सिंह भदौरिया (अधिवक्ता) आदि प्रमुख थे | कार्यक्रम के आरम्भ में हिमानी श्रीवास्तव जी ने संस्था के विषय में कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी | प्रस्तुत है प्रारम्भ के कार्यक्रम की एक झलक | प्रदीप श्रीवास्तव   https://youtu.be/djxRXF...

Chap Tilak Sab Chinhi_छाप तिलक सब छीन्ही_Hazrat Ameer Khusro_Singer: Pra...

Image
छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिलाइ के बात अघम कह दीन्हीं रे मोसे नैना मिलाइ के। कलाम : हज़रत अमीर खुसरो गायक : प्रदीप श्रीवास्तव आयोजन : मानस संगम २०२४, कानपुर https://youtu.be/tKwWUBzeK 9 s

LYRIC- AAO MERI SAKHIYON - BHAJAN

Image
AAO MERI SAKHIYON   आओ मेरी सखियो मुझे मेहँदी लगा दो , मेहँदी लगा दो , मुझे सुन्दर सजा दो , मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो ,   सतसंग मे मेरी बात चलायी , सतगुरु ने मेरी किन्ही रे सगाई , उनको बुलवा के हथलेवा तो करा दो , मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो   ऐसी पह्नु चूड़ी जो कबहूँ न टूटे , ऐसा वरु दूल्हा जो कबहू न छूटे, अटल सुहाग की बिंदिया लगा दो, मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो ,   ऐसी ओढूँ चुनरी के रंग नाही छूटे , प्रीत का धागा कबहूँ न टूटे, आज मेरी मोतियों से मांग भरा दो, मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो ,   भक्ति का सुरमा मैं आँख मे लगाउंगी | दुनिया से नाता तोड़ मैं उनकी हो जाउंगी | सखियों को बुला के डोली तो सजवा दो, मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो ||   बाँध के घुंघरू मै उनको रिझाउँगी, ले के इक तारा मै श्याम श्याम गाऊँगी | सतगुरु को बुला के बिदा तो करा दो , मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो ||  

Jaiye Aap Kahan Jayenge_जाइए आप कहाँ जायेंगे_Film-Mere Sanam_Cover_Sweta...

Image
जाइए आप कहाँ जायेंगे, ये नज़र लौट के फिर आयेग ! कवर: स्वेता श्रीवास्तव   https://youtu.be/JmLSDtLJbOo

Baat Niklegi Tow Phir_बात निकलेगी तो फिर, दूर तलक जायेगी_Cover_live Perf...

Image
NAZM: बात निकलेगी तो फिर , दूर तलक जायेगी लोग बेवज़ह , उदासी का सबब पूछेंगे SINGER: YOGESH BHADAURIA   https://youtu.be/oqNO 8 TYm 2 Go  

क्या सोचा था कैसे निकले_Kya Socha Tha Kaise Nikley_Manish Shukla_Jashne ...

Image
क्या सोचा था कैसे निकले , आप भी औरों जैसे निकले ! जिनको लोग बुरा कहते हैं , आप तो बिलकुल वैसे निकले ! - मनीष शुक्ला https://youtu.be/mPfssMF 3 v 1 A

Aap Ki Rahnumai Mujhe Khal Gai_ आपकी रहनुमाई मुझे खल गई_Lyric_Mukesh Sin...

Image
आपकी रहनुमाई मुझे खल गई, क़ैद से फिर रिहाई मेरी टल गई ! आपने जिसको फेंका था सुनसान में, वो ही बेटी किसी के यहाँ पल गई !   स्वर: प्रदीप श्रीवास्तव, गीत: मुकेश सिंह   https://youtu.be/KEc8qGzQuFg

Mushaira_Sakht Nuksan Ho Gaya Apna_सख्त नुक्सान हो गया अपना_Manish Shukl...

Image
सख्त नुक्सान हो गया अपना, यार मेहमान हो गया अपना ! खेल समझे थे इश्क को हम भी, अब तो ईमान हो गया अपना ! - मनीष शुक्ला         https://youtu.be/SZcLeRl-eQs  

Mukesh Aalam_Naam Tiron Ka Hota rahtaa Hai_नाम तीरों का होता रहता है_Jas...

Image
MUSHAIRA: ख्वाबों की काई पे चलना , भारी पड़ा बे ध्यानी में ! एक ज़रा सी प्यास की ख़ातिर , डूब गए हम पानी में ! दुनिया का दिल रखते रखते , सब अरमां क़ुर्बान किये ! हमने सारी फ़ौज लगा दी , पत्थर की निगरानी में ! - मुकेश आलम   https://youtu.be/YmpCQJZo_QI

Jaise Suraj Ki Garmi Se_जैसे सूरज की गर्मी से_Pradeep Srivastava_Yogesh ...

Image
#Bhajan: जैसे सूरज की गर्मी से जलते हुए तन को मिल जाये तरुवर कि छाया ऐसा ही सुख मेरे मन को मिला है मैं जबसे शरण तेरी आया , मेरे राम Singer: Pradeep Srivastava, Yogesh Bhadauria & Sweta Srivastava   https://youtu.be/A62LWImJsto

Chal Mere Sath Chal_Short_Yogesh Bhadauria & Pradeep Srivastava on 12-12...

Image
आज बहुत दिनों बाद अपने प्रिय दोस्त योगेश भदौरिया के साथ गाने का अवसर मिला | रिज़र्व बैंक का शानदार कार्यक्रम जिसमे रिज़र्व बैंक के जोनल चेयर पर्सन और बोर्ड के सदस्य के साथ प्रदेश के सारे रिजर्व बैंक के निदेशक, मौजूद थे | https://youtu.be/d9KbTZcHaxo

Mushaira_Manish Shukla_Abr Hai Jam Hai Chale Aao_अब्र है जाम है चले आओ_J...

Image

Mushaira_Dharmendra Solanki_Meri Dharti Mera Amber Ankhon Mein_Muktak_मु...

Image
मुशायरा: मेरी धरती मेरा अम्बर आँखों में , बना लिया है मैंने भी घर आँखों में ! नफरत लालच और बुराई चली गई , जब से बैठ गए हैं ढाई आखर आंखों में ! - धर्मेन्द्र सोलंकी ( भोपाल )     https://youtu.be/gMBUcFXvM8g

AAJ KI SHAYARI 10-12-2024

Image
सुप्रभात, चलो पहले पहल ये खूबसूरत काम करता हूँ, कहीं आदाब झुक कर तो कहीं जय राम करता हूँ ! मगर यारों तिरंगे पर अगर कुछ बात आ जाए, मैं सबको जोड़कर फिर एक भारत धाम करता हूँ ! - धर्मेंद्र सोलंकी (भोपाल )  

AAJ KI SHAYARI 09-12-2024

Image
उम्र जलवों में बसर हो ये ज़रूरी तो नहीं हर शब-ए-ग़म की सहर हो ये ज़रूरी तो नहीं शैख़ करता तो है मस्जिद में ख़ुदा को सज्दे उस के सजदों में असर हो ये ज़रूरी तो नहीं -खामोश ग़ाज़ीपुरी  

SHAYARI OF TODAY 08-12-2024

Image
क्या सोचा था कैसे निकले, आप भी औरों जैसे निकले ! जिनको लोग बुरा कहते हैं, आप तो बिलकुल वैसे निकले ! _ मनीष शुक्ला   

Mushaira_Manish Shukla_Thodi Mushkil Zaban Hai Urdu_थोड़ी मुश्किल ज़बान है...

Image
थोड़ी मुश्किल ज़बान है उर्दू, सीधा सदा बयान है उर्दू ! सारी दुनिया मुरीद है इसकी, इश्क़ वालों की शान है उर्दू ! - मनीष शुक्ला https://youtu.be/w8AjJ8L9L2A

Mushaira_Nadeem Siddqui_Meri Qimat Zamana Lagaye_मेरी कीमत ज़माना लगाए-_J...

Image
मुशायरा: उनके दिल में जगह मिल गई है, मेरी कीमत ज़माना लगाए ! - नदीम सिद्दीक़ी https://youtu.be/p_ 6 UrlYwOSY

Ram Ayenge_मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जायेंगे राम आयेंगे_Hanuman Mandir,...

Image
भजन: राम आयेंगे गायक - प्रदीप श्रीवास्तव स्थान: हनुमान मंदिर (कांच वाला) दर्शनपुरवा, कानपुर https://youtu.be/UaijTDrDIbc

SHAYARI 03-12-2024

Image
रिन्दों की महफ़िल से न नाता कभी था , पीना पिलाना भी न आता कभी था , मिली तुमसे नज़रें तो ये क्या हुआ , कि साग़र पे साग़र पिए जा रहे हैं !! ~ प्रेम निशीथ --  साक़ी ने जिसे चाहा दीवाना बना डाला , जिस जिस पे नज़र डाली , मस्ताना बना डाला । इतना तो नज़र करना , ऐ नरगिसे मस्ताना , जब जान लबों पर हो , तुम सामने आ जाना । ---- दूर से आये थे साक़ी सुन के मयख़ाने को हम ! बस तरसते ही चले अफ़सोस पैमाने को हम !! मय भी है मीना भी है साग़र भी है साक़ी नहीं ! दिल में आता है लगा दें आग मैख़ाने को हम !! ~ नज़ीर अकबराबादी -- दोआ हो एक दो साग़र की , ये तौहीन है उसकी , हमे जब प्यास लगती है तो दरिया मांग लेते हैं । जो तुझको मांगते तो सारा आलम उनको मिल जाता , बड़े नादां हैं जो तुझसे ये दुनियाँ मांग लेते हैं ।   -- मैकशों की लग्ज़िशें नाज़ से ना टालिए ! आप ने पिलाई है आप ही सम्हालिए !! हमसफ़र का ज़िक्र क्या राहबर की फ़िक्र क्या ! मंजिलें हैं हर तरफ़ रास्ते निकालिए !! ~ हक़ कानपुरी -- तेरे लिए चलते थे हम तेरे लिए ठहर गए ! तूने कहा तो जी उठे तूने कहा तो मर गए !! इतने क़रीब हो गए अपने रक़ीब हो ग...

Mushaira_Madhu Madhuman_Zindgi Roz Naya Khwab_ज़िन्दगी रोज़ नया ख्वाब _Jas...

Image
जिंदगी रोज़ नया ख्वाब दिखाने से रही, हर क़दम पर ये मेरा साथ निभाने से रही ! आइना दिल का हुआ दूर तेरे जारे जां, बाद तेरे ना कोई चीज़ ठिकाने से रही ! बस जरा और ज़रा और जगा आँखों को, बिन थकाए तो इन्हें नींद भी आने से रही ! ज़िन्दगी मुझसे ख़फ़ा है तो ख़फ़ा रहे बेशक़, अब तेरे और तो मैं नाज़ उठाने से रही ! पाँव तो ख़ुद ही बढ़ा जानिबे मधुमन, अब ये ख़ुद चलके तेरे पास आने से रही ! - मधु मधुमन

Mushaira_Akhtar Kanpuri_Aabad Jo Khushiyon Se Mere Dil Ka Nagar Hai_Jash...

Image
आबाद जो खुशियों से मेरे दिल का नगर है, ये भी तेरी पाकीज़ा निगाही का असर है ! मुद्दत से मेरे ख्वाब में आता है बराबर, एक ऐसा मकां जिसकी न दीवार ना दर है ! वो घर से मेरे हक़ में दुआ मांग रहा था, मैं सोच रहा था दवाओं का असर है ! - अख्तर कानपुरी   https://youtu.be/kOMGLcFam 7 w

Roz Shaam Aati Thi Magar Aisi Na Thi_रोज़ शाम आती थी_Cover_Sweta Srivast...

Image
ROZ SHAAM AATI THI ( IMTIHAN 1974 )   रोज़ शाम आती थी मगर ऐसी ना थी रोज़ रोज़ घटा छाती थी मगर ऐसी ना थी रोज़ शाम आती थी मगर ऐसी ना थी रोज़ रोज़ घटा छाती थी मगर ऐसी ना थी ये आज मेरी जिंदगी में कौन आ गया.. रोज़ शाम आती थी मगर ऐसी ना थी रोज़ रोज़ घटा छाती थी मगर ऐसी ना थी ---- डाली में ये किसका हाथ कर इशारे बुलाये मुझे , डाली में ये किसका हाथ कर इशारे बुलाये मुझे , झूमती चंचल हवा छुके तन गुदगुदाये मुझे , होले होले धीरे धीरे कोई गीत मुझको सुनाये , प्रीत मन में जगाये खुली आँख सपने दिखाये , दिखाये दिखाये दिखाये , खुली आँख सपने दिखाये , ये आज मेरी जिंदगी में कौन आ गया.. , रोज़ शाम आती थी मगर ऐसी ना थी , रोज़ रोज़ घटा छाती थी मगर ऐसी ना थी ! ----- अरमानों का रंग है जहाँ पलकें उठती हूँ मैं , अरमानों का रंग है जहाँ पलकें उठती हूँ मैं , हँस हँस के है देखती जो भी मूरत बनाती हूँ मैं , जैसा कोई मोहे छेड़े जिस और भी जाती हूँ मैं , जगमगाती हूँ मैं दीवानी हुई जाती हूँ मैं , दीवानी दीवानी दीवानी दीवानी हुई जाती हूँ मैं , ये आज मेरी जिंदगी में क...

Mushaira_Alka Mishra_Prem Ki Raah Par_प्रेम की राह पर चल पड़ी हूँ मगर_Jas...

Image
प्रेम की राह पर चल पड़ी हूँ मगर, छुट जाएगा आँगन अभी सोच लो ! - अलका मिश्रा ( कानपुर ) https://youtu.be/qkT 1 aV 4 NDfI

AAJ KI SHAYARI

Image
                                          मोहब्बत के दीपक जला कर तो देखो , ज़रा दिल की दुनिया सजा कर तो देखो। तुम्हे हो न जाए मोहब्बत तो कहना , ज़रा हमसे ऑंखें मिला कर तो देखो |  

Mushaira_Farooq Jaysi_Apni Hasti Ko Hami Rakh Banaye Huye Hain_अपनी हस्त...

Image
रुबाई/ ग़ज़ल   अच्छा कि बुरा है नहीं पहचानते हैं, और कोई बताये तो बुरा मानते हैं ! अफ़सोस तो ये है जो नहीं जानते कुछ, वो लोग समझते हैं कि सब जानते हैं ! - फारूक जायसी https://youtu.be/R 4 Xjtzbrht 4