Posts

Showing posts from July, 2017

SHAYRI

अबकी बार लालकिले पे नहीं,लाहौर पर तिरंगा फहरायेंगे अमर जवान शहीदों का बदला,लाहौर लेकर ही चुकायेगे "शरीफ"तुम शरीफ नहीं,ये सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया  "पनामा"का भेद खोल कर तूने अपने को मुजरिम बना दिया  जिनको तूने अपना समझा था,वो भी तेरे अब काम न आयेगे  जिन आंतकवादियों को तूने शह दी थी,वो ही तुझे  दफ्नायेगे ~आर के रस्तोगी  

FATWA ?

24 घंटे मे मौलाना ने जय श्री राम बोलने पर इस्लाम से बेदख़ल कर दिया आज तक किसी आलीम या उलेमा की इतनी हिम्मत नही हुई कि आतंकी को बेदख़ल कर सके

साक्षी योग शिविर

सुप्रभात मित्रों, आज से लगभग 25 वर्ष पूर्व मैन आदरणीय ओम प्रकाश आनंद जी से साक्षी यिग सीखा था । आज जब मैं गायन में मग्न हो जाता हूँ तब मुझे दीन दुनिया का होश नही रहता है । यह एकाग्रता साक्षी योग से पाई, आप भी इसे ज़रूर अपनाए और तनाव से मुक्त हो । आपका भाई, प्रदीप श्रीवास्तव ग़ज़ल गायक

भारतीय सेना

भारत के थल सेनाध्यक्ष जनरल विपिन रावत ने चाहा है कि भारत का हर व्यक्ति भारतीय सेना के बारे में नीचे लिखे वाक्यों को अवश्य पढ़े। आपसे सादर आग्रह है कि कृपया इन अमूल्य 'राष्ट्र रक्षा सूत्रों' को विभिन्न माध्यमों से अधिक से अधिक देशवासियों तक पहुँचाने में सहयोग कीजिए. भारतीय सेना 10 सर्वश्रेष्ठ अनमोल वचन: अवश्य पढें। इन्हें पढकर सच्चे गर्व की अनुभूति होती है... 1. " *मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा या फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा, लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा।*" - कैप्टन विक्रम बत्रा,   परम वीर चक्र 2. " *जो आपके लिए जीवनभर का असाधारण रोमांच है, वो हमारी रोजमर्रा की जिंदगी है।* " - लेह-लद्दाख राजमार्ग पर साइनबोर्ड (भारतीय सेना) 3. " *यदि अपना शौर्य सिद्ध करने से पूर्व मेरी मृत्यु आ जाए तो ये मेरी कसम है कि मैं मृत्यु को ही मार डालूँगा।*" - कैप्टन मनोज कुमार पाण्डे, परम वीर चक्र, 1/11 गोरखा राइफल्स 4. " *हमारा झण्डा इसलिए नहीं फहराता कि हवा चल रही होती है, ये हर उस जवान की आखिरी साँस से फहराता है जो इसकी रक्षा में अपने प्राणों का उत्सर्ग

जय श्री राम कहने पर मंत्री को फतवा

बिहार कर गन्ना मंत्री खुर्शीद अहमद पर इमारत-ए-शरिया के मुफ़्ती मौलवी सुहेल अहमद ने फतवा जारी किया । बताया जाता है कि विगत 28 जुलाई को बिहार के मंत्री खुर्शीद अहमद में जय श्री राम के नारे लगाए थे इस पर खफा हो कर  मौलवी सुहेल अहमद ने फतवा जारी किया और मंत्री को इस्लाम से बेदखल कर दिया । फतवे में इनके निकाह को भी खारिज कर दिया । इस सम्बंध में ख़ुर्शी अहमद ने कहा कि वो विवादों में नही पड़ना चाहये हैं और ऐसे फतवों की वो परवाह नही करते । वो अपने काम से इसका जवाब देंगे ।

3500 करोड़ की हीरोइन ज़ब्त

गुजरात मे 3500 करोड़ की हीरोइन ज़ब्त: गुजरात के समुद्र तट पर एक सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन में 1500 किलो हीरोइन जिसकी कीमत लगभग 3500 करोड़ है । इतनी ज़्यादा हीरोइन ज़ब्त करने का ये पहला मौका है

ताज़ा खबर

ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तर प्रदेश के नेता शिव पाल यादव JDU में जाकर NDA के हिस्सा बन सकते हैं । यानी कि सबीव पाल यादव अपने अस्तित्व को बचाने के लिए NDA की शरण मे जा सकते हैं

SHAYRI

रोज़ जो नाम मेरे ज़ख्म एक नया लिखता   है सुना है वो हर मर्ज़ की दवा लिखता है !! वो लिखता है तो लहरें आ कर मिटा देती हैं ! ना जाने दीवाना रेत पर ऐसा क्या लिखता है !! ~ सहल

SHAYRI

महा गठबन्धन भी टूट गया   सन 19 का स्वपन भी टूट गया   ना रही माया , ना रहा अखिलेश   उनमे पहले से था आपस में द्वेष बाप-बेटे में काफी ठन गई है   आपस में दुश्मनी बन गई है परिवार भी अब विखर गया है   चचा भतीजे में ममला बिगड़ गया है   ~ R.K.RASTOGI

AMRIT WACHAN

Image
सुप्रभात, मनुष्य तभी तक धर्म के विषय में तर्क वितर्क करता है, जब तक उसे धर्म का स्वाद नहीं मिलता | स्वाद मिलने पर वह चुपचाप साधन करने लगता है | -प्रदीप श्रीवास्तव 

हराम है ?

सिर्फ़ आतंकियों के लिए है ? शतरंज हराम है, फ़ोटो खींचना हराम है, कुत्ते से दोस्ती हराम है, ये हराम है वो हराम है। बस मासूमो को मारना, बम फेंकना, आतंक मचाना हराम नही है। ~सनी देओल

रक्त दान शिविर

*कानपुर बार एसोसिएशन द्वारा* *दिनांक 3 अगस्त, दिन गुरुवार प्रातः 10 बजे* *कानपुर बार एसोसिएशन हाल में एक रक्तदान शिविर* *का आयोजन किया जा रहा है। एकत्रित रक्त सेना को दिया जायेगा। जो अधिवक्ता बंधु रक्त दान के इक्षुक हों वो कृपया बार एसोसिएशन कार्यालय में अपना नाम लिखवा दें।* *निवेदक :* *योगेंद्र अवस्थी "लल्लन"* *महामंत्री* *कानपुर बार एसोसिएशन*

बच्चों को संस्कार

*पतन का कारण* _श्रीकृष्ण ने एक रात को स्वप्न में देखा कि, एक गाय अपने नवजात बछड़े को प्रेम से चाट रही है।  चाटते-चाटते वह गाय, उस बछड़े की कोमल खाल को छील देती है । उसके शरीर से रक्त निकलने लगता है । और वह बेहोश होकर, नीचे गिर जाता है। श्रीकृष्ण प्रातः यह स्वप्न,जब भगवान श्री नेमिनाथ को बताते हैं । तो, भगवान कहते हैं कि :-_ यह स्वप्न, पंचमकाल (कलियुग) का लक्षण है । *कलियुग में माता-पिता, अपनी संतान को,इतना प्रेम करेंगे, उन्हें सुविधाओं का इतना व्यसनी बना देंगे कि, वे उनमें डूबकर, अपनी ही हानि कर बैठेंगे। सुविधा, भोगी और कुमार्ग - गामी बनकर विभिन्न अज्ञानताओं में फंसकर अपने होश गँवा देंगे।* ```आजकल हो भी यही रहा है। माता पिता अपने बच्चों को, मोबाइल, बाइक, कार, कपड़े, फैशन की सामग्री और पैसे उपलब्ध करा देते हैं । बच्चों का चिंतन, इतना विषाक्त हो जाता है कि, वो माता-पिता से झूठ बोलना, बातें छिपाना,बड़ों का अपमान करना आदि सीख जाते हैं । *याद रखियेगा !* *संस्कार दिये बिना सुविधायें देना, पतन का कारण है।* *सुविधाएं अगर आप ने बच्चों को नहीं दिए तो हो सकता है वह थोड़ी देर के लिए रोए।* *पर

यातायात

*बड़ी खबर-*    *लखनऊ-* यातायात के लिए अभियान चलाएगी सरकार. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व डीजीपी सुलखान सिंह, के निर्देश पर 28 से 10 अगस्त तक अभियान.. दो सप्ताह का विशेष अभियान चलाएगी पुलिस. *आप लोगो को बताते चले-*पूरे प्रदेश में यातायात पर विशेष बड़ा अभियान चलेगा। *1.   दिनांक 28.07.2017* - हेल्मेट न धारण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही *2.  दिनांक 29.07.2017* - सीट बेल्ट न पहनने वालों के विरुद्ध कार्यवाही *3.  दिनांक 31.07.2017* - वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही *4.  दिनांक 02.08.2017* - वाहनों पर हूटर, सायरन, प्रेशर हाॅर्न व काली फिल्म लगाये जाने के विरुद्ध कार्यवाही *5. दिनांक 04.08.2017* व *05.08.2017* - निर्धारित गतिसीमा से अधिक तेज वाहन चलाने वालों व मदिरा/मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही *6.  दिनांक 08.08.2017* - वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही *7.  दिनांक 09.08.2017* - सीट बेल्ट न पहनने वालों के विरुद्ध कार्यवाही *8.  दिनांक 10.08.2017* - हेल्मेट न धारण करने वालों के वि

Suprbhat

सुप्रभात, दोस्ती शब्द का अर्थ बहुत गहरा है ! दो+हस्ती = दोस्ती जब दो हस्ती मिलती है! तब दोस्ती होती है !!

सुप्रभात

सुप्रभात कठिनाइयां जीवन के लिए बहुत ही जरूरी होती हैं, सफलता का आनन्द इसके बिना उठाया ही नहीं जा सकता है ! प्रदीप श्रीवास्तव, ग़ज़ल गायक

नीतीश का मुख्य मंत्री पद से इस्तीफा

नीतीश का इस्तीफा - नई दिल्ली: बिहार की जेडीयू-आरजेडी और कांग्रेस की महागठबंधन सरकार में लंबे समय से चल रहे विवाद के कारण दलों के बीच बढ़ती जा रही दरार आखिरकार खाई में तब्दील हो गई. इस गठबंधन सरकार की परिणति नीतीश कुमार द्वारा गवर्नर को इस्तीफा देने के साथ हुई.      उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लेकर बिहार की राजनीति में जारी खींचतान चरम पर पहुंच गई. बुधवार को जेडीयू विधायक दल की बैठक खत्म होने के बाद सीएम नीतीश कुमार राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से मिलने गए. इससे पहले आरजेडी की बैठक हुई और बैठक के बाद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर कहा कि तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने तेजस्वी से इस्तीफा मांगा ही नहीं है. लालू यादव ने बीजेपी पर आरोप साधते हुए कहा कि बीजेपी नीतीश पर डोरे डाल रही है. बीजेपी की लार नीतीश पर टपक रही है. उन्होंने कहा कि नीतीश से मेरी बात होती रहती है, वही महागठबंधन के नेता हैं. तेजस्वी यादव ने भी कहा कि जनता ने महागठबंधन को चुना है. इस्तीफा जब मांगा ही नहीं गया तो देने का सवाल ही नहीं है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि होट

GHAZAL-AAYE HAIN SAMJHANE LOG-KUNWAR MAHENDRA SINGH

Image
ग़ज़ल- AAYE HAIN SAMJHANE LOG ……………………………………………………… आये हैं समझाने लोग ! हैं कितने दीवाने लोग !! दैरो हरम में चैन जो मिलता ! क्यूँ जाते मैखाने लोग !! जान के सब कुछ कुछ भी ना जाने ! हैं कितने अनजाने लोग !! वक़्त पे काम नहीं आते हैं ! ये जाने पहचाने लोग !! अब जब मुझको होश नहीं है ! आये हैं समझाने लोग !! ~ कुंवर महेंद्र सिंह गायक- जगजीत सिंह और चित्र सिंह

EID MILAN OF BAR ASSN.,KANPUR

Image
भूले से आ गया था मै तेरी अंजुमन में ! पहलू से आ रही है ख़ुशबू सी आज तक !! संकलन: प्रदीप श्रीवास्तव  विगत दिवस २२, जुलाई को बार एसोसिएशन, कानपुर की तरफ़ से ईद मिलन के मुबारक़ मौके पर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जनाब इमाक़त अली ख़ान शेर पेश करते हुए |  

कानपुर में सूअरों का आतंक – नगर प्रमुख, जिला प्रशासन और महापौर सो रहे हैं |

Image
कानपुर में सूअरों का आतंक – नगर प्रमुख, जिला प्रशासन और महापौर सो रहे हैं | कानपुर में सूअरों का आतंक – नगर प्रमुख, जिला प्रशासन और महापौर सो रहे हैं कानपुर शहर की बदसूरती को बदहाल करने में सूअरों का भी महत्वपूर्ण योग दान है साथ ही साथ ये सिंहासन पर बैठे अधिकारी और नेता साथ ही साथ हमारे महापौर जी सिर्फ़ देख कर आँख बंद कर लेते हैं | कौन सूअर पालकों से बयाना ले ? क्यूंकि वो लामबंद हो कर मारपीट, गुंडागर्दी, हत्या तक कर सकते हैं और इसी वजह से शायद सभी लोग चुप है जिसमे हम, आप, सम्बंधित अधिकारी, जिला प्रशासन, महापौर, केबिनेट मंत्री सभी शामिल हैं कि कौन बयाना ले | समझ में नहीं आता है कि प्रशासन से बढ़ कर भी कोई है | कांग्रेस के श्री अनिल शर्मा जी जो पूर्व महापौर रह चुके हैं उन्होंने खुल कर इसका विरोध किया और इनपर पाबंदी लगाया कुछ हद तक वो कामयाब भी रहे | हलाकि इन पर हमला भी किया गया शायद वर्तमान के महापौर जी इसी बात से डर गए और कोई भी सख्त कदम इस तरफ नहीं उठाया | ब्रम्ह नगर, राम बाग़, जवाहर नगर, ८० फिट रोड, अशोक नगर, हर्ष नगर, कर्नल गंज, पी रोड, सीसामऊ, प्रेम