25 TH MARRIAGE ANNVERSARY OF SRI SUNEEL YADAV JI वो हमारे साथ है तो फिर डरा जाता नहीं ! कौन कहता है कि शोलों पर चला जाता नहीं !! हाल ये है एक परिंदा फड़फड़ा कर रह गया ! इतनी आज़ादी में भी उससे उड़ा जाता नहीं !! मित्रों , 25 नवंबर 2018 को श्री सुनील जी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शिवा सिंह की शादी की पच्चीसवीं सालगिरह पर गीत ग़ज़ल की महफिल सजी | जिसमे देर रात तक कभी ग़ज़लें तो कभी पुराने नगमो की फर्माइशों का दौर चलता रहा | इस जश्न को साकारात्मक रूप देने मे दो शख्सियत प्रमुख रही पहली तो सुनील जी और शिवा जी का सुयोग्य पुत्र तन्मय और दूसरे सुनील जी के मित्र श्री और श्रीमती राजीव वोहरा | सुमन सिंह के सुरीले नगमे पर मधुर संगत मे श्री गौरव मिश्रा (की॰बोर्ड) , मनोज तिवारी तबले पर , आशीष ढोले एलेक्ट्रानिक पैड पर और ढोलक पर ऋषि कान्त ने साथ दिया | मीनू के साउंड से कार्यक्र्म का मज़ा दो गुना बढ़ गया | कुल मिला कर बहुत ही सफल प्रोग्राम रहा | ...