मोहब्बत की अजब कहानी होती है ! पल पल हर पल पानी पानी होती है !! हमारा ताल्लुक साकी से है ठिकाना मैंखाना ! यहीं आकर जवानी दीवानी होती है !! ~डॉ लोकेश नीरज
परम पूज्य महंत योगी आदित्यनाथ जी महाराज ( मुख्यमंत्री (उत्तर प्रदेश) , गोरक्षपीठाधीश्वर , गोरक्षपीठ , लोक सभा सदस्य गोरखपुर , उत्तर प्रदेश) योगीजी का जन्म देवाधिदेव भगवान् महादेव की उपत्यका में स्थित देव-भूमि उत्तराखण्ड में 5 जून सन् 1972 को हुआ। शिव अंश की उपस्थिति ने छात्ररूपी योगी जी को शिक्षा के साथ-साथ सनातन हिन्दू धर्म की विकृतियों एवं उस पर हो रहे प्रहार से व्यथित कर दिया। प्रारब्ध की प्राप्ति से प्रेरित होकर आपने 22 वर्ष की अवस्था में सांसारिक जीवन त्यागकर संन्यास ग्रहण कर लिया। आपने विज्ञान वर्ग से स्नातक तक शिक्षा ग्रहण की तथा छात्र जीवन में विभिन्न राष्ट्रवादी आन्दोलनों से जुड़ें रहें। जब सम्पूर्ण पूर्वी उत्तर प्रदेश जेहाद , धर्मान्तरण , नक्सली व माओवादी हिंसा , भ्रष्टाचार तथा अपराध की अराजकता में जकड़ा था उसी समय नाथपंथ के विश्व प्रसिद्ध मठ श्री गोरक्षनाथ मंदिर गोरखपुर के पावन परिसर में शिव गोरक्ष महायोगी गोरखनाथ जी के अनुग्रह स्वरूप माघ शुक्ल 5 संवत् 2050 तदनुसार 15 फरवरी सन् 1994 की शुभ तिथि पर गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ जी महाराज ने अपने उत्तरा...
टी सिरीज़ ने यु ट्यूब से आतिफ असलम के गाने को हटाया, और कपिल शर्मा शो से सिद्धू को हटाया--- पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तानी सिंगर्स पर एक्शन, आतिफ़ असलम के गानों को किया गया YouTube से Unlist ज...
सुविख्यात कवियत्री सुश्री सफलता सरोज जो मेरी फेसबुक मित्र भी हैं की इस ग़ज़ल को धुन मे बांधने की कोशिश की है | सिर्फ़ हारमोनियम पर इसे पेश कर रहा हूँ ! कहाँ तक सफल हुआ ये आपकी दुआओं पर निर्भर है ग़ज़ल तेरी तस्वीर से बात की रातभर , खुद में खोई रही खुद से हो बेख़बर । मैं रहूँ न रहूँ , तुम रहो मुझमें ही , दिल ने चाहा तुम्हें टूटकर इस कदर । - सफ़लता सरोज https://youtu.be/pn7EUjL87bw
Comments
Post a Comment