ART & PAINTING EXIBITION



गुरुकुल आर्ट गैलरी

 

      गुरुकुल दृश्यकला एवं नाट्य विद्यालय, आजाद नगर, कानपुर द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय प्रख्यात चित्रकार डॉ० निशात परवेज़ की एकल चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । "राजा रवि वर्मा इण्टरनेशनल अवार्ड" (ललित कला केन्द्र आसाम) "भारत गौरव सम्मान" (दक्षिता आर्ट दिल्ली), "हाइली कॉमेन्डेउ अवार्ड" (AK-म-कला, सन्घ" पठानकोट), "माइकल ऐन्जिलो इन्टरनेशनल अवार्ड" (रेनवो आर्ट वर्ड), "ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल" मारवा स्टूडियो नोइडा द्वारा सम्मानित व शीलिंग हाउस स्कूल कानपुर की वरिष्ठ कला-अध्यापिका डॉ० निशात परवेज़ द्वारा चित्रित वन्यजीवों के चित्रों की एकल चित्रकला प्रदर्शनी कानपुर में पहली बार गुरूकुल कला दीर्घा आजाद नगर में आयोजित की गई।

            प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्तर भारत के प्रख्यात गजल गायक श्री प्रदीप श्रीवास्तव के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।

 

      प्रो० अभय द्विवेदी, संचालक, गुरुकुल संस्था ने अवगत कराया कि डॉ० निशात परवेज़ एक वरिष्ठ चित्रकार हैं, आप अपनी कला की प्रदर्शिनियाँ, नई दिल्ली की ललित कला अकादमी, "ARTIZEN" प्यारेलाल भवन, नई दिल्ली, नेहरू सेण्टर, Indian High Commission, London, ग्लोबल फिल्म फेसटिवल GFFN  मारवा स्टूडियो नोयडा, नेशनल आर्ट ऐक्जीबिशन "VIRASAT" AMU अलीगढ़, Vice President, उत्तर प्रदेश कानपुर सीजन सृजन लोक आर्ट फाउण्डेशन में नियुक्त की गई और बहुत सी प्रतिष्ठित कला दीर्घाओं में, कला सरोत्र आर्ट गैलरी लखनऊ, ज्योति ललित कला अकाडमी बरेली, दक्षिता आर्ट दिल्ली "यूथ हॉस्टल

एसोसिऐशन ऑफ इण्डिया" शान-ए-अवध" यूनिट लखनऊ, "जख़ास आर्ट क्लब", लखनऊ (जखास मटरिक्स ग्रीस) आदि प्रतिष्ठित कला दीर्घाओं में करती रही है। इसी प्रकार इस वर्ष डॉ० निशात परवेज ने अपने चित्रों की प्रदर्शिनी शीर्षक "वन्यजीव" के अन्तर्गत प्रस्तुत की है।

      डॉ० निशात परवेज़ पिछले 40 सालों से चित्रकारी कर रही है चित्र कला के क्षेत्र में सॅम्पूर्ण भारत और विदेशों में भी अपनी कला कृतियों का प्रदर्शन कर चुकी है। वाइल्स लाइफ पे आधारित कृतियों और प्रकृतिक दृश्यों को बहुत सराहा जाता है। समय-समय पर स्वर्ण पदक और बेस्ट आर्टिस्ट अवार्ड से सम्मानित की गई है।

      डॉ० निशात का कहना है कि आज हम अपनी जिन्दगी में इतना व्यस्त हो गये हैं कि प्रकृति की सुन्दरता को भूलते जा रहे हैं। उनकी हिफाजत करना उनको सुरक्षित रखना भी हमारा ही कर्तव्य है। इसी भावना से प्रेरित होकर मैने इन्हीं विषयों पर पेंटिंग बनाना शुरू किया। पेंटिंग के द्वारा में Wild Life Conservation (पर्यावरण संरक्षण) का सन्देश समाज को देना चाहती हूँ। प्रकृति की धरोहर को सुरक्षित रखना हमारा फर्ज है। चित्रों को उकेरने के लिए डॉ० निशात विभिन्न प्रकार की तकनीक व माध्यमों का प्रयोग करती है, Oil Paints, Water Colour, Acrylic Colours का प्रयोग तूलिका, नाइफ आदि से उनकी पेंटिंग्स में किया गया है।

कुदरत ने हमें बहुत से सन्देश दिए है, आकाश में लाइन से उड़ते हुए पंक्षी, पृथ्वी पर पंक्ति में चलती हुई चीटियाँ हमें अनुशासन का पाठ पढ़ाती हैं। सरपट दौड़ते हुए घोडे जीवन में आगे बढ़ने का हौसला देते हैं, एक ही तालाब में झुण्ड में पानी पीते शेर सहयोग और सद्भावना का सन्देश देते हैं। इसी तरह अगर किसी मादा पशु के साथ उसका बच्चा है तो यह मातृत्व की भावना को उजागर करता है। इसी तरह प्रकृति हमें बहुत कुछ सिखाती है। डॉ० निशात ने अपनी पेटिंग्स के द्वारा यही सब सन्देश दिये हैं।

आपके द्वारा चित्रों में रंगों द्वारा प्रकृति के सौन्दर्य का सुन्दर रूप से चित्रण किया गया है। प्रदर्शनी को देखने नगर के कला रसिकों का तांता लगा रहा। प्रदर्शनी में मुख्य रूप से एडवोकेट परवेज़ मुनीर, डॉ० बुलन्द इकबाल, डॉ० हृदय गुप्ता, आर०एस० पाण्डे, अंजली चौरसिया, जी द्विवेदी, सुमित्रा द्विवेदी, आनिदिता, तशवी पाडे, शालूम पांडे, नाहीद नकवी, अतुल सिंह, उमाकांत गौर, राजकुमार सिंह, डॉ० लोकेश्वर सिंह आदि नगर के प्रतिष्ठित कलाकार, साहित्यकार, शायर, छायाकार उपस्थित थे। इस प्रदर्शनी के संयोजक श्री मोहित सिंह ने अवगत कराया है कि यह सत्य उललेखनीय है कि वन्यजीवन के चित्रों की नगर में प्रथम बार यह अनूठी प्रर्शनी है, जो समाज में पर्यावरण और अपने प्रकृति प्रदत्त इस समृद्धि को बचाने एवं उसके संवर्धन विकास और संरक्षण का संदेश देती है। जो नितांत आवश्यक है हम डॉ० निशात परवेज को धन्यवाद देते हैं कि सतत् वन्य जीवों को चित्रित करती आ रही है, और समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश दे रही है।

,Nighat Sonus

आर्टिस्ट डॉ० निशात

परवेज़

मो0 9984161177

eden

मोहित सिंह

मो0 7007996701

प्रो० अभय द्विवेदी

मो0 9838101786


 

Comments

Popular posts from this blog

GHAZAL LYRIC- झील सी ऑंखें शोख अदाएं - शायर: जौहर कानपुरी

Ye Kahan Aa Gaye Hum_Lyric_Film Silsila_Singer Lata Ji & Amitabh ji

SUFI_ NAMAN KARU MAIN GURU CHARNAN KI_HAZRAT MANZUR ALAM SHAH