SHAYARI 08-10-2022

Jo Shakhs Tere Tasawwur Se He Mahak Jaye

Socho Tumhare Didar Me Uska Kya Hoga.

जो शख्स तेरे तसव्वुर से हे महक जाये

सोचो तुम्हारे दीदार में उसका क्या होगा।

--

न  सुकूं  है  न  बेक़रारी   है
पूछ मत कैसे शब गुज़ारी है,
जान जानी सभी की है लेकिन
सबको अपनी ये जान प्यारी है
- शंकर शरण काफ़िर
--

मिलता तो बहुत कुछ है, इस ज़िन्दगी में,                   

बस हम गिनती उसी की करते है जो हासिल ना हो सका !

--

समुन्दर को  अभिमान था कि मै पूरी दुनिया डूबा सकता हूँ,

इतने में एक 'तेल की बूँद तैर कर किनारे हो गयी....ii

--

गलतफहमी से बढ़कर दोस्ती का दुश्मन नहीं कोई,

परिंदों को उड़ाना हो तो बस शाखा हिला दीजिए !

--

ज्यादा खुश रहना भी गुनाह है इस दुनिया में,

लोग अक्सर खिले हुए फूल ही तोड देते हैं

--

चेहरे पर सुकून तो बस दिखाने भर का है,

वरना बेचैन तो हर शख्स ज़माने भर का है।

--

फूल बनने की खुशी में मुस्कुरायी थी कली,

क्या खबर थी ये तबस्सुम मौत का पैगाम है

--

हाल जब भी पूछो खैरियत बताते हो,

लगता है मोहब्बत छोड़ दी तुमने।

--

अहमियत यहाँ हैसियत को मिलती है,

हम है कि अपने जज्बात लिए फिरते हैं ।

--















 

Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

Kavi Gopal Ji Shukla_Yaad Rahey Patni Do Dhari Talwar Hai_याद रहे पत्नी ...

गुरुदेव मेट्रो स्टेशन,कानपुर से कानपुर यूनिवर्सिटी तक सड़क का बद्द्तर हाल...