RAGHUPTATI RAGHAV RAJA RAM_रघुपति राघव राजा राम_PRADEEP SRIVASTAVA_TRIBU...

RAGHUPTATI RAGHAV RAJA RAM_“रघुपति राघव राजा राम_PRADEEP SRIVASTAVA_TRIBUTE TO RAJU SRIVASTAVA IN KANPUR_

 

https://youtu.be/QZtn1WVPwz8

 

विश्व प्रसिद्द हास्य कलाकार स्व. राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कानपुर के गंजेस क्लब में कानपुर उमड़ पड़ा ! इस श्रद्धांजलि सभा का आयोजन राजू श्रीवास्तव के परिवार के द्वारा किया गया था जिसमे लगातार तीन घंटे तक प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा श्रद्धांजलि के रूप में भजन प्रस्तुत किये गए ! इसी क्रम में प्रदीप श्रीवास्तव के द्वारा प्रस्तुत किया गया भजन “रघुपति राघव राजा राम – पतित पावन सीता राम “ की लाइव रिकार्डिंग प्रस्तुत है |

स्व.राजू श्रीवास्तव की पत्नी श्रीमती शिखा श्रीवास्तव अपने बेटे आयुष्मान और पुत्री अन्तरा के साथ थी वही स्व.राजू श्रीवास्तव के बड़े भाई श्री पी.पी.श्रीवास्तव, श्री सी पी श्रीवास्तव, रमण श्रीवास्तव, काजू श्रीवास्तव, दीपू श्रीवास्तव (हास्य कलाकार) बहन सुधा श्रीवास्तव के साथ समस्त भतीजे और भतीजियाँ मौजूद थीं !

श्रद्धांजलि अर्पित करने में सबसे पहले कानपुर के उद्ध्योग्पति और गैन्जेज़ क्लब के चेयरमैन श्री विजय कपूर और श्री संजय कपूर आये उसके बाद जहां उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री राकेश सचान, मंडलायुक्त श्री राज शेखर जी, जिलाधिकारी कानपुर नगर श्री विशाख जी, पनकी दरबार के महंत कृष्ण दास, पूर्व विधायक श्री सतीश निगम, विधायक श्री महेश त्रिवेदी, कायस्थ समाज के श्री संजय निगम, श्री प्रदीप सिन्हा, श्री विवेक श्रीवास्तव , एम्. एल. सी. श्री अरुण पाठक, विधायिका श्रीमती नीलमा कटियार, विधायक श्री अमिताभ बाजपेई, विधायक श्री रघुनन्दन भदौरिया, श्री ज्ञानेश मिश्र, श्री जीतू ( भाभी जी घर पर है के डॉक्टर ) श्री अन्नू अवस्थी, सुधीर श्रीवास्तव ‘जानी’, गायक आशु त्रिपाठी, संगीत तिवारी, महबूब अंसारी, नीरज सैनी, अर्पित सैनी आदि सहित सैकड़ों लोगों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये |

ग़ज़ल भजन गायक प्रदीप श्रीवास्तव ने पूरे तीन घंटे तक श्रद्धा के भजन से माहौल को पवित्र बनाए रखा ! इनके साथ तबले पर श्री अखिलेश सोनी, सह गायक के रूप में श्री दिनेश सिंह और की. बोर्ड पर श्री अंकित ने सांगत की |

प्रदीप श्रीवास्तव

भजन व ग़ज़ल गायक

+91 9140886598

https://youtu.be/QZtn1WVPwz8


Comments

Popular posts from this blog

GHAZAL LYRIC- झील सी ऑंखें शोख अदाएं - शायर: जौहर कानपुरी

Ye Kahan Aa Gaye Hum_Lyric_Film Silsila_Singer Lata Ji & Amitabh ji

SUFI_ NAMAN KARU MAIN GURU CHARNAN KI_HAZRAT MANZUR ALAM SHAH