इम्पीरियल हाइट्स रेसिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी, कल्यानपुर, कानपुर द्वारा 77...

इम्पीरियल हाइट्स रेसिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी, जी.टी.रोड, कल्यानपुर, कानपुर के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के पूर्व प्रभात बेला कैंपस में सोसाइटी के सचिव श्री सत्य नरायण बाजपेई एवं श्री जायसवाल जी के पथ संचालन परिवार के सदस्यों के साथ प्रभात फेरी का बहुत ही अच्छा आयोजन हुआ | सभी परिवारों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया !

 

इसी क्रम में कैंपस में 15 अगस्त 2023 मंगलवार को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर धूम धाम से  आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और प्रबुद्ध जनों द्वारा ध्वजारोहण किया गया | ध्वजारोहण के बाद कैम्पस परिवार की महिलाओं द्वारा गाया हुआ राष्ट्रीय गान एवं प्यारे छोटे-छोटे बच्चों द्वारा किया गया कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय एवं प्रशंसनीय था वह माता-पिता भी बधाई के पात्र हैं जिनकी ऐसी संताने हैं सोसाइटी के कर्मचारियों ने आज प्रातः 7:00 बजे से ही अथक परिश्रम करके कार्यक्रम को व्यवस्थित किया श्री जायसवाल जी ने कार्यक्रम का नेतृत्व अपने हाथ में लेकर और उसमें चार चांद लगा दिए सभी कैंपस वासी एवं सोसाइटी के पदाधिकारी व सभी कर्मचारी बधाई के पात्र है !

सत्यनारायण बाजपेई

सचिव

https://youtu.be/-d1iQtNu4jo

UPLOAD ON 16.08.2023 IN PS CHANNEL


Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...