RBI OFFICER INVOLVED IN EXCHANGE OF RUPAY

रिज़र्व बैंक के कर्मचारियों पर मंत्री के पुराने नोट बदलने का आरोप 

बंगलौर  में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के चार कर्मचारी और एक मैनेजर पर कथित तौर पर कर्नाटक सरकार में शामिल एक मंत्री के पुराने नोट एक्सचेंज कराने में मदद करने का आरोप है।ये कर्मचारी सीबीआई के रडार पर हैं। इन कर्मचारियों में एक मैनेजर स्तर का अधिकारी भी शामिल है।
सीबीआई सूत्रों ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि इन कर्मचारियों पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है। इसमें एक सीनियर आरबीआई अधिकारी का भी नाम सामने आ रहा है। अगर आरोप सही साबित हुआ तो इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया में चलाई जा रही एक ऑनलाइन पीटीशन में पीएम मोदी से आग्रह किया गया है कि इसकी सीबीआई से जांच हो। इस पीटीशन में एक वरिष्ठ आरबीआई अधिकारी पर आरोप हैं कि उसने रिजर्व बैंक के जूनियर अधिकारियों की मदद से कर्नाटक के मंत्री का काला धन सफेद किया था।
गौरतलब है कि शनिवार को सीबीआई ने 1.99 करोड़ रुपये को 2,000 और 100 रुपये के नोटों में कथित तौर पर बदलने को लेकर बेंगलुरु में आरबीआई की नकदी विभाग के दोकर्मचारियोंको गिरफ्तार किया था।
इससे पहले सीबीआई ने एक अलग मामले में आरबीआई के एक अन्य कर्मचारी को गिरफ्तार किया था। उस मामले में छह लाख रुपये के नोट उसने बदले थे। उसने स्टेट बैंक ऑफ मैसूर के अधिकारियों पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए ऐसा किया था।
साभार: अमर उजाला 

Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...