ROOH-E-SHAYARI,
मय-ख़ाने में क्यूँ याद-ए-ख़ुदा होती है अक्सर
मस्जिद में तो ज़िक्र-ए-मय-ओ-मीना नहीं होता
~ रियाज़ ख़ैराबादी
..............
दिल का मातम किया नहीं जाता !
अब तो हमसे जिया नहीं जाता !!
मुझको बदनाम करती है दुनिया !
नाम उनका लिया नहीं जाता !!
......................
कलम में ज़ोर जितना है, जुदाई की बदौलत है
मिलने के बाद लिखने वाले लिखना छोड़ देते हैं!
...................
कुछ इख्तियार नहीं किसी का तबिअत पर,
यह जिस पर आती है बेइख्तियार आती है।
....................
बात मोहब्बत की थी, तभी तो लूटा दी जिंदगी तुझ पे ।
जिस्म से प्यार होता तो तुझ से भी हसीन चेहरे बिकते है,बाजार में !!
.......................
जिंदगी गुजर गई सबको खुश करने मे
जो खुश हुये वो अपने नही थे
........................
कोशिश करता हूँ कि अंधेरे खत्म हो लेकिन !
कहीं जुगनू नही मिलता कहीं चाँद अधूराहै !!
...................
शतरंज खेलते रहे वो हमसे कुछ इस कदर;
कभी उनका इश्क़ मात देता तो कभी उनके लफ्ज़!
.....................
सर्दियाँ भी कैसी सर्द होती हैं,
सर्द मौसम सी बेदर्द होती हैं||
ये कौन सो रहा है खुले आसमां के पहलू में,
झीनी चादर गरीब की कफ़न सी होती है||
~ ~ नरेश मलिक
........................
सारे ही काम ज़रूरी थे ज़िन्दगी में और होते भी गए !
एक रब तेरी इबादत ही थी, जो हर बार टलती गयी !!
.........................
जब लगें ज़ख़्म तो क़ातिल को दुआ दी जाए !
है यही रस्म तो ये रस्म उठा दी जाए !!
दिल का वो हाल हुआ है ग़म-ए-दौराँ के तले !
जैसे इक लाश चटानों में दबा दी जाए !!
इन्हीं गुल-रंग दरीचों से सहर झाँकेगी !
क्यूँ न खिलते हुए ज़ख़्मों को दुआ दी जाए !!
कम नहीं नश्शे में जाड़े की गुलाबी रातें !
और अगर तेरी जवानी भी मिला दी जाए !!
हम से पूछो कि ग़ज़ल क्या है ग़ज़ल का फ़न क्या !
चंद लफ़्ज़ों में कोई आग छुपा दी जाए !!
~ जा निसार अख़्तर
Comments
Post a Comment